दिल्ली से हिमाचल तक ठंड की मार, दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट…जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मौसम अचानक करवट ले सकता है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

नई दिल्ली | Published: 8 Jan, 2026 | 07:05 AM

Today Weather: देश इस समय मौसम के दो बिल्कुल अलग-अलग रंग देख रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रही है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अब भारी बारिश का खतरा मंडराने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जनवरी को लेकर ताजा चेतावनी जारी की है, जिसमें तीन राज्यों में तेज बारिश और उत्तर भारत के 29 शहरों में प्रचंड शीतलहर की बात कही गई है. तो चलिए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मौसम अचानक करवट ले सकता है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. ऐसे में तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका को देखते हुए मछुआरों को किनारे से दूर रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में ठंड का कहर, 29 शहर शीतलहर की चपेट में

दूसरी ओर उत्तर भारत में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 8 जनवरी को उत्तर भारत के 29 शहरों में शीतलहर लोगों की कंपकंपी छुड़ा सकती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहने वाले हैं. अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और गौतम बुद्ध नगर जैसे शहरों में ठंड का असर दिनभर महसूस किया जाएगा. सुबह और रात के समय स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.

दिल्ली में हवा बनेगी नई मुसीबत

दिल्ली वालों के लिए आने वाला दिन खासा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी को राजधानी में सुबह 11 बजे तक तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने वाली हो जाएगी. अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके साथ ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और अक्षरधाम हाईवे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है.

उत्तर प्रदेश में कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल असर देखने को मिलेगा. कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. देवरिया, गोरखपुर, सीतापुर, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आजमगढ़ जैसे इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. वहीं लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या और कानपुर जैसे शहरों में शीतलहर पूरे दिन परेशान कर सकती है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बिहार और झारखंड में भी हालात गंभीर

बिहार में भी ठंड और कोहरे का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा. पटना, गया, नालंदा, दरभंगा और मधुबनी सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है. सीमांचल के जिलों में शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा. पटना में तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, झारखंड में रांची, पलामू, जमशेदपुर और बोकारो जैसे इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. सुबह और देर रात के समय ठंड सबसे ज्यादा महसूस होगी.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से बढ़ेंगी मुश्किलें

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ठंड के साथ बर्फबारी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और पाले की आशंका है. देहरादून में तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि नैनीताल में पारा 3 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मनाली, लाहौल-स्पीति, कल्पा और रोहतांग जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. शिमला में तापमान माइनस में जा सकता है और मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 19 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर

राजस्थान में भी ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा. जयपुर, सीकर, चूरू और झुंझुनूं जैसे शहरों में सुबह के समय तापमान बेहद नीचे रहेगा. जयपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश में भोपाल, उज्जैन और शिवपुरी जैसे इलाकों में ठंड लोगों को परेशान करेगी. भोपाल में सुबह के समय तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

Topics: