भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

Avocado Ke Beej Ke Fayde: एवोकाडो खाते वक्त उसका बीज अक्सर हम यूं ही कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही बीज सेहत और सुंदरता दोनों के लिए एक छुपा खजाना है? जी हां, जिसे आप बेकार समझते हैं, वही बीज आपकी इम्युनिटी बढ़ा सकता है, बालों को मजबूत बना सकता है और स्किन को ग्लोइंग बना सकता है. इतना ही नहीं, यह आपके गार्डन के लिए भी वरदान है. अगर आप एवोकाडो के बीज का सही इस्तेमाल जान लें, तो आप कभी भी उसे फेंकना नहीं चाहेंगे.

नोएडा | Published: 12 Jul, 2025 | 03:55 PM
1 / 6भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

एवोकाडो के बीज को सुखाकर पीस लें और बारीक पाउडर बना लें. यह पाउडर एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होता है. आप इसे स्मूदी, सूप या हर्बल टी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इससे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.

2 / 6भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो एवोकाडो बीज को बेकार न समझें. इसे बारीक काटकर या पीसकर गमलों की मिट्टी में मिलाएं. यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करता है और पौधों को पोषण देता है.

3 / 6भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

बीज को मिट्टी या पानी में अंकुरित कर नया पौधा तैयार करें. इसके ऊपरी हिस्से को मिट्टी में दबाकर नियमित पानी दें. कुछ ही हफ्तों में यह एक हरा-भरा पौधा बन जाएगा जो आपके घर की शोभा बढ़ाएगा.

4 / 6भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

एवोकाडो के बीज में प्रोटीन, फाइबर और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. बीज को काटकर उबालें और तैयार करें हेल्दी हर्बल टी. यह चाय पाचन में सहायक होती है और पेट की सूजन कम करती है.

5 / 6भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

एवोकाडो बीज का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिलाएं और बालों की जड़ों में लगाएं. यह हेयर फॉल को रोकने और स्कैल्प को पोषण देने में मदद करता है. इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.

6 / 6भूलकर भी कूड़ेदान में ना फेंकें इस फल के बीज, छुपा है सेहत का राज.. स्किन और बालों के लिए रामबाण

बीज को सुखाकर बारीक पीसें और शहद या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं. इससे डेड स्किन निकलती है, स्किन ग्लो करती है और मुंहासों में भी राहत मिलती है. (इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.)