तेजी से बदल रहा मौसम, आज इन राज्यों में गरज-चकम के साथ होगी भयंकर बारिश.. जानें यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंडी पछुआ और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, और आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ सकती है.
Weather Updates: दक्षिण अंडमान सागर में एक नया मौसम तंत्र बन रहा है, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में अंडमान-निकोबार द्वीप, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 से 25 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 24 नवंबर तक अवदाब (डिप्रेशन) में बदल सकता है और आगे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मजबूत हो सकता है. इससे अंडमान-निकोबार में 23 और 24 नवंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है.
अगर उत्तर भारत की बात करें तो ठंड काफी बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज ठंड पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए कोल्ड वेव (शीतलहर) की अहम चेतावनी जारी की है. अचानक बढ़ी इस ठंड से लगता है कि इस बार सर्दियां जल्दी शुरू हो रही हैं. रात के तापमान में भी 2 से 5°C तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, जो सामान्य से काफी कम है.
रात में ठंड बढ़ सकती है
वहीं, राजस्थान में इस समय मौसम कुछ मिला-जुला सा है. दिन में तापमान सामान्य से ज्यादा रहता है, जबकि रातें ठंडी होने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा है और कहीं भी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की उम्मीद है. दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, लेकिन रात में ठंड बढ़ सकती है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंडी पछुआ और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, और आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ सकती है. प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है, इसलिए ठंडी और सूखी हवाएं ज्यादा असर दिखा रही हैं. अगले 4- 5 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिससे ठंड फिर तेज महसूस होगी. 23 नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा दिख सकता है. वैसे ही 24, 25 और 26 नवंबर को भी मौसम सूखा रह सकता है और इन दिनों भी सुबह कोहरे का असर रहने का अनुमान है. 27 और 28 नवंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और हालात लगभग ऐसे ही बने रहेंगे.