अनाज की खेती छोड़कर फलों की खेती पर शिफ्ट होने वाले किसान खुशहाल, कमाई 10 गुना बढ़ी

Grain Farming to Fruit Farming: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि परंपरागत अनाज की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि अनाज की खेती छोड़कर फलों की खेती की ओर शिफ्ट हो गए हैं. इस शिफ्टिंग में उन्हें जीवीटी से ट्रेनिंग मिली है और उनकी कमाई 10 गुना बढ़ गई है.

नई दिल्ली | Published: 7 Nov, 2025 | 06:10 PM

Maharashtra News: फसल विविधीकरण से केवल पर्यावरण और मिट्टी को फायदा नहीं पहुंच रहा है, बल्कि किसानों की कमाई और खुशहाली का जरिया बन रहा है. अनाजों की खेती करने वाले किसान फलों की खेती की ओर शिफ्ट हुए हैं और ऐसे किसान पहले की तुलना में खुशहाल हैं. क्योंकि, उनकी कमाई 10 गुना अधिक हो गई है. अनाज की खेती से जहां कमाई फिक्स हो जाती थी, वहीं, फलों की खेती से 12 महीने किसानों की कमाई हो रही है और ज्यादा हो रही है. महाराष्ट्र में किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री ने कहा कि खेती का पैटर्न बदलने वाले किसान ज्यादा खुश हैं.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह आज महाराष्ट्र के बीड जिले में सिरसला में GVT कृषिकुल में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसानों से बातचीत की. जीवीटी कृषिकुल (GVT Krishikul) ग्लोबल विकास ट्रस्ट (Global Vikas Trust) की ओर से स्थापित एक किसान प्रशिक्षण केंद्र है, जो किसानों को आधुनिक और पारंपरिक कृषि तकनीकों की ट्रेनिंग देता है. इसका उद्देश्य किसानों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल देकर उनकी उत्पादकता और आय बढ़ाना है, जिससे वे टिकाऊ खेती कर सकें.

किसानों के लिए बढ़िया से बढ़िया उन्नत इंफ्रास्ट्र्क्चर देना है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि GVT कृषिकुल किसानों की आय बढ़ाने का सार्थक काम कर रही है. मैं GVT कृषिकुल की पूरी टीम को बधाई देता हूं, यहां जो काम हुआ है वो केवल यहां के लिए नहीं है, उसे मैं पूरे हिंदुस्तान में ले जाना चाहता हूं. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए, ऐ दिल, तू जी जमाने के लिए. उन्होंने कहा कि हमें किसानों के लिए बढ़िया से बढ़िया उन्नत इंफ्रास्ट्र्क्चर देना है.

किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का जोर

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार लगातार प्रयत्न कर रही हैं. सरकार के साथ अलग-अलग स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस ओर काम कर रही हैं, जिसमें GVT (ग्लोबल विकास ट्रस्ट) ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि आज मैंने उन किसानों से बात की जिन्होंने अपने खेती के पैटर्न को बदला.

अनाज छोड़कर फलों की खेती से कमाई 10 गुना बढ़ी

कृषि मंत्री ने कहा कि परंपरागत अनाज की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि अनाजों की खेती छोड़कर फलों की खेती की ओर शिफ्ट हो गए हैं. इस शिफ्टिंग में उन्हें जीवीटी से ट्रेनिंग मिली है. किसानों ने अच्छे प्लांट लिए और GVT के मार्गदर्शन में खेती की. परिणाम ये हुआ कि उनकी आय 10 गुना बढ़ी है. अनाज की खेती का पैटर्न बदलकर किसानों ने बागवानी शुरू की और कमाई 10 गुना तक बढ़ा ली.

पानी की कमी वाले इलाकों में मनरेगा से बनेंगे डैम, जलाशय

कृषि मंत्री ने कहा कि हम इस काम को मिलकर और आगे बढ़ाने का प्रयत्न करेंगे क्योंकि खेती के बिना भारत का काम नहीं चल सकता. इस दिशा में अच्छा काम हो रहा है और इस दिशा में हम आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे ब्लॉक जहां पानी की कमी है और सिंचाई के संसाधन कमजोर हैं, वहां अब मनरेगा के अंतर्गत 65 फीसदी राशि चेक डैम, स्टॉप डैम, बोरी बंधान, नदियों को साफ व पुनर्जीवित करने में खर्च की जाएगी.

Topics: