धान की 2 नई किस्में लॉन्च करेंगे कृषि मंत्री, 30 फीसदी ज्यादा होगा उत्पादन

Agriculture News Today Live Updates 3rd May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 3 May, 2025 | 08:26 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    03 May 2025 07:16 PM (IST)

    धान की 2 नई किस्में लॉन्च करेंगे कृषि मंत्री, 30 फीसदी ज्यादा होगा उत्पादन

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नत किस्में किसानों तक पहुंचाना है. इसके लिए लैब टू लैंड पर फोकस है. उन्होंने कहा कि धान की 2 किस्मों का लोकार्पण करने वाला हूं, जिसमें 30% उत्पादन बढ़ेगा और 20 दिन पहले फसल आ जाएगी. उन्होंने कहा कि 4-4 वैज्ञानिकों की टीम देश के हर जिले में 15 दिन घूमेगी और खेतों में जाकर किसानों को नए प्रयोगों के बारे में बताएगी.

     

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    03 May 2025 06:07 PM (IST)

    बिना पंजाब सरकार के बैठक करने के लिए केंद्र को फिर चिट्ठी लिखेंगे किसान संगठन

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की साझा बैठक चंडीगढ़ के किसान भवन में आज 3 मई को हुई. किसान नेताओं ने तय किया कि कल दोनों मोर्चों की तरफ से केंद्र सरकार को दोबारा चिट्ठी लिखकर मांग की जाएगी कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की गैर-मौजूदगी में केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच बैठक करे. किसान नेताओं ने कहा कि उनका मानना है कि बातचीत के माध्यम से ही मुद्दों का समाधान होता है और वो बातचीत के लिए तैयार हैं. किसान नेताओं ने कहा कि 1 मई को केंद्र सरकार ने किसान मोर्चों को भेजी चिट्ठी में कहा कि संघीय ढांचे की रक्षा के लिए पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल करना जरूरी है लेकिन केंद्र सरकार ने सैंकड़ों बार राज्यों के अधिकारों पर अतिक्रमण कर के संघीय ढांचे को कमज़ोर करने का काम किया है, 2020 में लाये गए 3 कृषि कानून राज्य सरकारों के अधिकारों पर हमला था लेकिन उस समय केंद्र सरकार ने संघीय ढांचे के बारे में चिंता नहीं करी इसलिए पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को प्रस्तावित बैठक में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संघीय ढांचे की रक्षा की दुहाई देना ज़मीनी हकीकत से कोसों दूर है. किसान नेताओं ने कहा कि शम्भू एवम दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पुलिस द्वारा किसान नेताओं बलवंत सिंह बेहरामके समेत अन्य किसानों के साथ किये गए दुर्व्यवहार एवम मोर्चों पर करी गयी हिंसात्मक कारवाई के खिलाफ 6 मई को शम्भू पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया जाएगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    03 May 2025 05:53 PM (IST)

    पंजाब-हरियाणा पानी की लड़ाई गोविंद सागर की गाद सफाई पर पहुंची.. पढ़ें सीएम सैनी क्या बोले

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जल बंटवारे पर सर्वदलीय बैठक ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हम पंजाब सरकार से आग्रह करते हैं कि BBMB की तकनीकी समिति के 23 अप्रैल, 2025 के तथा BBMB बोर्ड के 30 अप्रैल, 2025 के हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी देने के फैसले को बिना शर्त लागू करें और हरियाणा के हिस्से पर लगाई गई अमानवीय, अनुचित, अवैध एवं असंवैधानिक रोक को तुरंत हटाएं। पंजाब सरकार द्वारा पुलिस बल का उपयोग करके भाखड़ा-नंगल डैम की चाबियों को अपने कब्जे में लेना भी एक अत्यंत गंभीर और असंवैधानिक कदम है, यह हरियाणा के लोगों को स्वीकार्य नहीं है.

    पंजाब की आप सरकार हरियाणा के हक का पानी रोककर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की स्वायत्तता के साथ-साथ हरियाणा की जनता के साथ अन्याय कर रही है। सभी दलों ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि इसे सुनिश्चित करने के लिए तथा SYL का शीघ्र निर्माण करवाने के लिए हम सब एकजुट होकर कोई भी कानूनी लड़ाई लड़ने और राज्य तथा केंद्र दोनों स्तरों पर हर संभव राजनीतिक प्रयास करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ काम करेंगे.

    गोविंद सागर जलाशय की गाद निकालने के लिए तत्परता से प्रयास शुरू किए जाएं. हरियाणा अपने हिस्से का पूरा खर्च प्राथमिकता के आधार पर देने को तैयार है। हम दोनों राज्यों के परिवारजनों से अपील करते हैं कि वे आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखें. साथ ही, इनमें खलल डालने की मंशा रखने वाले स्वार्थी तत्वों के भ्रामक प्रचार से बचें.

    पानी से संबंधित एक-एक आंकड़ा और एक-एक प्वाइंट हमारे पास है. हमें उतना ही पानी चाहिए, जितना पहले हमें दिया गया है। पंजाब के परिवारजन भी इस बात को समझते हैं, यह राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि लोगों को पानी देने का विषय है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    03 May 2025 05:36 PM (IST)

    हरियाणा का पानी रोकने पर पंजाब पर भड़के सीएम सैनी, डैम की चाबियां कब्जे में लेना असंवैधानिक बताया

    आज जल बंटवारे पर सर्वदलीय बैठक ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हम पंजाब सरकार से आग्रह करते हैं कि BBMB की तकनीकी समिति के 23 अप्रैल, 2025 के तथा BBMB बोर्ड के 30 अप्रैल, 2025 के हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी देने के फैसले को बिना शर्त लागू करें और हरियाणा के हिस्से पर लगाई गई अमानवीय, अनुचित, अवैध एवं असंवैधानिक रोक को तुरंत हटाएं। पंजाब सरकार द्वारा पुलिस बल का उपयोग करके भाखड़ा-नंगल डैम की चाबियों को अपने कब्जे में लेना भी एक अत्यंत गंभीर और असंवैधानिक कदम है, यह हरियाणा के लोगों को स्वीकार्य नहीं है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    03 May 2025 05:07 PM (IST)

    भयंकर तूफान का IMD अलर्ट जारी, इन राज्यों के लिए खास चेतावनी जारी

    पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार तक भयंकर बादल से ज़मीन पर बिजली गिरने की गतिविधि के साथ भयंकर तूफान आ रहा है और यह सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना है. आवश्यक सावधानियां, कार्रवाई सुझाई गई हैं. भारतीय मौसम विभाग

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    03 May 2025 04:58 PM (IST)

    पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 141 करोड़ मंजूर 

    उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में में पहली किश्त समेत अन्य मदों के लिए  141करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की राशि मंजूरी की गई है. यह धनराशि निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 04:15 PM (IST)

    MP Weather Update: आज 40 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट, तीन दिन तक रहेगा मौसम में बदलाव

    मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राज्य में दो सिस्टम—साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से आज करीब 40 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सतना, मैहर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर जैसे जिलों में ओले भी गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह बदलाव सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि अगले तीन दिन तक बना रह सकता है. भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मंदसौर और कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 03:42 PM (IST)

    महापंचायत के दौरान बिगड़ी राकेश टिकैत की तबीयत, डॉक्टर के पास ले जाया गया

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत कार्यक्रम स्थल से डॉक्टर के पास ले जाया गया. टिकैत की हालत को देखते हुए महापंचायत में हलचल मच गई, हालांकि डॉक्टरों की टीम ने मौके पर प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया है. किसान नेता की तबीयत को लेकर फिलहाल सभी की नजरें स्वास्थ्य अपडेट पर टिकी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 02:49 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने वाला सौरभ वर्मा गिरफ्तार

    मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने की घटना के बाद माहौल गर्मा गया था. शनिवार को एक सभा के दौरान हुई धक्का-मुक्की में टिकैत की पगड़ी नीचे गिर गई थी, जिससे किसान समुदाय में रोष फैल गया. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ वर्मा को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि सौरभ पहले भी कई विवादित गतिविधियों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. किसान संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 02:20 PM (IST)

    FPO के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, ONDC पर एक दिन में 2,095 ऑर्डर

    भारत के किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के लिए डिजिटल दुनिया में एक नई सफलता दर्ज हुई है. ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) प्लेटफॉर्म पर 29 अप्रैल को रिकॉर्ड 2,095 ऑर्डर आए, जिनकी कुल कीमत 4 लाख रुपये से अधिक रही. यह उपलब्धि उस समय आई है जब किसान लॉजिस्टिक्स और शिपिंग खर्च जैसी कई बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ONDC से अब तक 8,540 FPO जुड़ चुके हैं, और सरकार का प्रयास है कि किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ा जाए ताकि उन्हें बेहतर दाम और व्यापक बाजार मिल सके. हालांकि, शिपिंग चार्ज जैसी समस्याएं अब भी ऑनलाइन बिक्री के रास्ते में सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 01:45 PM (IST)

    मौसम की मार से घटा भारत का कॉफी उत्पादन, कीमतें बढ़ीं और निर्यात पर असर

    भारत में 2025-26 के कॉफी सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भारत की कुल कॉफी पैदावार सिर्फ 60 लाख बैग (60 किलो प्रति बैग) रहने का अनुमान है. इसका बड़ा कारण है मौसम का बदला मिजाज,जनवरी-फरवरी का सूखा, मार्च की तेज हवाएं और मई की जरूरत से ज्यादा बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इस गिरावट का असर बाजार पर भी साफ दिख रहा है. अरबिका और रोबस्टा कॉफी की कीमतों में भारी उछाल आया है, जबकि निर्यात घटने की आशंका है. अच्छी बात यह है कि देश में कॉफी की घरेलू मांग बढ़ रही है, जो उद्योग को कुछ राहत दे सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 01:02 PM (IST)

    कर्जमाफी को लेकर उबला किसानों का गुस्सा, अकोला-अमरावती में ट्रैक्टरों का सैलाब

    महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती में किसानों ने कर्जमाफी को लेकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. तपती धूप में हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे और "वादाखिलाफी नहीं चलेगी" के नारे लगाए. ठाकरे गुट की शिवसेना ने इस आंदोलन का साथ देते हुए पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में ट्रैक्टर मोर्चा निकाला. किसानों का कहना है कि चुनाव से पहले किए गए कर्जमाफी के वादे अब तक अधूरे हैं, और अब सरकार को जवाब देना होगा.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 12:22 PM (IST)

    मक्का पर मंडरा रहा है ट्रेड टेंशन का साया, तीन हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर

    दुनिया भर में मक्का की कीमतें इस समय तीन हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. रिसर्च एजेंसी BMI की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में मक्का की कीमतें दोबारा तेजी पकड़ सकती हैं. इसका कारण है वैश्विक सप्लाई में कमी और मौसम से जुड़ी चुनौतियां. हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और इथेनॉल नीति जैसे फैक्टर आने वाले समय में कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 11:45 AM (IST)

    कर्जमाफी पर अजित पवार पलटे: बोले- “क्या मैंने वादा किया था?

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसान कर्जमाफी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया. जब उनसे चुनाव पूर्व किए गए कर्जमाफी वादे पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पलटकर पूछा, “क्या मैंने कोई वादा किया था?” उनके इस बयान को महायुति की पूर्व घोषणाओं से यू-टर्न के तौर पर देखा जा रहा है. इससे किसानों के बीच नाराजगी और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 11:15 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में महापंचायत, किसानों में उबाल

    मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले और उनकी पगड़ी उतारने की घटना ने किसान समुदाय को झकझोर दिया है. भारतीय किसान एकता ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे किसानों के सम्मान पर हमला बताया है. इस घटना के विरोध में आज मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने महापंचायत बुलाई है, जिसमें प्रदेशभर से किसान दर्जनों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ पहुंचे हैं. किसानों का कहना है कि यह केवल राकेश टिकैत नहीं, बल्कि पूरे किसान वर्ग का अपमान है, और वे अब चुप नहीं बैठेंगे.

     

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 10:36 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में छाए काले बादल, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को मेट्रो लेने की दी सलाह

    दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश और आंधी से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सड़क जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से समय से पहले निकलने और ट्रैफिक अपडेट चेक करने की भी अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 09:54 AM (IST)

    मंदसौर में आज शुरू होगा एग्री-हॉर्टी एक्सपो-2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

    मंदसौर में आज से एग्री-हॉर्टी एक्सपो-2025 की शुरुआत हो रही है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. यह कार्यक्रम किसानों, उद्यमियों और निर्यातकों के लिए खास है, जहां नई कृषि तकनीकों, जैविक खेती और निर्यात से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. राज्य सरकार के कई विभाग इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं और मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. एक्सपो में 80 स्टॉल लगेंगे और विषय विशेषज्ञ किसानों को मार्गदर्शन देंगे.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 09:50 AM (IST)

    हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश और तूफान का अलर्ट

    अगले 2 घंटे के दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, हल्का तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है. प्रभावित क्षेत्रों में बललभगढ़ (एनसीआर), रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलस, सिकंदर राव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, एटा, सदाबाद, तुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) और भिवाड़ी, तिजारा, धौलपुर (राजस्थान) शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 09:30 AM (IST)

    तेज बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को भारी नुकसान

    झारखण्ड के सरगांव, कैम्बो, बंझिला, सोसई और कंजिया समेत कई गांवों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया. इस प्राकृतिक आपदा से जहां कई घरों को नुकसान पहुंचा, वहीं सब्जियों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान चिंता में हैं क्योंकि ओलावृष्टि से खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं और मौसम की मार ने मेहनत पर पानी फेर दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 08:45 AM (IST)

    ओडिशा सरकार ने किसानों के लिए की बड़ी पहल, चार निगमों के साथ किए अहम समझौते

    ओडिशा सरकार ने 2025-26 के लिए कृषि क्षेत्र को मज़बूती देने के उद्देश्य से चार प्रमुख निगमों के साथ अहम समझौते (MoUs) किए हैं. ये समझौते कृषि विभाग ने ओडिशा एग्रो-इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन (OAIC), APICOL, ओडिशा स्टेट सीड कॉर्पोरेशन (OSSC) और ओडिशा स्टेट काजू डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (OSCDCL) के साथ किए हैं. इस दौरान उप मुख्यमंत्री के वी सिंह देव भी उपस्थित रहे.

    इस सहयोग के तहत बीज उत्पादन, उन्नत किस्मों का प्रचार, समय पर बीज आपूर्ति, 45,000 टन उर्वरक, 7,000 ट्रैक्टर, सौर ऊर्जा चालित सिंचाई प्रोजेक्ट्स और Rs 1,000 करोड़ तक के टर्नओवर का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावा 6,500 कृषि उद्यम बनाए जाएंगे, जिनके लिए Rs 250 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 08:15 AM (IST)

    केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पहले ही दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पहले ही दिन 30,000 से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मुख्य सेवक भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को सालभर चलाने के लिए तैयार है और 2000 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कार्य भी चल रहा है. साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गई है.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 07:45 AM (IST)

    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय खेल महोत्सव का उद्घाटन

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज अयोध्या स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित 22वें अखिल भारतीय अन्तः कृषि विश्वविद्यालय खेल सम्मेलन 2024-25 का भव्य उद्घाटन किया. इस आयोजन में देशभर के 24 राज्यों के 56 कृषि विश्वविद्यालयों से करीब 2000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    03 May 2025 07:24 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

    आज 03 मई को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

    04 मई को मौसम थोड़ा शांत हो सकता है. हालांकि, कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इस दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 3 May, 2025 | 07:20 AM