अब मिर्च सहित कई फसलों पर नहीं लगेंगे कीट, Tropical Agro ने लॉन्च किया कीटनाशक

Tropical Agro ने नया कीटनाशक TAG FLY GOLD लॉन्च किया है, जो मिर्च समेत कई फसलों में कीट नियंत्रण में बेहद असरदार है. ट्रिपल-एक्शन फॉर्मूला लंबे समय तक सुरक्षा देता है और पैदावार बढ़ाने में मदद करता है. कंपनी टिकाऊ खेती, इनोवेशन और किसानों को भरोसेमंद कृषि समाधान देने के लिए जानी जाती है.

नोएडा | Updated On: 14 Nov, 2025 | 09:26 PM

Tropical Agro: देश की सबसे बड़ी देसी एग्री-टेक फसल और मिट्टी सुरक्षा कंपनी Tropical Agro ने TAG FLY GOLD नाम का नया कीटनाशक लॉन्च किया है. यह थ्रिप्स, फ्रूट बोरर, व्हाइटफ्लाई, माइट्स और अन्य बड़े कीटों पर बेहद असरदार है, जो फसलों की पैदावार और किसानों की कमाई को नुकसान पहुंचाते हैं. इसे CIB&RC ने खास तौर पर मिर्च की फसल में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है, लेकिन यह कपास, टमाटर और बैंगन जैसी कई दूसरी फसलों में भी अच्छा परिणाम देता है. यह फसल को पूरे मौसम भर पौधे के बढ़ने से लेकर फल बनने तक सुरक्षा देता है, जिससे पौधे मजबूत बढ़ते हैं और अच्छी, सुरक्षित पैदावार मिलती है.

रिसर्च से पता चला है कि मिर्च की फसल में कीटों के हमले से 20 फीसदी से 90 फीसदी तक नुकसान हो सकता है. TAG FLY GOLD में तीन एक्टिव पदार्थ  डाइफेन्थियूरॉन, फिप्रोनिल और डाइनोटेफ्यूरॉन का कॉम्बिनेशन है. यह कॉम्बिनेशन चार तरीकों से कीटों को नियंत्रित करता है. इससे किसानों को फसल की पूरी सुरक्षा और लंबे समय तक फसल की मजबूती मिलती है.

TAG FLY GOLD के मुख्य फायदे

Tropical Agro के फाउंडर वीके झावेरी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य हमेशा से किसानों को असरदार, भरोसेमंद और टिकाऊ फसल सुरक्षा समाधान देना रहा है. बदलती कीट प्रजातियों और बढ़ती रेजिस्टेंस के बीच लगातार इनोवेशन की जरूरत है. TAG FLY GOLD बेहतर असर, स्वस्थ फसल और किसानों की लाभप्रदता तीनों पर मजबूत परिणाम देता है. कंपनी आगे भी आधुनिक एग्री-टेक सॉल्यूशंस लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो किसानों को कई तरह से फायदा पहुंचाएं.

Proxy जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं

TAG FLY GOLD, Tropical Agro के मजबूत और विविध फसल सुरक्षा पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है, जिसमें Tag Stem-Lee, Tag Warrior Top और Tag Proxy जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि TAG FLY GOLD जल्द ही कंपनी के विस्तृत डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल नेटवर्क के जरिए प्रमुख कृषि बाजारों में उपलब्ध होगा. सही डोज और उपयोग की जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी Tropical Agro फील्ड प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं.

1969 में स्थापित Tropical Agro भारत की फसल सुरक्षा और पौध पोषण उद्योग की एक अग्रणी कंपनी है. यह केमिकल, बायोलॉजिकल और ऑर्गेनिक तीनों तरह के प्रोडक्ट्स के साथ एक बहुत बड़ा और विविध पोर्टफोलियो संचालित करती है. झावेरी ग्रुप का हिस्सा होने के नाते कंपनी का लक्ष्य किसानों को सशक्त बनाना और देश में जिम्मेदार व टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना है.

कंपनी को कई सम्मान मिल चुके हैं

इनोवेशन, क्वालिटी और पर्यावरण के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए Tropical Agro को ICFA, AIASA, IEDRA और BioAg India जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं. कंपनी ISO 9001:2015, ISO 14001:2015, ISO 45001:2018, WHO-GMP, IMO, DSIR, NABL और TUV SUD South Asia जैसी कई अंतरराष्ट्रीय मानकों से प्रमाणित है, जो इसकी उच्च गुणवत्ता और विश्वस्तरीय प्रक्रियाओं को दर्शाता है.

8 करोड़ से अधिक किसानों तक है कंपनी की पहुंच

करीब 200 मिलियन USD के टर्नओवर के साथ कंपनी देशभर में 8 करोड़ से अधिक किसानों तक अपनी सेवाएं पहुंचाती है. इसके पास 20,000+ डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल पार्टनर, 4,000+ फील्ड असिस्टेंट और 1,100 कर्मचारी हैं, जो 300+ फसल समाधान बीज उपचार से लेकर पोस्ट-हार्वेस्ट केयर तक उपलब्ध कराते हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 3 R&D केंद्रों में विकसित होते हैं. खाद्य सुरक्षा, मिट्टी के स्वास्थ्य और सुरक्षित खेती जैसी वैश्विक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए Tropical Agro निरंतर कृषि क्षेत्र में बदलाव ला रहा है. टिकाऊ विकास के विजन के साथ कंपनी भारत को ‘दुनिया की खाद्यान्न टोकरी’ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

Published: 14 Nov, 2025 | 10:30 PM

Topics: