90 दिन से पहले मिलेगा सोलर पंप सब्सिडी का पैसा, ऐसे करें आवेदन

इस योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी सब्सिडी सरकार देती है. वहीं, 30 फीसदी लोन बैंक से मिलता है, किसान को अपने पास से केवल 10 फीसदी ही खर्च करना होता है.

नोएडा | Updated On: 21 Apr, 2025 | 01:33 PM

देश के किसानों को अकसर खेती के लिए कर्ज का सहारा लेना पड़ता है. जिससे उनपर आर्थिक संकट बढ़ जाता है. किसानों को आर्थिक संकट की मार न झेलनी पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इसके तहत किसानों को सहूलियतें दी जाती हैं. उनके लिए खेती को आसान बनाने की कोशिश की जाती है. केंद्र सरकार की ऐसी ही एक योजना है पीएम कुसुम योजना. तो चलिए जान लेते हैं कि क्या है यह योजना और किस तरह किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा.

क्या है पीएम कुसुम योजना

पीएम कुसुम योजना यानी प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. इस योजना को किसानों को सौर उर्जा से जोड़ना, उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और डीजल-पेट्रोल या बिजली पर उनकी निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से की गई थी. इस योजना की मदद से देश में स्वच्छ उर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके.

योजना का मुख्य उद्देश्य

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर उर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप मुहैया कराए जा रहे हैं ताकि किसानों को कृषि उत्पादन में कम खर्च करना पड़ें. किसानों को डीजल पंप की जगह सौर उर्जा से चलने वाले पंप दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों को यह भी सहूलियत है कि अगर किसान जरूरत से ज्यादा बिजली उत्पादन कर रहे हैं तो वे उस बिजली को बेचकर कमाई भी कर सकते हैं.

किसानों को ऐसे होगा फायदा

इस योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी सब्सिडी सरकार देती है. वहीं 30 फीसदी लोन बैंक से मिलता है, किसान को अपने पास से केवल 10 फीसदी ही खर्च करना होता है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर किसी पंप की कींत 50 हजार है तो 30 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर सरकार देगी. 15 हजार रुपये का लोन किसान को बैंक से मिलेगा. बाकी बचा हुआ 5 हजार रुपये किसान को अपने पास से देना होगा. इसके साथ ही सोलर पैनल करीब 25 साल तक चलते हैं जिससे किसानों को लंबे समय तक लाभ मिलता रहता है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • पीएम कुसुम योजना के लिए PM-Kusum Mobile App पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऐप पर अपनी राज्य चुन कर ‘पीएम-कुसुम योजना के लिए आवेदन करें’पर क्लिक करें.
  • इसके बाद किसान रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा, उसमें मांगी गई सारी जानकारी सही से भर दें.
  • मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें. सब्सिडी का पैसा और लोन एप्रूव होने में 10 से 90 दिनों का समय लग जाता है.

जरूरी हैं ये दस्तावेज

पीएम कुसुम योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते हैं. किसानों के पास खेती के लिए खुद की जमीन या लीज पर ली गई जमीन होनी चाहिए.इसके अलावा आधार कार्ड,बैंक खाते की डीटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो और डिक्लेरेशन फार्म होना जरूरी है. किसान चाहें तो अपने राज्य के पीएम कुसुम पोर्टल या राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर कुसुम योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) या राज्य सरकार की अक्षय ऊर्जा एजेंसी से संपर्क करके भी आवेदन किया जा सकता है.

Published: 21 Apr, 2025 | 01:33 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%