1400 करोड़ से बनेगा गौमुख जलाशय, 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की होगी सिंचाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर और मंडला जिले के किसानों के लिए 1400 करोड़ रुपए की लागत से गौमुख जलाशय बनाने की घोषणा की है. इससे 25 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी.

धीरज पांडेय
नोएडा | Updated On: 8 Jun, 2025 | 02:07 PM

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों और युवाओं को दोहरी सौगात दी है. एक तरफ उन्होंने 1400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गौमुख जलाशय की घोषणा की, जिससे 25 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा. वहीं दूसरी ओर, आदिवासी युवाओं को बेहतर शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए सांदीपनि विद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) का लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण, लाडली बहना योजना और किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई अहम बातें भी कहीं.

1400 करोड़ से बनेगा नया जलाशय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कुंडम के ग्राम छपरा में आयोजित कार्यक्रम में किसानों और युवाओं को कई विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने 1400 करोड़ रुपये की लागत से ‘गौमुख जलाशय’ के निर्माण की घोषणा की, जिससे जबलपुर और मंडला जिलों की कुल 25 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित हो सकेगी. इस जलाशय से जबलपुर की 14,900 हेक्टेयर और मंडला जिले की 10 हजार 100 हेक्टेयर भूमि को पानी मिलेगा.

स्थानीय युवाओं को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने इसी कार्यक्रम में सांदीपनि विद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्थानीय युवाओं को अच्छी शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को बेहतर दिशा देंगे. डॉ. यादव ने इस मौके पर बताया कि प्रदेश के दो सांदीपनि स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है. रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल ‘नवाचार’ श्रेणी में और झाबुआ का सीएम राइज स्कूल ‘सपोर्टिंग हेल्दी लाइफ’ श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में चुना गया है.

75 हजार खेत तालाब बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ वीरता की मिसाल नहीं थीं, उन्होंने जल संरक्षण जैसे कार्यों में भी अहम योगदान दिया. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत 75 हजार खेत तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से ढाई महीने में 70 हजार तालाब पूरे हो चुके हैं.

तीन नदी जोड़ो परियोजना

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो परियोजना को पूरा किया जा रहा है. प्रदेश में तीन नदी जोड़ो परियोजनाएं चल रही हैं. इतना ही नहीं, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए किसान मेले भी लगाए जा रहे हैं. हाल ही में नरसिंहपुर में तीन दिवसीय कृषि उद्योग मेला आयोजित हुआ, जिसमें किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीक और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन दिया गया.

लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाएगी

लाडली बहना योजना को लेकर उन्होंने घोषणा की कि रक्षाबंधन पर योजना की राशि बढ़ाई जाएगी और अगले पांच वर्षों में इसे 3 हजार रुपये मासिक तक पहुंचाया जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 8 Jun, 2025 | 02:07 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.