सऊदी अरब में हुए एक भयानक सड़क हादसे से भारत के कई परिवारों में मातम पसर गया. बीती रात यानी रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 1:30 बजे एक पैसेंजर बस के डीजल टैंकर से टकराने से ये हादसा हुआ. जिससे उमराह करने गए 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की दर्दनात मौत हो गई.