चाय की खेती पर मिलेगी 2 लाख से ज्यादा की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
किसानों को चाय की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 2 लाख 47 हजार की सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी बिहार के पांच जिलों के किसानों को दी जा रही है. इसमें कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और पूर्णिया शामिल है.
बात जब चाय की खेती की आती है तो मन में कुछ भारतीय राज्यों का नाम आता है जैसे- असम, गुवाहाटी, दार्जीलिंग और जम्मू-कश्मीर. इन राज्यों की चाय देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. लेकिन क्या आप जानते हैं इन राज्यों से हटकर अब बिहार में भी बड़े पैमाने पर चाय की खेती हो रही है. बिहार में केवल चाय की खेती ही नहीं हो रही बल्कि चाय की खेती का विस्तार भी हो रहा है. यहां तक कि बिहार सरकार ‘विशेष उद्यानिकी फसल योजना’ के तहत किसानों को चाय की खेती करने पर बंपर सब्सिडी भी मुहैया करा रही है. तो चलिए जान लेते हैं चाय की खेती पर कितनी मिलती है सब्सिडी और सब्सिडी के लिए आवेदन करने का क्या है तरीका.
चाय की खेती पर मिल रही सब्सिडी
बिहार सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार विशेष उद्यानिकी फसल योजना के अंतर्गत बिहार उद्यानिकी विभाग द्वारा चाय की खेती के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को चाय की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 2 लाख 47 हजार की सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी बिहार के पांच जिलों के किसानों को दी जा रही है. इसमें कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और पूर्णिया शामिल है.
किसानों को #चाय की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर ₹ 2.47 लाख दे रही सरकार |@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGoI @Agribih#Bihar #Teafarmers #TeaCultivation #Tea #BiharTea #horticulture #BiharAgriculture #BiharHorticulture pic.twitter.com/0la9XExitv
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) January 28, 2025
ऐसे करें चाय की खेती
चाय की खेती के लिए जरूर है कि जलवायु ठँडी और नम हो , साथ ही इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे बेहतर होती है. बीज की मदद से चाय को उगाने में कम से कम तीन साल का समय लगता है. किसान चाहें तो बीज या कलमों से भी चाय उगा सकते हैं. चाय की खेती से पहले खेती की अच्छे से जुताई कर लेनी चाहिए. इसके बाद खेत में खाद और गोबर डालना चाहिए. इसके बाद चाय के बीज कमल को मिट्टी में रोप दें. बता दें कि बिहार के किशनगंज जिले की चाय को GI टैग भी मिल चुका है. यहां करीब 25,000 हेक्टेयर में चाय की खेती की जा रही है.
सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन
- सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज खुलने पर योजना का विकल्प चुनें.
- अगले पेज पर दिए गए विकल्प ‘चाय की खेती’ योजना पर क्लिक करें.
- इसके बाद चाय की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
- अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुलकर आएगा.
- फार्म में मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से और सही-सही भरें.
- सभी डीटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें, आपका फार्म जमा हो जाएगा
किसान यहां कर सकते हैं संपर्क
अगर आप बिहार के कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और पूर्णिया के किसान हैं और चाय की खेती करके कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार सब्सिडी मुहैया करा रही है. सब्सिडी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी जुटा सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.