बिजली और डीजल से मिलेगा छुटकारा..सोलर पंप से करें खेतों की सिंचाई, 90 फीसदी खर्च देगी सरकार
पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सोलर पॉवर के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपने खेतों की सिंचाई और अन्य जरूरतों को पूरा कर सकें.
फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए बेहद जरूरी है कि खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जाए. लेकिन कई बार पानी की कमी या फिर बिजली न होने के कारण खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. किसानों के पास सिंचाई के लिए पंप सेट तो होते हैं लेकिन बिजली न होने के कारण वे उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने साल 2019 में पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की, जिसके तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी और लोन दिया जाता है. जिसके बाद किसान को अपनी जेब से लागत का केवल 10 फीसदी ही देना होगा. इस योजना की मदद से किसानों को आर्थिक मार का सामना भी नहीं करना पड़ता है और खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी भी मिलता है.
किसानों को देना होगा 10 फीसदी खर्च
केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने पर आने वाली लागत का 60 फीसदी खर्च सब्सिडी के तौर पर सरकार की तरफ से दिया जाता है. वहीं खर्च का 30 फीसदी लोन के तौर पर बैंक द्वारा दिया जाता है. इसके बाद बचा हुआ 10 फीसदी खर्च किसान को अपने पास से देना होगा. यानी अगर किसी किसान को सोलर पंप लगावाने पर 10 लाख की लागत आता है तो उसका 60 फीसदी खर्च यानी 6 लाख रुपये सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी. वहीं 30 फीदसी यानी 3 लाख रुपये बैंक से लोन के तौर पर मिलेगी. इसके बाद बचा हुआ 10 फीसदी यानी 1 लाख रुपये किसान को अपने पास से देना होगा. सरकार की इस योजना से किसानों की सिंचाई में आने वाली लागत में कमी आती है और फसल का उत्पादन होता है.
योजना का मुख्य उद्देश्य
नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) के अनुसार, पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सोलर पॉवर के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपने खेतों की सिंचाई और अन्य जरूरतों को पूरा कर सकें. इस योजना की खास बात है कि किसान सोलर पंप से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल खेतों में करने के बाद , बची हुई बिजली को बिजली विभाग को बेचकर भी आमदनी कर सकते हैं. सरकार की ये योजना सोलर पॉवर के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है.
योजना के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए हर राज्य की तरफ से अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट जारा की गई हैं. इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोग अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. पीएम कुसुम के लिए ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते हैं. पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों के पास कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और किसानों को अपनी खेती से जुड़े डाक्यूमेंट्स शामिल हैं.