आज का मौसम: मुंबई में फिर बारिश की संभावना, दिल्ली-यूपी में बादल मेहरबान

केरल में मॉनसून की एंट्री का असर अब यूपी और बिहार में दिखने लगा है. बिहार के कई जिलों में आज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 27 May, 2025 | 07:27 AM

मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है, और देशभर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. जहां कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून की दस्तक से राहत की बौछारें पड़ रही हैं, वहीं कुछ जगहों पर अभी भी गर्मी अपनी पूरी ताकत से बरस रही है. दिल्ली से लेकर मुंबई और राजस्थान से लेकर झारखंड तक, हर राज्य में मौसम की एक अलग कहानी है.

दिल्ली: बादलों की चादर, बारिश की उम्मीद

राजधानी दिल्ली में मौसम इस समय सुहावना बना हुआ है. सुबह-सुबह हल्के बादल और ठंडी हवा लोगों को राहत दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 मई को तेज आंधी और बारिश हो सकती है. आज के दिन भी बादलों की हल्की मौजूदगी बनी रहेगी और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

मुंबई: एक और बरसात भरा दिन?

मुंबई वालों को एक बार फिर से छतरी लेकर निकलना पड़ सकता है. सोमवार को हुई तेज बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया था और लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई थीं. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं. ऐसे में ऑफिस या स्कूल जाते वक्त बारिश की तैयारी कर लेना बेहतर होगा.

राजस्थान: गर्मी की मार जारी

राजस्थान में इस समय मानो सूरज आग उगल रहा हो. बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है और आने वाले दिनों में यह और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है.

झारखंड: बिजली-बारिश का येलो अलर्ट

झारखंड में मौसम ने भी करवट ली है. राज्य में 31 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. गरज, बिजली और हल्की बारिश के साथ मॉनसून से पहले की बारिश देखने को मिल रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ढालभूमगढ़ में सबसे ज्यादा 47.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

यूपी और बिहार: बादलों की गरज और ठंडी बौछारें

केरल में मॉनसून की एंट्री का असर अब यूपी और बिहार में दिखने लगा है. बिहार के कई जिलों में आज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

वहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम सुहावना बना हुआ है. आज कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?