Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग चौथे दिन भी बंद, भूस्खलन और बारिश से यात्रा प्रभावित

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तटीय ओडिशा के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह चक्रवात ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा. इसके असर से कल राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी आज 6 और कल 7 सितंबर को दो पालियों में कराई जायेगी. इसके लिये लखनऊ सहित 48 जनपदों में एक हजार 479 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.
-
Posted By: Kisan India
वायुसेना ने 524 मणिमहेश तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला, तीन शव भी ढोए
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को मणिमहेश मार्ग पर फंसे 524 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. अधिकारियों के अनुसार, चिनूक हेलीकॉप्टरों की 12 उड़ानों के जरिए यात्रियों को भरमौर से चंबा हवाई मार्ग से पहुंचाया गया. इसी दौरान तीन पार्थिव शरीर भी भरमौर से लाए गए. पिछले महीने भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चंबा जिले के कई हिस्सों, खासकर भरमौर में सड़क संपर्क टूट गया था और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री फंसे थे. गुरुवार से अब तक कुल 1,166 तीर्थयात्रियों को हवाई मार्ग से निकाला जा चुका है. मणिमहेश झील कैलाश पर्वत की तलहटी में 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. हिमाचल प्रदेश में अगस्त से जारी भारी बारिश और भूस्खलन के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी और कुल्लू के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित परिवारों से बातचीत की
-
Posted By: Kisan India
अरुणाचल प्रदेश में 6 से 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना
अरुणाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 6 से 9 सितंबर तक लगातार मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार से पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, लोअर सुबनसिरी, पापुम पारे और लोहित व नामसाई के कुछ हिस्सों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों को 'येलो वॉच' में रखा है और लोगों से मौसम की जानकारी अपडेट रखने की सलाह दी है. 7 और 8 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि 9 सितंबर तक बारिश की तीव्रता थोड़ी कम होने की उम्मीद है. निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
तेलगाड के पास भूस्खलन से बनीं दो झीलें, सेना के ड्रोन से हुआ खुलासा
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में तेलगाड के मुहाने के पास भूस्खलन से बनीं दो झीलों का खुलासा सेना के हाई-टेक ड्रोन सर्विलांस से हुआ है. ये झीलें आकार में भले ही अभी छोटी हों, लेकिन भविष्य में खतरा पैदा कर सकती हैं. एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, मगर खराब मौसम रुकावट बन रहा है. पिछले महीने भी तेलगाड में आई बाढ़ और मलबे ने भागीरथी नदी का प्रवाह रोक दिया था, जिससे हर्षिल हेलीपैड और गंगोत्री हाईवे का हिस्सा डूब गया था. प्रशासन ने अब इन नई झीलों की निगरानी और खतरे के आकलन के लिए और तकनीकी मदद मांगी है.
-
Posted By: Kisan India
बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा: मंत्री कपिल मिश्रा बोले- गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा
दिल्ली के पशुपालन मंत्री कपिल मिश्रा ने देर रात पुराने रेलवे पुल के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने गोशाला में फंसी गायों की स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि सभी गायों व बछड़ों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री ने गोरक्षा दल के युवाओं की सराहना की, जो मौके पर गायों की देखभाल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के अधिकारी, डॉक्टर और विभागीय टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में सीएम योगी का तोहफा: ग्रामीण रोडवेज बसों में 20 फीसदी सस्ता होगा किराया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. ग्रामीण रोडवेज बस सेवा के तहत 250 बसें चलाई जाएंगी, जिनका किराया सामान्य बसों से 20% कम होगा. लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में शुरू होने वाली यह सेवा ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आएगी. कम किराए से न सिर्फ यात्रियों की जेब पर बोझ घटेगा, बल्कि छोटे कारोबारियों के लिए फल-सब्जी और दूध जैसी चीज़ों को शहर तक पहुँचाना भी आसान होगा.
-
Posted By: Kisan India
मोदी नहीं जाएंगे UNGA सत्र में, कूटनीतिक मंच पर जयशंकर रखेंगे भारत की बात
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और 27 सितंबर को आम बहस को संबोधित करेंगे. पहले जारी हुई सूची में पीएम मोदी का नाम था, लेकिन संशोधित शेड्यूल में बदलाव हुआ है. इस दौरान अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेता भी मंच से अपनी बात रखेंगे.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में फिर बदलेगा मौसम, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. 6 सितंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 9 और 10 सितंबर को केरल और माहे में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले पांच दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
नॉर्थ ईस्ट में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर-पूर्व भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 6-7 और फिर 10-11 सितंबर को असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है. इसी तरह 6-7 सितंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का दौर तेज रहेगा. अरुणाचल प्रदेश में 6 से 9 सितंबर तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में आज बारिश से राहत, लेकिन बाढ़ ने बिगाड़े हालात
पंजाब में 6 सितंबर को बारिश थमने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बाढ़ की मार अब भी कम नहीं हुई है. कई गांव और कस्बे पानी में डूबे हुए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अब तक 43 लोगों की जान इस बाढ़ की वजह से जा चुकी है. प्रशासन लगातार बचाव-अभियान चला रहा है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश जारी है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, सौराष्ट्र-कच्छ में बाढ़ का खतरा
गुजरात में 6 और 7 सितंबर को कई इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना है. खासतौर पर सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 30 सेंटीमीटर तक पानी गिर सकता है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं, राजस्थान में भी मौसम बिगड़ने वाला है. 6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और 7 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में आज बारिश , 11 से 18 सितंबर तक फिर अलर्ट
बिहार में 6 सितंबर को बारिश की संभावना बेहद कम है. सिर्फ उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय राज्य में मानसून का असर कमजोर पड़ा है. हालांकि, 11 से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में मिलेगी बारिश से राहत, कई जिलों में अब भी बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर को लोगों को बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि दिल्ली से सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, मथुरा, सहारनपुर और सीतापुर जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है और राहत शिविरों में व्यवस्था की जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बाढ़ से हालात बिगड़े
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम विभाग ने फिर से मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहले से ही कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. आईटीओ, लक्ष्मीनगर और गीता कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में राहत शिविर लगाए गए हैं ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद मिल सके. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें और जरूरत न हो तो बाहर न निकलें.