दिल्ली-NCR में आज छाए रहेंगे बादल, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

शनिवार यानी आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ फुहारें पड़ सकती हैं. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि नमी बनी रहेगी. तेज बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन मौसम इसी तरह अगले कुछ दिन जारी रह सकता है.

नई दिल्ली | Updated On: 12 Jul, 2025 | 07:32 AM

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शुक्रवार को हल्की-फुल्की बारिश हुई. कुछ इलाकों में सूरज की झलक भी दिखी. इस बदले हुए मौसम ने भले ही गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन उमस ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार यानी आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ फुहारें पड़ सकती हैं. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि नमी बनी रहेगी. तेज बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन मौसम इसी तरह अगले कुछ दिन जारी रह सकता है.

उत्तर भारत: कहीं मूसलाधार, कहीं सावधानी का अलर्ट

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में मानसून पूरी ताकत से सक्रिय है.
उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, हल्द्वानी और बागेश्वर में बीते 24 घंटे में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. आज भी इन इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. खासकर नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर, कुल्लू और मंडी में भी भारी बारिश का अलर्ट है. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कई सड़कों को बाधित कर दिया है. मौसम विभाग ने फलों के बगीचों और खेतों में नुकसान से बचने के लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. पर्यटकों को भी पहाड़ों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने की हिदायत दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में 14 से 17 जुलाई के बीच भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन सकती है.

हरियाणा और पंजाब में भी बरसेंगे बादल

हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में शनिवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जुलाई तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

पंजाब के लुधियाना, पटियाला और होशियारपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन शहरों में जलभराव की स्थिति से निपटने की जरूरत होगी.

मध्य और पूर्वी भारत में बारिश बनी रहेगी

मध्य प्रदेश में आज से लेकर 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी 14 जुलाई तक बारिश जारी रहने का अनुमान है.

बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी मौसम सक्रिय रहेगा. बिहार में आज और 15-16 जुलाई को अच्छी बारिश के संकेत हैं. ओडिशा में अगले कुछ दिन भारी बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

सिक्किम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों में 13 से 16 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना है, जबकि बंगाल के तटीय जिलों में 14 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी है.

पश्चिम भारत: गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में अलर्ट

कोंकण और गोवा में 13 से 15 जुलाई के बीच झमाझम बारिश की उम्मीद है. मुंबई, रत्नागिरी और आसपास के इलाकों में बारिश के चलते जनजीवन थोड़ा धीमा पड़ सकता है.

गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में 12 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे फसलों को फायदा हो सकता है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में पानी भरने की स्थिति भी बन सकती है.

मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में भी आज और अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश का अनुमान है.

Published: 12 Jul, 2025 | 07:29 AM

Topics: