भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में 24 घंटे के अंदर बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन IMD ने 19 अगस्त तक के लिए मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी मंगलवार तक मुंबई के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
हालांकि, IMD ने शनिवार को मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. ऐसे में सुबह की शुरुआत ही भारी बारिश के साथ हुई, जिससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया और ट्रैफिक ठप पड़ गया. सुबह के वक्त के वक्त रेलवे ट्रैक पानी में डूबे नजर आए और लोग बारिश के बीच पानी भरी सड़कों से गुजरते दिखे. दृश्यता भी काफी कम रही. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शहर के कई प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मानखुर्द टी-जंक्शन से महाराष्ट्र नगर तक जाने वाली टनल बंद कर दी गई. सायन और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रैक पर पानी भर गया है.
अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा
राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगी और अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश का सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा. ज्यादातर दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है. इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. शनिवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा.
राजस्थान में मॉनसून फिर से सक्रिय
वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं और मॉनसून ट्रफ लाइन के सामान्य स्थिति में लौटने के कारण राजस्थान में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले एक हफ्ते तक राजस्थान में मॉनसून एक्टिव रहेगा और ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. खासकर पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर चल रहा है. 16 अगस्त को मौसम विभाग ने नया येलो अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के तहत राज्य के 6 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर और पाली जिलों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार इस बार असामान्य रही है. कहीं तेज बारिश हो रही है, तो कहीं बारिश रुकी हुई है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों जगह बारिश नहीं हुई है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 17 और 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 18 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. लखनऊ की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान करीब 35°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रह सकता है. आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. शाम तक तेज बारिश की भी संभावना है.