दिल्ली-NCR में राहत की बारिश, यूपी-राजस्थान में भी बदला मौसम का मिजाज

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में भी मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 21 से 23 जून के बीच यहां मौसम और ज्यादा सक्रिय रहेगा.

नई दिल्ली | Updated On: 17 Jun, 2025 | 07:15 AM

जून की तपती गर्मी के बीच जब आसमान पर बादल मंडराने लगें, ठंडी हवा बहने लगे और पहली बारिश की बूंदें धरती को छूने लगें तो समझिए कि मौसम कुछ राहत लेकर आया है. 17 जून 2025 की सुबह देश के कई हिस्सों में इसी राहत भरी शुरुआत के साथ हुई. खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कहीं हल्की फुहारें पड़ीं तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह बादलों के साये में बीती. कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने 19 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस बारिश से अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक

यूपी के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो चुकी है और आज भी झमाझम की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 से 21 जून तक के लिए तेज बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इससे किसानों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि धान की बुवाई का समय करीब है.

राजस्थान में बादलों की एंट्री

राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और कोटा जैसे इलाकों में मौसम ने पलटी मारी है. हल्के बादल और ठंडी हवाओं के बीच कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि बीकानेर और जोधपुर में अभी भी गर्मी का असर कायम है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी मानसून के सक्रिय होने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में बादलों का डेरा

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में भी मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 21 से 23 जून के बीच यहां मौसम और ज्यादा सक्रिय रहेगा. बादलों की मौजूदगी से तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.

केरल में रेड अलर्ट, कई जिलों में खतरे का स्तर

केरल के मालप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़, भूस्खलन या अन्य आपात स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

थिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी भारी बारिश की चेतावनी है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Published: 17 Jun, 2025 | 07:11 AM

Topics: