तकनीक से खेती-किसानी को नई दिशा मिलेगी, उत्पादन भी बढ़ेगा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ब्राजील यात्रा ने भारत और ब्राजील के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग को मजबूत किया, जिसमें सोयाबीन उत्पादन, मशीनीकरण और कृषि पद्धतियों पर विशेष जोर दिया गया. इस यात्रा से दोनों देशों के किसानों को लाभ होगा और वैश्विक खाद्य सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 06:13 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 अप्रैल को ब्राजील यात्रा से लौट रहे हैं. उनकी यह यात्रा भारत के लिए कई मायनों में अहम रही. उन्होंने ब्रासीलिया में आयोजित 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरे में कृषि तकनीक, व्यापार, और नवाचार को लेकर भारत और ब्राज़ील के बीच मजबूत सहयोग की दिशा में कई अहम कदम उठाए गए.

शिवराज सिंह चौहान ने खास तौर पर छोटे किसानों की चिंता को प्रमुखता दी और कहा कि जब तक छोटे किसानों को सशक्त नहीं किया जाएगा, तब तक वैश्विक खाद्य सुरक्षा अधूरी रहेगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत टिकाऊ और समावेशी कृषि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. भारत ने “वसुधैव कुटुंबकम्” के भाव के साथ सभी देशों के साथ विश्वास और सहयोग का संदेश दिया. ब्राजील दौरे के दौरान उन्होंने सोया उत्पादन, तकनीकी सहयोग, और कृषि में आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर गहराई से चर्चा की, जिससे भारतीय किसानों को सीधा फायदा हो सके.

शिवराज सिंह चौहान की यह यात्रा 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भागीदारी के साथ-साथ भारत और ब्राजील के बीच कृषि सहयोग को नई दिशा देने वाली है. इससे दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा मिल सकेगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ब्राजील के साथ जलवायु अनुकूल सोयाबीन किस्मों, यंत्रीकरण, प्रिसिजन फार्मिंग और सतत कृषि पद्धतियों पर ज्ञान साझाकरण की इच्छा जताई. उन्होंने ब्राजील के कृषि मॉडल, मैकेनाइजेशन, सिंचाई और रिसर्च से सीखने व भारतीय कृषि में लागू करने की इच्छा भी व्यक्त की, ताकि अपने किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सकें.

तकनीकी नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला

बैठकों में बायोफ्यूल, बायोएनर्जी, सप्लाई चेन एकीकरण और कृषि मशीनरी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई है, जिससे भारतीय किसानों को वैश्विक स्तर की तकनीक मिल सकेगी.

Union Agriculture Minister visit to Brazil strengthened India-Brazil partnership in the agriculture sector

India-Brazil Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan Visit Brazil – kisan India

वैश्विक खाद्य सुरक्षा में योगदान

दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों से वैश्विक खाद्य सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि ब्राजील ने 50 वर्षों में कृषि निर्यात में जबरदस्त वृद्धि की है, जो भारत के लिए भी प्रेरणादायक है.

शिवराज सिंह ने द्विपक्षीय बैठकें कीं

शिवराज सिंह चौहान ने ब्राजील के कृषि एवं पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बैकेटा फेवरो और कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की. इन बैठकों में कृषि, कृषि-प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई, वहीं उन्होंने साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यवसाय समुदाय के 27 सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान कृषि व्यापार, उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण, जैव ईंधन, तकनीकी नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण पर सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ.

आधुनिक कृषि तकनीकों का अवलोकन

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ब्राजील के सोयाबीन उत्पादन प्लांट, टमाटर के खेत और अन्य संस्थानों का दौरा कर मैकेनाइजेशन, सिंचाई और फूड प्रोसेसिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को करीब से देखा. ब्राजील में लगभग 100% मैकेनाइजेशन है, जिससे भारतीय कृषि को भी प्रेरणा मिल सकती है.

सोयाबीन और फूड प्रोसेसिंग में साझेदारी

अभी भारत सोया तेल का आयात करता है, लेकिन अब दोनों देश मिलकर सोयाबीन उत्पादन और प्रोसेसिंग में निवेश, तकनीक और प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. इससे भारत में सोया उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने बताया कि भारत में सोयाबीन उत्पादन और प्रोसेसिंग को बढ़ाने के लिए ब्राजील के साथ मिलकर काम करने की योजना है. साथ ही, मैकेनाइजेशन और बीज अनुसंधान में भी दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाएँ तलाशी जाएंगी.

एक पेड़ मां के नाम’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण का सिलसिला ब्राजील में भी जारी रहा. उन्होंने ब्रासीलिया स्थित भारतीय दूतावास में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को बढ़ावा मिला.

भारतीय प्रवासियों से मुलाकात

ब्राजील के साओ पाउलो में वहां के भारतीय प्रवासियों से भी शिवराज सिंह ने मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में उनकी भूमिका की सराहना की. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह हमारी आजादी का अमृतकाल है. 2047 में हमें आजाद हुए 100 साल हो जाएंगे और तब संपूर्ण विकसित भारत बनाना ही हमारा लक्ष्य है.

तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिला -शिवराज सिंह

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का कहना है ‘ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिला है. हम भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए इन तकनीकों का उपयोग करने की दिशा में कार्य करेंगे. मुझे विश्वास है कि भारत और ब्राजील के परस्पर सहयोग से हमारे किसान सशक्त होंगे और वैश्विक खाद्य सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी’. यह यात्रा भारत-ब्राजील कृषि सहयोग, ब्रिक्स देशों के साथ साझेदारी और भारतीय कृषि में नवाचार व टिकाऊ विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 20 Apr, 2025 | 06:13 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?