पंजाब के रूपनगर जिले में किसानों ने किया रोड जाम, इस वजह से हैं नाराज

Agriculture News Live Updates Today 6th September Saturday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तटीय ओडिशा के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह चक्रवात ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा. इसके असर से कल राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी आज 6 और कल 7 सितंबर को दो पालियों में कराई जायेगी. इसके लिये लखनऊ सहित 48 जनपदों में एक हजार 479 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

नोएडा | Updated On: 6 Sep, 2025 | 10:58 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में काम करें- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर मदद की पेशकश की थी. हम हर संभव सहायता दे रहे हैं. इस काम को गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी खुद देख रहे हैं. मैं सभी दलों से अपील करता हूं कि राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में काम करें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 07:19 PM (IST)

    अब फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग और वैल्यू एडीशन जरूरी- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके साथ ही, उर्वरक बनाने वाले कच्चे माल जैसे अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. इससे इनकी कीमतें कम होंगी और किसानों को लाभ मिलेगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग और वैल्यू एडीशन जरूरी हो गया है. सरकार ने प्रोसेस्ड और संरक्षित फल, सब्जियों, मेवों पर जीएसटी घटाया है, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 07:02 PM (IST)

    तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है, महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है

    विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि सभी सीटों को लेकर बातचीत चल रही है और ये बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है और महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 06:50 PM (IST)

    पंजाब के रूपनगर जिले में किसानों ने किया सड़क जाम, इस वजह से हैं नाराज

    पंजाब के रूपनगर जिले के चमकौर साहिब उप-मंडल के दौदपुर क्षेत्र में किसानों ने शुक्रवार दोपहर रूपनगर-चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया. हालात को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक को मोरिंडा के रास्ते डायवर्ट किया, लेकिन इसके बावजूद हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. इस बीच, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का काफिला भी जाम में फंस गया, हालांकि पुलिस ने उन्हें रास्ता दिलवाया. किसानों का आरोप है कि सतलुज नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है, जिससे उनकी खेती और घरों को खतरा पैदा हो गया है. उनका कहना है कि नवांशहर की ओर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर नदी का बहाव संकरा कर दिया, जिससे नदी ने दिशा बदल ली.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का कहर, 21,929 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

    पंजाब बाढ़ का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है. राहत की बात यह है कि पिछले 36 घंटों में पंजाब में बाढ़ के कारण किसी की मौत नहीं हुई, क्योंकि अब राज्य और पहाड़ी इलाकों में बारिश कम हो गई है. हालांकि, 1 अगस्त से 4 सितंबर के बीच 14 जिलों में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक  21,929 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है और 196 राहत शिविर लगाए गए हैं, जिनमें 7,100 से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग फाजिल्का (2,548) में हैं, इसके बाद होशियारपुर (1,041), फिरोजपुर (776) और पठानकोट (693) का नंबर आता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    महाराष्ट्र में बारिश से लाखों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद, किसान परेशान

    बारिश से केवल पंजाब और हरियाणा के किसान ही परेशान नहीं हैं, बल्कि महाराष्ट्र में खरीफ फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है.खासकर 15 से 20 अगस्त के बीच हुई बारिश ने 29 जिलों में भारी बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 14.44 लाख हेक्टेयर में खड़ी खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जबकि, 12 जिलों में फसल नुकसान 10,000 हेक्टेयर से ज्यादा रहा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 06:05 PM (IST)

    प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज, कही ये बात

    जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार किसी की भी उम्मीदवारी घोषित करे लेकिन जनता ने उन्हें और उनके दल को खारिज कर दिया है... नवंबर के बाद बिहार में नई व्यवस्था बन रही है. नीतीश कुमार किसी को भी उम्मीदवार बनाए लेकिन सभी को हारना है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 05:49 PM (IST)

