खेती में मेहनत किसान करता है, लेकिन बारिश, ओले या तूफान अगर फसल बर्बाद कर दे तो किसान को बड़ा नुकसान होता है. ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है. इस योजना के तहत किसान सिर्फ कुछ रुपये देकर अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं और फसल खराब होने पर मुआवजा पा सकते हैं. जुलाई से खरीफ फसलों के लिए बीमा लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन या नजदीकी केंद्र पर जाकर फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधिकारिक साइट pmfby.gov.in पोर्टल पर जाएं. वहां होमपेज पर किसान कॉर्नर(Farmers Corner) टैब पर क्लिक करें और उसमें से गेस्ट फार्मर(Guest Farmer) विकल्प चुनें. इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा, उसमें अपना पूरा नाम, आधार नंबर या किसान आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक में दर्ज नाम, पता और बैंक खाता संख्या भरें. सबमिट करने के बाद एक यूज़र आईडी मिलेगी, जिससे आप आगे लॉगिन कर सकेंगे.
अब उसी किसान कॉर्नर(Farmers Corner) में जाकर यूजर आईडी से लॉगिन करें और मोबाइल नंबर से ओटीपी (OTP) वेरिफिकेशन करें. लॉगिन के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी फसल का प्रकार (जैसे खरीफ), खेत का क्षेत्रफल और बोई गई फसल का नाम भरना होगा. सारी जानकारियां ध्यान से भरें और अंत में सबमिट पर क्लिक कर आवेदन पूरा करें.
ऐसे भरें प्रीमियम भुगतान
फॉर्म भरने के बाद प्रीमियम भुगतान का विकल्प आएगा. किसान चाहें तो तुरंत ऑनलाइन प्रीमियम भर सकते हैं या Pay Later (बाद में भुगतान करें) विकल्प भी चुन सकते हैं. भुगतान होने के बाद उसकी रसीद डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
अगर ऑनलाइन नहीं कर पा रहे तो ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
जिन किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत हो रही है, वे नजदीकी CSC सेंटर, बैंक या बीमा एजेंट के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ में आधार कार्ड, खतौनी, पासबुक और फसल की जानकारी जैसे दस्तावेज ले जाना न भूलें। आवेदन पूरा होने के बाद एप्लिकेशन आईडी जरूर नोट कर लें.
कॉल, व्हाट्सऐप और ऐप से करें पंजीकरण
फसल बीमा के लिए किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करें या 7065514447 पर WhatsApp पर Hi भेजें. इसके अलावा, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप से भी आवेदन किया जा सकता है. सरकार चाहती है कि कोई भी किसान बीमा से वंचित न रहे, इसलिए कृषि विभाग किसानों से अपील कर रहा है कि वे समय रहते बीमा जरूर कराएं.