Diwali 2025: जानें आज के सोने के रेट, 24 कैरेट सोना हुआ सबसे महंगा, निवेश और खरीदारी के लिए जरूरी अपडेट!

Gold Silver Rate Today: धनतेरस के शुभ अवसर पर पूरे भारत में सोने और चांदी की खरीदारी का खास चलन देखने को मिलता है. लोग इस दिन निवेश और आभूषण दोनों के लिए खरीदारी करते हैं, ताकि घर में समृद्धि और सौभाग्य बना रहे. यही कारण है कि इस दिन बाजारों में चहल-पहल और उत्साह का माहौल रहता है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 19 Oct, 2025 | 12:33 PM

Gold Rate Today: धनतेरस के दिन पूरे भारत में लोग सोना और चांदी खरीदने में व्यस्त हैं. इस साल अक्टूबर की शुरुआत में सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गई थीं. इसका मुख्य कारण अमेरिका में सरकार बंद होने का डर और लोग सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव होना था. इसके साथ ही निवेशकों और आम लोगों की बढ़ती मांग के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखा गया. लेकिन 19 अक्टूबर, रविवार को सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम ₹13,086 है, 22 कैरेट सोना ₹11,995 और 18 कैरेट सोना ₹9,814 प्रति ग्राम बिक रहा है. सोने को पैसे की कीमत घटने (मुद्रास्फीति) और आर्थिक अनिश्चितता से बचने वाला सुरक्षित निवेश माना जाता है. 24 कैरेट सोना सबसे महंगा होता है और इसे ज्यादातर निवेश के लिए खरीदा जाता है. वहीं, 22 और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल ज्यादातर गहने बनाने में किया जाता है.

मुख्य शहरों में सोने के भाव (प्रति ग्राम)

चेन्नई: 24K – ₹13,091, 22K – ₹12,000, 18K – ₹9,900

मुंबई: 24K – ₹13,086, 22K – ₹11,995, 18K – ₹9,814

दिल्ली: 24K – ₹13,101, 22K – ₹12,010, 18K – ₹9,829

कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे: 24K – ₹13,086, 22K – ₹11,995, 18K – ₹9,814

वडोदरा और अहमदाबाद: 24K – ₹13,091, 22K – ₹12,000, 18K – ₹9,819

चांदी के भाव आज (Silver Rate Today)

चांदी की कीमत भी इस त्योहारी मौसम में स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में आज चांदी ₹172 प्रति ग्राम और ₹1,72,000 प्रति किलो बिक रही है. पिछले कुछ दिनों में चांदी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन आज इसका भाव स्थिर है. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी चांदी के भाव समान रूप से ₹1,72,000 प्रति किलो हैं. विशेष रूप से चेन्नई में चांदी का भाव देश के अन्य महानगरों की तुलना में सबसे अधिक है, जो निवेशकों और आभूषण खरीदारों के लिए ध्यान देने योग्य है.

विशेषज्ञों की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी मौसम में सोने और चांदी की मांग बढ़ती है, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव होना आम बात है. इसलिए यह जरूरी है कि खरीदार लेटेस्ट रेट देखकर ही निवेश करें. साथ ही, सोने और चांदी की खरीदारी से पहले बजट और जरुरत का ध्यान रखना भी लाभकारी होता है.

इस धनतेरस, सोना और चांदी खरीदते समय भाव की ताजा जानकारी रखना और भरोसेमंद दुकानदार से ही खरीदारी करना आर्थिक रूप से सुरक्षित और शुभ माना जाता है. सही समय और सही मात्रा में निवेश से धन की रक्षा और लाभ दोनों सुनिश्चित होते हैं.

चूंकि धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए खरीदारी करने से पहले अपने शहर का लेटेस्ट रेट देखना बहुत जरूरी है. निवेशक और आम खरीदार दोनों को सलाह दी जाती है कि वे त्योहार के मौसम में भाव की जानकारी अपडेट रखें और भरोसेमंद दुकानदार से ही खरीदारी करें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?