फसल बीमा से लेकर ट्रैक्टर मरम्मत तक.. KCC किसानों का बना सबसे बड़ा हथियार

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को फसल की बुआई से लेकर कटाई तक के सभी खर्चों के लिए समय पर ऋण मिल पाता है. इसमें बीमा और ब्याज में छूट जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.

नोएडा | Updated On: 8 Jun, 2025 | 05:01 PM

अगर आप किसान हैं और खेती से जुड़े हर जरूरी खर्च को समय पर पूरा करना चाहते हैं तो किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आपके लिए बहुत जरूरी है. यह कार्ड किसानों को कम ब्याज दर पर बैंक से सीधे फसली ऋण उपलब्ध कराता है. इसका मकसद किसानों को साहूकारों या निजी उधारदाताओं से बचाना और समय पर आर्थिक मदद देना है.

यह सुविधा व्यवसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक के माध्यम से दी जाती है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को खेती के हर चरण में जरूरत के मुताबिक पैसा मिल पाता है, जिससे वे समय पर बुआई, सिंचाई, उर्वरक और कीटनाशक जैसी चीजें खरीद सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के बड़े फायदे

कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड

किसान नजदीकी बैंक शाखा में जाकर KCC के लिए आवेदन कर सकता है. साथ में जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड और पासबुक जैसे जरूरी कागज लगते हैं. वहीं, अब कई जगहों पर यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है. सरकार का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को KCC से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है, ताकि खेती को आर्थिक रूप से सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सके.

Published: 8 Jun, 2025 | 05:01 PM

Topics: