दिल्ली में हवा हुई जहरीली, सांस लेना हुआ दूभर.. जानें UP-MP और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने देश के कुछ अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. 9 और 10 नवंबर को दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तापमान गिरने की संभावना है.

नोएडा | Published: 9 Nov, 2025 | 07:34 AM

Weather Update: मौसम बदलने लगा है. देश के कई राज्यों में इस बार ठंड जल्दी महसूस हो रही है. तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन अब रात में हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. इस साल ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई थी, इसलिए माना जा रहा है कि सर्दी भी पिछले सालों से ज्यादा कड़ी होगी. इसके शुरुआती असर अभी से दिखने लगे हैं. इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने  9 और 10 नवंबर को कुछ राज्यों में ठंड की लहर जैसी स्थिति की चेतावनी जारी की है.

राजस्थान में मौसम बदल गया है. रात के तापमान में गिरावट  से ठंड महसूस होने लगी है. इस बीच, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 और 10 नवंबर को राज्य के कुछ जिलों में रात के तापमान में और कमी आने से ठंड की लहर जैसी स्थिति बन सकती है. सुबह के समय भी ठंड का असर दिखेगा, हालांकि दिन में धूप  बनी रहेगी. फिर भी, तापमान में गिरावट के कारण लोगों को ठंड की लहर जैसा एहसास होगा.

9 और 10 नवंबर को इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने देश के कुछ अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. 9 और 10 नवंबर को दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तापमान गिरने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी. सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है.

सफदरजंग में नमी का स्तर 36 से 90 प्रतिशत के बीच रहा

वहीं, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह हल्की धुंध  छाई रही, इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और हवा जहरीली हो गई. लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने पर मौसम साफ हो गया. उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण ठंड का अहसास बना रहा. सफदरजंग मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है और सामान्य से 3.3 डिग्री कम है. आयानगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है. सफदरजंग में नमी का स्तर 36 से 90 प्रतिशत के बीच रहा.

दिन में हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन में हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

Topics: