किसानों को आधुनिक तकनीक और नई बीज किस्मों के बारे में शिक्षित करेंगे वैज्ञानिक

Agriculture News Today Live Updates 8th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 8 May, 2025 | 10:53 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 07:45 PM (IST)

    किसानों को आधुनिक तकनीक और नई बीज किस्मों के बारे में शिक्षित करेंगे वैज्ञानिक

    आगामी खरीफ बुवाई सीजन के साथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 29 मई से शुरू होने वाले अखिल भारतीय 15 दिवसीय अभियान की घोषणा की, जिसमें 1-1.5 करोड़ किसानों को आधुनिक तकनीक और नई बीज किस्मों के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जाएगा. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि केंद्र नकली बीजों की बिक्री को रोकने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए बीज अधिनियम, 1966 में संशोधन करने पर विचार करेगा. खरीफ अभियान के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए, चौहान ने सभी प्रमुख फसलों की उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में सुधार पर जोर दिया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 06:50 PM (IST)

    पाकिस्तान ने मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी से गोलीबारी की, 16 लोगों की मौत

    दिल्ली: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने LoC के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारतीय सशस्त्र बल गैर-वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि इसका पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मान किया जाए."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 05:57 PM (IST)

    ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत

    बूंदी (राजस्थान): बूंदी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत और अन्य लोगों के घायल होने पर बूंदी के जिला कलेक्टर अक्षय गोधरा ने कहा, "अभी तक मिली सूचना के आधार पर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से एक पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत और कुछ अन्य लोगों के घायल होने की खबर आई है... हम त्वरित कार्रवाई करेंगे..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 05:09 PM (IST)

    दो दिन की रबी सीजन कॉन्फ्रेंस करेगा कृषि मंत्रालय

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि ये खरीफ 2025 कॉन्फ्रेंस कोई औपचारिकता नहीं है. आगे रबी कॉन्फ्रेंस दो दिन के लिए होगी. हमारा काम है उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत घटाना, उत्पाद के ठीक दाम देना, आपदा में सहायता करना, फलों और फूलों की खेती को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि ये धरती केवल हमारे लिए नहीं है, ये धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वस्थ रखना है. अत्यधिक उर्वरकों के इस्तेमाल से धरती का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. हमें लैब से लैंड तक टेक्नोलॉजी और रिसर्च को पहुँचाना ही होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 04:50 PM (IST)

    नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में औद्योगिक शहर बसाने के लिए बीडा का गठन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है. नोएडा के बाद एक और औद्योगिक शहर बसाने के लिए योगी सरकार ने बुंदेलखंड को चुना है और इसी के तहत बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) के तहत अब तक कुल 17,840 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. जो भूमि अब तक अर्जित की गई है उसमें 12,700 एकड़ निजी भूमि है, जबकि 5,140 एकड़ भूमि शासकीय है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 04:12 PM (IST)

    एसआईटी ने नोएडा के खैरपुर में किसानों की लीजबैक मामले जांचे

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत किसानों के लीजबैक के 42 प्रकरणों की एसआईटी ने बुधवार को जांच की. एसआईटी के अध्यक्ष डॉ अरुणवीर सिंह ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह के साथ खैरपुर गुर्जर का निरीक्षण किया. इससे जुड़े किसानों से मिले और उनके अभिलेख, साक्ष्य प्राप्त किए. जो किसान दस्तावेज नहीं दे सके हैं वे अगले बुधवार (14 मई 2025) को सुबह करीब 10 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एसआईटी के समक्ष अपना दस्तावेज, साक्ष्य और बयान दे सकते हैं. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में आबादी की लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर शासन ने यीडा के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 03:39 PM (IST)

    पंजाब के गुरदास में आज रात भर ब्लैक आउट रहेगा

    पंजाब | गुरदासपुर जिला प्रशासन ने 8 मई रात 9 बजे से 9 मई सुबह 5 बजे तक जिले में पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश दिया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 03:12 PM (IST)

    कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए 29 मई से किसान जागरूकता अभियान शुरू होगा

    आगामी खरीफ बुआई सीजन के मद्देनजर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 29 मई से पूरे देश में 15 दिवसीय अभियान की घोषणा की, जिसका उद्देश्य 1-1.5 करोड़ किसानों को आधुनिक तकनीक और नई बीज किस्मों के बारे में जागरूक करना है. 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' नाम का यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलेगा और इसका लक्ष्य देश के 700 जिलों के 1-1.5 करोड़ किसानों तक पहुंचना है. केंद्र राज्यों के साथ मिलकर कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों सहित 2,000 टीमें बनाएगा. प्रत्येक टीम की जिला स्तर पर प्रतिदिन तीन बैठकें होंगी. इसका उद्देश्य प्रतिदिन 10-12 लाख किसानों तक पहुंचना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 02:56 PM (IST)

    खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने पर जोर - कृषि सचिव

    राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन खरीफ अभियान 2025 के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा तिलहन उत्पादन बढ़ाने, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के क्रियान्वयन तथा खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन और किसानों के समग्र कल्याण पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कृषि क्षेत्र में सतत विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 02:46 PM (IST)

    सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक

    प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय तैयारियों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय की समीक्षा के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की: PMO

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 01:58 PM (IST)

    किसानों की समृद्धि और देश सशक्त बनाने के लिए जान लगा दो, कृषि अधिकारियों से बोले शिवराज सिंह

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीजन 2025 विकसित संकल्प अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि  हमारी कृषि और किसानों में अनंत संभावनाएं हैं. किसान समृद्ध हो, उत्पादन बढ़े और देश सशक्त बनें, इसके लिए पूरी जान लगा दो. किसानों को Educate करने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए साल में दो बार कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक जिलावार खेतों की यात्राएं करें और किसानों से संवाद स्थापित करें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 12:54 PM (IST)

    सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी ने सरकार को दिया पूरा समर्थन

    सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते...सबने सपोर्ट किया है... "

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 12:22 PM (IST)

    राजद नेता मनोज कुमार झा ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

    राजद नेता मनोज कुमार झा ने OperationSindoor पर कहा कि हमारी तरफ से उस जगह को टारगेट किया गया जहां आतंकवाद की पैकेजिंग होती थी. एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में और एक जिम्मेदार सेना का ये नजरिया है और आप देखिए दूसरी तरफ क्या हो रहा है? आप LoC पर हमारे मासूमों को निशाना बना रहे हैं...पूरी दुनिया ये देख रही है, ये फर्क है हमारी सेना और पाकिस्तान की सेना में.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 11:35 AM (IST)

    चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के दो गेट खोले गए

    जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    08 May 2025 11:01 AM (IST)

    रामबन के त्रिशूल मोड़ पर भूस्खलन के राजमार्ग बंद हुआ

    जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले के त्रिशूल मोड़ पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ। बहाली का काम जारी है।

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 10:24 AM (IST)

    उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत

    उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं. प्रशासन और राहत दल हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 09:40 AM (IST)

    मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- पाकिस्तान को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे

    दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूं, पाकिस्तान कितने कायर हैं इससे ये दर्शाता है...जब मैंने गुरुद्वारा के प्रधान से बात की, तो उन्होंने कहा कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.. मैं पाकिस्तान के बदमाशों को बताना चाहता हूं कि मेरी भारत की सरकार इसका भी हिसाब लेगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 08:25 AM (IST)

    10 मई तक पूरे उत्तर और उत्तर पश्चिम में 21 एयरपोर्ट बंद रहेंगे

    पंजाब: एडीसीपी-2 सिरिवेनेला ने कहा, "10 मई तक पूरे उत्तर और उत्तर पश्चिम में 21 एयरपोर्ट बंद रहेंगे. सभी उड़ानें बंद होंगी. पूरा एयरपोर्ट सील कर दिया है केवल सुरक्षाबल और टीम को ही प्रवेश मिलेगा. जब तक स्थिति ठीक नहीं होती तब तक हम केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 07:57 AM (IST)

    OperationSindoor पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का आया बयान

    OperationSindoor पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "हम आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार और हमारे रक्षा बलों द्वारा उठाए जा रहे कदमों का पूरा समर्थन करते हैं. ऐसे कदमों के साथ-साथ, पहलगाम नरसंहार के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर संचालित नहीं हो रहे हैं, सरकार को कूटनीतिक हस्तक्षेप भी करना चाहिए. भारत के नागरिक होने के नाते, आइए हम सब देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एकजुट हों."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 07:40 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का OperationSindoor पर बड़ा बयान

    OperationSindoor पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हमारी कार्रवाई सटीक निशाना साधकर की गई है. हमने सिर्फ आतंकी ढांचे पर हमला किया है, नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया है...आतंकी मसूद अजहर को परिवार के सदस्यों की मौत का दर्द समझ में आएगा. पाकिस्तान कायर देश है. वह पीछे से हमला करता है...यह तो बस शुरुआत है. हमें आतंकवाद की जड़ों को खत्म करना है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 07:07 AM (IST)

    operations sindoor के बाद आई पाकिस्तान में तबाही की नई तस्वीर

    मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके शहर पर भारतीय मिसाइल स्ट्राइक से पहले और बाद में हुए नुकसान को दिखाया गया है. (सोर्स: रॉयटर्स)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 May 2025 06:55 AM (IST)

    बीकेयू ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सरकार को समर्थन दिया, विरोध प्रदर्शन स्थगित किया

    भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर केंद्र सरकार को अपना समर्थन दिया और अपने सभी आंदोलन, धरने और विरोध प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की. फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में, बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में मौजूदा माहौल को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले, बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. उन्होंने बताया कि मार्च की तारीख आने वाले दिनों में तय की जाएगी.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 8 May, 2025 | 06:53 AM