देखिए पीएम मोदी के साथी दिलीपभाई संघाणी से खास बातचीत! अध्यक्ष NCUI, चेयरमैन IFFCO और गुजरात के पूर्व मंत्री दिलीपभाई संघाणी ने हमारे साथ बातचीत में बताया कि आखिर क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई मैनेजमेंट का राज़। कैसे पीएम मोदी हर काम में बारीकी से ध्यान देते हैं, कैसे वे टीम को प्रेरित करते हैं — जानिए एक ऐसे व्यक्ति से जो वर्षों से उनके साथ काम करते आ रहे हैं।