राजस्थान किसानों के लिए फसल बिक्री प्रक्रिया शुरू, 48 घंटे में पेमेंट पाने के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सरकार ने खरीफ सीजन 2025 की फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके लिए किसानों को अपनी फलस की बिक्री के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा. आइए जानते क्या है पूरी प्रोसेस.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 28 Sep, 2025 | 01:14 PM

Rajasthan News: राजस्थान के किसानों के लिए सरकार एक राहत की खबर लाई है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन 2025 की फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके लिए किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा. MSP पर खरीद शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले और उन्हें भुगतान के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े. इसके साथ ही सरकार की तरफ से किसानों को ये आश्वासन दिया गया है कि पंजीकरण (Registration) के कराने के 48 घंटे की अंदर ही उन्हें उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.

किसान ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • ऐसे किसान जिनके पास अपनी फसल का मूल गिरदावरी दस्तावेज यानी क्रॉप सर्वे का कागज होगा, वही खुद को पंजीकृत (Register) करा सकेंगे.
  • रजिस्ट्रेशन कराने का समय रोज सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा, इसके बाद कराया गया कोई भी रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा.
  • एक जन आधार कार्ड पर केवल एक ही किसान का पंजीकरण किया जा सकता है.
  • मूंग-उड़द और मूंगफली-सोयाबीन के लिए किसानों को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरने होंगे.
  • बटाईदार होने की स्थिति में जमीन के मालिक और बटाईदार दोनों को OTP वेरीफिकेशन करवाना होगा.
  • जिस किसान के नाम पर गिरदावरी होगी, रजिस्ट्रेशन भी सिर्फ वहीं कर सकेगा.
  • एक बार जो गिरदावरी ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी, उसमें बाद में कोई बदलाव नहीं होंगे.

रजिस्ट्रेशन के बाद का प्रोसेस है जरूरी

जो भी किसान खरीफ फसलों की बिक्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनके लिए जरूरी है कि वे रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया पर भी पूरा ध्यान दें. बता दें कि, किसान की फसल की तुलाई तभी की जाएगी जब अपलोड की गई गिरदावरी और मूल गिरदावरी एक जैसी होगी. साथ ही किसानों को ध्यान रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन के समय किसान ने जिस फसल का चयन किया होगा, केवल उसी की तुलाई और खरीद की जाएगी.

48 घंटे के अंदर भुगतान

फसल खरीद के समय किसी भी किस्म की गड़बड़ी या धोखाधड़ी न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर रही है ताकि किसानों के सामने पूरा तरह से सबकुछ साफ हो, किसी भी तरह का पर्दा न हो. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को डिजिटल और सुलभ बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य ये था कि किसानों को मंडी में समय न गंवाना पड़े, साथ ही उनके और मंडियों के बीच से बिचौलियों की भूमिका खतम हो. इसके अलावा ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भुगतान का पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में 48 घंटे के अंदर पहुंच जाए.

कहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

खरीफ 2025 फसलों की बिक्री के लिए किसान rajfed.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही किसान अपने जिले के नजदीकी कृषि केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन संबंधी ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं. किसानों की मदद के लिए राजफेड मुख्यालय ने हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6001 भी जारी किया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 28 Sep, 2025 | 01:02 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%