मंडियों में बिचौलियों की बढ़ती सक्रियता को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया है. ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा है जो किसानों की उपज बिक्री कम दाम पर कराने और व्यापारी के यहां तुरंत तौल कराने का झांसा देकर किसानों को एमएसपी से कम भाव दिलाते हैं. राजस्थान में बाजरा के लिए किसानों को 150 रुपये अधिक भाव दिया जा रहा है, जबकि मूंग उपज पर 86 रुपये अधिक कीमत दी जा रही है.
मंडी में किसानों को बहकाया तो कार्रवाई होगी
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री ने गौतम कुमार ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद शुरू की जा रही है और इस बार किसानों को एमएसपी का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन, बिचौलियों-दलालों की वजह से किसानों को सही दाम नहीं मिल पाने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में मंडियों में बिचौलियों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसानों को बहकाकर उनकी उपज कम दाम में खरीदता मिलेगा और या कोई बिकवाता मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
मंडी से किसानों के लौटने पर जागी सरकार
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जैसे प्रमुख मूंग उत्पादक राज्यों में किसानों को मंडियों में कम भाव मिलने की बात सामने आई है और किसान अपनी उपज वापस घर ले जा रहे हैं. इन शिकायतों के बाद राजस्थान सरकार ने सख्ती बढ़ाते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने के निर्देश मंडी समितियों को जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान मंडी में अपनी उपज एमएसपी से कम दाम पर बेचने की शिकायत करता है तो मंडी समिति और मंडी से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
एमएसपी से कम भाव मिले तो किसान यहां करें फोन
उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान की उपज को कम भाव पर खरीदा जा रहा है या उस पर कम कीमत पर बेचने का दबाव बनाया जाता है तो वह किसानों की राजफेड मुख्यालय की हेल्पलाइन 1800-180-6001 पर शिकायत कर सकता है. शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि बीते कुछ दिनों में भारी संख्या में किसान अपनी खरीफ उपज लेकर मंडियों में पहुंचे हैं लेकिन खरीद नहीं होने और दलालों, बिचौलियों के सक्रिय होने से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं.
बाजरा और मूंग किसानों के लिए भाव बढ़ा
राजस्थान के बाजरा किसानों को इस बार बीते वर्ष की तुलना में उपज के लिए 150 रुपये अधिक भाव दिया जा रहा है. क्योंकि, केंद्र सरकार ने बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य को 2625 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2775 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इसी तरह मूंग उपज के लिए भी किसानों को 86 रुपये अधिक भाव दिया जा रहा है. बीते वर्ष मूंग किसानों को 8682 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला था, जिसे बढ़ाकर इस बार 8768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.