गांव के तालाबों का पानी ट्रीटमेंट कर खेतों में इस्तेमाल होगा, नहर सिस्टम दुरुस्त करेंगे

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के गांवों को मजबूत बनाने और नशा मुक्त करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. तालाबों के पानी से सिंचाई, नहरों की मरम्मत, खेल स्टेडियम और युवाओं को नशे से बचाने की योजनाओं के साथ 'रंगला पंजाब' का सपना साकार किया जा रहा है.

नोएडा | Updated On: 17 May, 2025 | 01:32 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे गांव हमारी शान हैं और हम गांवों को शानदार बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों के तालाबों के पानी को ट्रीट करके खेती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए 15 हजार तालाबों के पानी का इस्तेमाल सिंचाई में किया जाएगा. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों की मिलीभगत से हरियाणा हमारे डैमों के पानी की लूट करता रहा. लेकिन हमने अपने नहर सिस्टम को दुरुस्त कर के डैमों का पानी कस्सियों और रजवाहों के जरिए खेतों तक पहुंचाया. साथ ही नहर के पानी का उपयोग बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में हर गांव में खेल का मैदान और गांव को शहर से जोड़ने वाली लिंक सड़कें बनाई जा रही हैं.

सीएम मान ने कहा कि पहली वाली सरकारों के समय पंजाब अपने डैमों का पानी पूरा इस्तेमाल नहीं कर सका, क्योंकि हरियाणा पंजाब का पानी लूट कर ले जाता था. लेकिन हमने हरियाणा को साफ मना किया और अपनी नहर व्यवस्था को ठीक की. साथ ही अपनी खेती के लिए नहर के पानी का उपयोग बढ़ाया. क्योंकि पंजाब का पानी सिर्फ पंजाब के लोगों का है. सीएम मान ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शुरू की गई ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत राज्य भर में बड़े पैमाने पर ‘महा जन संपर्क अभियान’ चलाया जा रहा है. इसके तहत रोजाना 351 गांवों में नशों के खिलाफ ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं.

खिलाड़ियों के लिए शानदार स्टेडियम बनाएंगे

सीएम ने कहा कि नशा पीड़ितों को नशों की दलदल से निकाल कर उनके सही इलाज, काउंसलिंग और पुनर्वास के लिए व्यवसाय-प्रमुख केंद्रित प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों का साथ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आपके सहयोग से हम जल्द ही राज्य को नशे के रोग से मुक्त करेंगे. सीएम मान ने कहा कि गांव लंगड़ोआ में हम खिलाड़ियों के लिए शानदार स्टेडियम बनाएंगे. हम अपने नौजवानों को नशे जैसी बुरी लत से बचाने के लिए खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसके अलावा, गांव के स्कूल में COMMERCE की कक्षाओं के लिए अध्यापकों की भी भर्ती की जाएगी.

नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के लोग नशा तस्करों और उनका साथ देने वालों का सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हम शहीद भगत सिंह नगर के गांव लंगड़ोआ के लोगों का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ में बड़ा योगदान दिया और अपने गांव को नशा मुक्त घोषित किया है. आपके सहयोग से हम बहुत जल्द पंजाब के माथे से नशे के कलंक को पूरी तरह मिटा देंगे.

नशे ने कई घर बर्बाद कर दिए

उन्होंने कहा कि पिछले 40-45 वर्षों से पंजाब में नशे ने कई घर बर्बाद कर दिए. मुझे यह जानकर बेहद दुख हुआ कि कई गांवों में तो बारातें आनी और शादियां होना तक बंद हो गई थीं. लेकिन हमने पंजाब से नशे की जड़ को उखाड़कर पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का संकल्प लिया है. हमने नशे के खिलाफ लड़ाई शुरू करने से पहले एक पूरा रोडमैप तैयार करके मैदान तैयार किया और फिर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू की.

Published: 17 May, 2025 | 01:29 PM