    सभी को स्वदेशी खरीदने और अपनाने का संकल्प लेना चाहिए- कृषि मंत्री

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज भारी मन से गणपति जी की विदाई की है...उनके आशीर्वाद से भारत लगातार आगे बढ़ता रहे. सभी को स्वदेशी खरीदने और अपनाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि देश के लोगों को रोजगार मिले, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो और देश और ताकत के साथ आगे बढ़े..." उन्होंने आगे कहा, "मैं प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे सभी राज्यों के लिए प्रार्थना करता हूं. मुझे लगता है कि गणपति भगवान की कृपा बरसेगी और अब अतिवृष्टि नहीं होगी. बाढ़ से जनता को मुक्ति मिलेगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में खाद की भारी कमी, खाली घर हाथ लौट रहे किसान

    मध्य प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. एक बोरी यूरियो के लिए किसानों को लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इसके बावजूद किसान शाम को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ रहा है. हालांकि, प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना खाद कि किल्लत को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    पौंसारी गांव और आसपास के इलाकों में आपदा से लोग बुरी तरह प्रभावित- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पौंसारी गांव और आसपास के इलाकों में आपदा से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई लोगों ने पुनर्वास (विस्थापन) की मांग रखी है, जिसके लिए सरकार पहले से योजना बना चुकी है. जहां जरूरत होगी, वहां पुनर्वास का काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल सरकार का फोकस टूटे पुलों की मरम्मत, सड़कों को ठीक करने, बिजली-पानी की व्यवस्था बहाल करने पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग हर जिले में आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है और इसका पूरा आकलन कर जल्द राहत कार्य शुरू होंगे. धामी ने भरोसा दिया कि जैसे ही बारिश कम होगी, सरकार युद्धस्तर पर राहत और पुनर्निर्माण का काम शुरू करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    दिल्ली सरकार पंजाब सीएम राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर है और वहां के लोगों के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान सभी प्रभावितों को इस मुसीबत से जल्द राहत दें. रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार पंजाब सीएम राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी, ताकि वहां के लोगों को मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में दिल्ली, पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    पीएम मोदी भारत के हितों पर कोई समझौता नहीं करेंगे- जगदंबिका पाल

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के हितों पर एक स्पष्ट नीति है. उन्होंने स्वयं कहा था कि हम भारत के हितों पर कोई समझौता नहीं करेंगे. जब डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, उस समय भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम अपने किसानों और पशु पालकों के हितों के लिए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    वह दोस्ती इसलिए है क्योंकि भाजपा की सरकार है और मोदी प्रधानमंत्री हैं

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा, "... वह दोस्ती इसलिए है क्योंकि भाजपा की सरकार है और मोदी प्रधानमंत्री हैं... अमेरिका स्वास्थ्य, शिक्षा और तकनीक में दुनिया में सबसे ऊपर दिखाई देता है. हम ऐसे देश से कभी संबंध खराब नहीं कर सकते हैं... जो पड़ोसी देश हमारी जमीन पर नजर रखता हो और जो पाकिस्तान की मदद करता हो उससे सावधान रहना चाहिए... हम अमेरिका को नहीं छोड़ सकते हैं क्योंकि उनसे हमारा व्यापार बड़े पैमाने पर है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के रायसेन में कई गायों की भूख से मौत, गांव वाले बदबू से परेशान

    मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अमरावत गांव की गोशाला में भूख से कई गायों की मौत हो गई है. पिछले 8 दिनों में कई गायों ने भूख के कारण दम तोड़ दिया, लेकिन अब तक मृत गायों को हटाया नहीं गया, जिससे गांव में तेज बदबू फैल रही है और ग्रामीण बेहद परेशान हैं.
    ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया और आदेश देने पर गोशाला संचालक ने मृत गायों को हटवाया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 करोड़ 60 लाख रुपए की बाढ़ राहत राशि जारी की

    मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहतभरी खबर है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को 20 करोड़ 60 लाख रुपए की बाढ़ राहत राशि जारी की. इससे प्रदेश 11 जिलों के 17500 किसानों का राहत मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री किसानों से कहा कि किसानों की खुशहाली और मुस्कान ही हमारी सरकार की असली ताकत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौसम की मार झेल रहे किसानों को हम अकेला नहीं छोड़ेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    सिवनी में आवारा कुत्तों का हमला, 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

    मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के समनापुर गांव में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. खेत से लौट रही 13 साल की अवनी पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. सहेली भागकर बच निकली, लेकिन अवनी को कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि आवारा कुत्तों के आतंक पर रोक लग सके.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    मदनपुर खादर की हजारों बीघे फसल डूबी, किसान परेशान

    दिल्ली में यमुना का जलस्तर भले ही मामूली रूप से घटा हो, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. मदनपुर खादर इलाके में 3 से 4 किलोमीटर तक फैला खेती का इलाका पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. हजारों बीघे में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अगले कुछ दिनों में जलस्तर कम हुआ तो खेतों से पानी निकल सकेगा, लेकिन अभी हालात बेहद चिंताजनक हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    जयपुर में बारिश बनी काल: जर्जर मकान गिरा, पिता-बेटी की मौत

    जयपुर के चारदीवारी इलाके में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के चलते एक जर्जर मकान का हिस्सा ढह गया. इस हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रभात (35) और उनकी 5 साल की बेटी पीहू की मौत हो गई. वहीं, पांच लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक मकान बहुत पुराना था और करीब 18-19 लोग उसमें रह रहे थे. लगातार बारिश से आई सीलन की वजह से इसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं. हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान छह घंटे तक चला और सात लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 02:46 PM (IST)

    बारिश से प्याज की फसल बर्बाद, किसानों को नुकसान

    लगातार हो रही बारिश से केवल पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में ही फसलों को नुकसान नहीं पहुंच रहा है, बल्कि कर्नाटक में किसान परेशान हैं. खास कर पिछले दो महीनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्याज किसानों की कमर तोड़ दी है. ज़्यादातर फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन अचानक तेज बारिश ने किसानों को बड़ी मुसीबत में डाल दिया. बारिश अभी भी जारी है, जिससे खेतों में पानी भर गया है और फसलों में फंगल इंफेक्शन और कोलेरोगा जैसी बीमारियां फैल रही हैं. वहीं, किसानों का कहना है कि अगर समय रहते उपचार नहीं किया गया, तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में जूट को बढ़ावा, इन जिलों में किसान करेंगे खेती

    जूट और मेस्ता जैसी फाइबर फसलें न सिर्फ प्रदूषण को कम करने में मदद करती हैं, बल्कि मिट्टी की सेहत को भी बेहतर बनाती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (JCI) और कृषि अनुसंधान केंद्र (ARS) मिलकर आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय जिलों — श्रीकाकुलम, विजयनगरम और पर्वतिपुरम मन्यम में इन फसलों की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. इनका लक्ष्य है कि जूट और मेस्ता की खेती किसानों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद बने और साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहे. चालू खरीफ सीजन में JCI और ARS किसानों को इन फसलों के फायदे समझा रहे हैं और जूट की 'तोसा' किस्म को उगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसकी पूरे भारत में काफी मांग है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Sep 2025 02:21 PM (IST)

    सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी समय पर खाद

    तेलंगाना के किसानों के लिए राहतभरी खबर है. उब उन्हें एक बोरी खाद के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कृषि मंत्री थुम्मला नागेश्वर राव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्यभर के रैतु वेदिकाओं में तुरंत अतिरिक्त यूरिया बिक्री केंद्र खोले जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराने के लिए विशेष उपाय किए हैं. कुछ जगहों पर पहले से शुरू की गई नई वितरण व्यवस्था के अच्छे नतीजे मिले हैं, इसलिए अब पूरे राज्य में इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे जरूरत से ज्यादा यूरिया न खरीदें और स्टॉक जमा न करें. जिन मंडलों में केवल एक या दो पैक्स (PACS) हैं, वहां किसानों को रैतु वेदिकाओं के जरिए सेवा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में यूरिया की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र से अगले 20 दिनों में 2 लाख टन यूरिया की मांग की है. केंद्र ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और जरूरत के मुताबिक यूरिया पूर्वी तट के बंदरगाहों पर आने वाले चार जहाजों के जरिए तेलंगाना को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    हिमाचल में 1004 सड़कें और 1992 ट्रांसफार्मर बंद, राहत और बचाव जारी

    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर बने हुए हैं. राज्य में अब तक 1,004 सड़कें बंद हैं और 1,992 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. कई गांवों में मकान जमींदोज हो गए और पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. कुल्लू, चंबा और शिमला जैसे जिलों में भूस्खलन और बाढ़ से लोग फंसे हुए हैं. वायुसेना के हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं और फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में 12 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे राहत और बचाव कार्य और चुनौतीपूर्ण हो गया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर GST में होगी कटौती-शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर GST घटा दी गई है. इसका सीधा फायदा किसानों को होगा, क्योंकि ये उत्पाद अब सस्ते मिलेंगे. इस कदम से रासायनिक उर्वरकों की बजाय जैव उर्वरकों का इस्तेमाल बढ़ेगा और किसानों में प्राकृतिक खेती की तरफ रुझान मजबूत होगा. इससे कृषि की लागत कम होगी और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    डेयरी उत्पादों पर GST हटने से आम आदमी और किसानों को बड़ी राहत

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब डेयरी क्षेत्र में दूध और पनीर पर कोई GST नहीं लगेगा. इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा, क्योंकि दूध और पनीर जैसी जरूरी चीजें अब सस्ती हो जाएंगी. साथ ही, इससे किसानों, पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों को भी फायदा होगा, क्योंकि उन्हें अधिक आमदनी और बेहतर मुनाफा मिलेगा. इस फैसले से भारत के डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 01:15 PM (IST)

    जीएसटी सुधार से किसानों और आम आदमी को बड़ी राहत-शिवराज सिंह चौहान

    भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में किए गए सुधार देशवासियों के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं. इन सुधारों से खासकर किसानों को फायदा मिलेगा क्योंकि खेती की लागत कम होगी और उत्पादन बढ़ेगा. इसके अलावा, हस्तशिल्प, चमड़े की वस्तुएं, दूध और डेयरी उत्पादों में महिला स्वयं सहायता समूह भी बड़ा योगदान दे रहे हैं. कई बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और उनका जीवन बेहतर बन रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    पीएम मोदी ने ट्रंप के 'मैं हमेशा दोस्त रहूंगा' वाले बयान की तहे दिल से सराहना की

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त रहेंगे और भारत-अमेरिका के रिश्ते खास हैं. इस बयान का प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया. उन्होंने ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की तहे दिल से सराहना की और बताया कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है. ट्रंप ने रूस से भारत के तेल खरीदने पर निराशा जताई थी, लेकिन मोदी ने रिश्तों की मजबूती और आपसी सहयोग पर जोर दिया.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    ट्रंप का बयान: 'मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, भारत-अमेरिका के रिश्ते खास हैं'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खास रिश्ता है और चिंता की कोई बात नहीं है. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा उनके दोस्त रहेंगे. हालांकि, उन्होंने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर निराशा भी जताई और बताया कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. उनका कहना है कि कभी-कभी देशों के बीच ऐसे पल आते हैं, लेकिन रिश्ते मजबूत हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    हरियाणा में किसानों का विरोध जारी, नए सेक्टर बसाने के खिलाफ प्रदर्शन

    हरियाणा में किसानों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नए सेक्टर बसाने की योजना पर किसान नाराज हैं. उनका कहना है कि 2008 में अधिग्रहीत की गई जमीनों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में वे नई जमीन देने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं. मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है और कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित नागर ने किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. प्रशासन ने इलाके में स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे 200 मीटर दलदल में तब्दील, बहाली में हो सकती है लंबी देरी

    जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (एनएच-44) का करीब 200 मीटर हिस्सा भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दलदल में बदल गया है. जेसीबी और अन्य मशीनें यहां काम करने के दौरान धंस रही हैं और खुदाई में कीचड़ और पानी का रिसाव लगातार हो रहा है. इस वजह से तीन दिन से फंसे वाहनों की राहत नहीं हो सकी है और घाटी में रसद सप्लाई भी प्रभावित है. एनएचएआई ने भूवैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की मदद लेकर हाईवे को दोबारा फोर-लेन बनाने का प्रयास शुरू किया है, लेकिन पानी और मिट्टी के लगातार रिसाव के कारण बहाली में लंबा वक्त लग सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    इंदौर एमवाय अस्पताल चूहाकांड: पेस्ट कंट्रोल कंपनी से ठेका छीनने की तैयारी

    इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो नवजात बच्चियों के चूहों द्वारा कुतरे जाने के मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर सख्त रुख अपना रहा है. कंपनी को नोटिस जारी कर ठेका छीनने की तैयारी की जा रही है. पिछले दो साल से काम कर रही यह कंपनी केवल अस्पताल की कुछ इमारतों में ही पेस्ट कंट्रोल करती थी, जबकि परिसर में हजारों चूहों के बिल बने हुए थे. कंपनी ने स्टाफ भी कम रखा था, जिससे सफाई और व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं. अब 11 करोड़ रुपये के बजट पर भी संकट गहरा गया है. उच्च स्तरीय जांच समिति मामले की पड़ताल कर रही है और राजनीतिक हस्तक्षेप भी सामने आया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान करेंगे पंजाब बाढ़ की रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंपने की तैयारी, किसानों के साथ केंद्र सरकार खड़ी

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्होंने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य में हुई फसल हानि और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि संकट बड़ा है, लेकिन सरकार पूरी तत्परता के साथ प्रभावित किसानों और प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    लखीमपुर खीरी में शारदा नदी में नाव पलटी, पिता-पुत्री सहित कई लोग बाढ़ में बह गए

    लखीमपुर खीरी जिले के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. 20 लोगों से भरी नाव अधूरे पुल के पिलर से टकरा गई और शारदा नदी में पलट गई. नाव में सवार पिता-पुत्री नदी के तेज बहाव में बह गए. बाकी ग्रामीणों को आसपास खड़े लोगों और ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लापता पिता-पुत्री की तलाश कर रही हैं. घटना स्थल पर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया. नदी उफान पर है, इसलिए बचाव दल को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    जम्मू-पठानकोट रेल सेवा फिर पटरी पर, वंदे भारत और अन्य ट्रेनें 5 सितंबर से बहाल

    जम्मू-पठानकोट रेल सेक्शन पर 26 अगस्त से बंद ट्रेनों का संचालन अब फिर शुरू हो गया है. मौसम में सुधार और ट्रैक मरम्मत के बाद वंदे भारत, अर्चना एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और सर्वोदय जैसी कई ट्रेनों का संचालन 5 सितंबर से चरणबद्ध रूप से बहाल किया जा रहा है. हालांकि ट्रैक पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है, इसलिए त्योहारी सीजन में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य लगातार जारी है और जल्द ही सभी ट्रेनों का नियमित संचालन फिर से शुरू हो जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    एचआरटीसी कर्मचारियों के बकाया एरियर नहीं देने पर हाईकोर्ट ने गाड़ी जब्त की

    हिमाचल हाईकोर्ट ने एचआरटीसी के कर्मचारियों को बकाया एरियर न देने पर सख्त रुख अपनाया. कोर्ट ने एचआरटीसी की गाड़ी एचपी-07-बी-0222 (इटियोस) को तुरंत जब्त करने का आदेश दिया और निगम को तीन सप्ताह के भीतर सभी बकाया एरियर का भुगतान करने को कहा. न्यायाधीश सत्येन वैद्य ने स्पष्ट किया कि वित्तीय कठिनाइयों का हवाला देकर भुगतान में और विलंब नहीं किया जा सकता. अगर तीन सप्ताह के भीतर भुगतान नहीं हुआ, तो निगम के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    यूपी में 48 जिलों में शुरू हुई PET 2025, दो दिन में 25 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

    उत्तर प्रदेश में समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा PET 2025 शनिवार और रविवार को प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की जा रही है. दो दिन में कुल 25,31,996 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पालियों में होगी. अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे और बस विभाग ने अतिरिक्त बस-ट्रेनें चलाई हैं. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 2,958 स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 1,64,615 अन्य कार्मिक तैनात हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत और सीसीटीवी निगरानी के साथ सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    यूपी पंचायत चुनाव में होगी कटौती, 40 जिला पंचायत सदस्य कम

    उत्तर प्रदेश में इस बार पंचायत चुनावों के लिए वार्डों और पदों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नई नगर निकायों और सीमा विस्तार के कारण जिला पंचायत के करीब 40 पद कम होंगे. क्षेत्र पंचायत (BDC) के लगभग 1,500 वार्ड घटेंगे, वहीं ग्राम पंचायतों में 4,608 वार्डों की कटौती होगी. फिलहाल जिला पंचायत में 3,050 सदस्य हैं, जो कटौती के बाद 3,011 रह जाएंगे. बीडीसी वार्डों की संख्या 75,845 से घटकर 74,345 होगी और ग्राम पंचायतों के 732,643 वार्ड 728,035 रह जाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन पूरा हो चुका है और रिपोर्ट जल्द शासन को भेजी जाएगी. अगले साल मई और जुलाई में सभी पंचायत प्रमुखों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    लुधियाना के ससराली गांव में धुस्सी बांध टूटा, सतलुज दरिया का पानी घुसा

    लुधियाना के ससराली गांव में धुस्सी बांध टूटने से सतलुज दरिया का पानी इलाके में घुसने लगा है. जिला प्रशासन ने 15 गांवों में रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. बच्चों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की गई है. बांध को पक्का करने के लिए प्रशासन और सेना लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही, 700 मीटर की दूरी पर एक नया अस्थायी बांध बनाने की कोशिश भी जारी है. हालात पर नजर बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों और राहत दलों को सक्रिय रखा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग चौथे दिन भी बंद, भूस्खलन और बारिश से यात्रा प्रभावित

    जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और सिंथन रोड कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के कारण चौथे दिन भी वाहनों के लिए बंद हैं. मुगल रोड पर यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन राजोरी-जम्मू हाईवे भी भूस्खलन के चलते करीब दो घंटे के लिए बंद रहा. सुरक्षा कारणों से माता वैष्णो देवी की यात्रा 11वें दिन भी स्थगित रही, और श्रद्धालु केवल दर्शनी ड्योढ़ी पर माथा टेककर लौटे. मौसम विभाग ने अगले दिनों हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, जिससे यात्रा बहाल होने में और समय लग सकता है. घाटी में बाढ़ जैसी स्थिति के बाद छात्रों की सुरक्षा के लिए कश्मीर भर में शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को तीसरे दिन भी बंद रहे

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    वायुसेना ने 524 मणिमहेश तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला, तीन शव भी ढोए

    भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को मणिमहेश मार्ग पर फंसे 524 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. अधिकारियों के अनुसार, चिनूक हेलीकॉप्टरों की 12 उड़ानों के जरिए यात्रियों को भरमौर से चंबा हवाई मार्ग से पहुंचाया गया. इसी दौरान तीन पार्थिव शरीर भी भरमौर से लाए गए. पिछले महीने भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चंबा जिले के कई हिस्सों, खासकर भरमौर में सड़क संपर्क टूट गया था और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री फंसे थे. गुरुवार से अब तक कुल 1,166 तीर्थयात्रियों को हवाई मार्ग से निकाला जा चुका है. मणिमहेश झील कैलाश पर्वत की तलहटी में 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. हिमाचल प्रदेश में अगस्त से जारी भारी बारिश और भूस्खलन के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी और कुल्लू के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित परिवारों से बातचीत की

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में 6 से 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

    अरुणाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 6 से 9 सितंबर तक लगातार मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार से पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, लोअर सुबनसिरी, पापुम पारे और लोहित व नामसाई के कुछ हिस्सों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों को 'येलो वॉच' में रखा है और लोगों से मौसम की जानकारी अपडेट रखने की सलाह दी है. 7 और 8 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि 9 सितंबर तक बारिश की तीव्रता थोड़ी कम होने की उम्मीद है. निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    तेलगाड के पास भूस्खलन से बनीं दो झीलें, सेना के ड्रोन से हुआ खुलासा

    उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में तेलगाड के मुहाने के पास भूस्खलन से बनीं दो झीलों का खुलासा सेना के हाई-टेक ड्रोन सर्विलांस से हुआ है. ये झीलें आकार में भले ही अभी छोटी हों, लेकिन भविष्य में खतरा पैदा कर सकती हैं. एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, मगर खराब मौसम रुकावट बन रहा है. पिछले महीने भी तेलगाड में आई बाढ़ और मलबे ने भागीरथी नदी का प्रवाह रोक दिया था, जिससे हर्षिल हेलीपैड और गंगोत्री हाईवे का हिस्सा डूब गया था. प्रशासन ने अब इन नई झीलों की निगरानी और खतरे के आकलन के लिए और तकनीकी मदद मांगी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा: मंत्री कपिल मिश्रा बोले- गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा

    दिल्ली के पशुपालन मंत्री कपिल मिश्रा ने देर रात पुराने रेलवे पुल के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने गोशाला में फंसी गायों की स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि सभी गायों व बछड़ों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री ने गोरक्षा दल के युवाओं की सराहना की, जो मौके पर गायों की देखभाल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के अधिकारी, डॉक्टर और विभागीय टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    यूपी में सीएम योगी का तोहफा: ग्रामीण रोडवेज बसों में 20 फीसदी सस्ता होगा किराया

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. ग्रामीण रोडवेज बस सेवा के तहत 250 बसें चलाई जाएंगी, जिनका किराया सामान्य बसों से 20% कम होगा. लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में शुरू होने वाली यह सेवा ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आएगी. कम किराए से न सिर्फ यात्रियों की जेब पर बोझ घटेगा, बल्कि छोटे कारोबारियों के लिए फल-सब्जी और दूध जैसी चीज़ों को शहर तक पहुँचाना भी आसान होगा.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    मोदी नहीं जाएंगे UNGA सत्र में, कूटनीतिक मंच पर जयशंकर रखेंगे भारत की बात

    संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और 27 सितंबर को आम बहस को संबोधित करेंगे. पहले जारी हुई सूची में पीएम मोदी का नाम था, लेकिन संशोधित शेड्यूल में बदलाव हुआ है. इस दौरान अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेता भी मंच से अपनी बात रखेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    दक्षिण भारत में फिर बदलेगा मौसम, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट

    दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. 6 सितंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 9 और 10 सितंबर को केरल और माहे में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले पांच दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    नॉर्थ ईस्ट में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर-पूर्व भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 6-7 और फिर 10-11 सितंबर को असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है. इसी तरह 6-7 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का दौर तेज रहेगा. अरुणाचल प्रदेश में 6 से 9 सितंबर तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    पंजाब में आज बारिश से राहत, लेकिन बाढ़ ने बिगाड़े हालात

    पंजाब में 6 सितंबर को बारिश थमने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बाढ़ की मार अब भी कम नहीं हुई है. कई गांव और कस्बे पानी में डूबे हुए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अब तक 43 लोगों की जान इस बाढ़ की वजह से जा चुकी है. प्रशासन लगातार बचाव-अभियान चला रहा है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, सौराष्ट्र-कच्छ में बाढ़ का खतरा

    गुजरात में 6 और 7 सितंबर को कई इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना है. खासतौर पर सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 30 सेंटीमीटर तक पानी गिर सकता है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं, राजस्थान में भी मौसम बिगड़ने वाला है. 6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और 7 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में आज बारिश , 11 से 18 सितंबर तक फिर अलर्ट

    बिहार में 6 सितंबर को बारिश की संभावना बेहद कम है. सिर्फ उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय राज्य में मानसून का असर कमजोर पड़ा है. हालांकि, 11 से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 07:17 AM (IST)

    यूपी में मिलेगी बारिश से राहत, कई जिलों में अब भी बाढ़ का खतरा

    उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर को लोगों को बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि दिल्ली से सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, मथुरा, सहारनपुर और सीतापुर जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है और राहत शिविरों में व्यवस्था की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बाढ़ से हालात बिगड़े

    दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम विभाग ने फिर से मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहले से ही कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. आईटीओ, लक्ष्मीनगर और गीता कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में राहत शिविर लगाए गए हैं ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद मिल सके. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें और जरूरत न हो तो बाहर न निकलें.

Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 6 Sep, 2025 | 06:52 AM