सिंचाई, मूंग खरीद और दाम को लेकर किसानों में नाराजगी, कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन

महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश और हरियाणा तक किसानों के मुद्दों को लेकर किसान संगठनों में नाराजगी है. आज हरियाणा में किसान पंचायत हो रही है तो महाराष्ट्र में किसान नेता बच्चू कडू की भूख हड़ताल का छठा दिन है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 13 Jun, 2025 | 01:10 PM

पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार के 11 साल का जश्न मनाया जा रहा है और उपलब्धियों की बात की जा रही है. जबकि, दूसरी तरफ किसान केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं. हरियाणा में नहर से पानी नहीं मिलने के चलते कई हजार हेक्टेयर में कपास और ग्वार की बुवाई इस सीजन नहीं हो सकी है. जबकि, मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों में रोष है. महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी और दिव्यांगों को आर्थिक मदद की मांग को लेकर किसान नेता बच्चू कडू का पांचवें दिन भूख हड़ताल जारी है. उधर, पंजाब में सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल एमएसपी गारंटी कानून समेत गुरदासपुर में किसानों की जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर किसान और राज्य सरकार आमने सामने हैं.

हरियाणा में पानी नहीं मिलने से कपास और ग्वार की नहीं हुई बुवाई

भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि नहरी पानी की सप्लाई को लेकर हरियाणा सरकार सिरसा जिले से सौतेला व्यवहार कर रही है. सिरसा जिले में पिछले 4 महीनों से नहरों की बंदी के चलते बहुत से किसान नरमे यानी कपास और ग्वार की बुवाई नहीं कर पाए हैं. भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हिसार-घग्गर ड्रेन पर बने साईफन की वजह से शेरांवाली पैरेलल, एसजीसी व कुत्ताबढ़ नहरों में लंबे समय से पानी नहीं छोड़ा जा सका है. उन्होंने कहा कि नकली बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों से किसानों को नुकसान हो रहा है. राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद, बायोफर्टिलाइजर, बीज व पेस्टिसाइड बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ किया है. उन कंपनियों के उत्पाद हरियाणा में भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं.

आज हरियाणा के सिरसा में किसानों की पंचायत

लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि हरियाणा में शुक्रवार 13 जून को सुबह 10 बजे सिरसा के जाट धर्मशाला में भारतीय किसान एकता बीकेई की जनरल मीटिंग रखी गई है. इसमें बीकेई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व किसानों से पहुंचने की अपील की है. औलख ने कहा कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जाट धर्मशाला में किसानी मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद सभी किसान हिसार रोड नहरी विभाग पहुंचकर अपनी मांगें रखेंगे. मीटिंग में टेल तक नहरी पानी की सप्लाई, बिजली, बीमा प्रीमियम वापसी, बकाया बीमा क्लेम, आगजनी का बकाया मुआवजा, जंगली सुअरों के आतंक से निजात, डीएसआर स्कीम की बकाया राशि, खेतों में पानी की डिग्गियों की बकाया राशि सहित सभी किसानी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

मूंग खरीद को लेकर मध्य प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी

मध्य प्रदेश में MSP पर मूंग की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसानों में नाराजगी है. किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय किसान संघ के बाद अब किसान महापंचायत ने भी राज्य सरकार पर हमला किया है. किसान महापंचाय के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राजेश धाकड़ राज्य मंत्री लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग को भी चिट्ठी लिखकर मूंग खरीदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान में सहयोग का निवेदन किया है. राजेश धाकड़ ने कहा कि आज 13 जून 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रायसेन जिले के बरेली में दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे मिलकर मूंग खरीदी से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देंगे. उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी जल्द शुरू नहीं हुई तो राज्यभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

महाराष्ट्र में भूख हड़ताल पर बैठे बच्चू कडू

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में किसान नेता और प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू का अनशन गुरूवार को पांचवें दिन भी जारी है. 8 जून से गुरुकुंज मोझरी गांव में भूख हड़ताल कर रहे कडू किसानों की कर्जमाफी और दिव्यांगों के लिए स्थायी सहायता की मांग कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि यह आंदोलन राजनीतिक नहीं, बल्कि आम जनता की तकलीफों की आवाज है. कडू के इस अनशन को किसान नेता राकेश टिकैत और मराठा आरक्षण आंदोलन के चेहरा मनोज जरांगे का भी समर्थन मिल चुका है, जिससे आंदोलन को और बल मिला है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 13 Jun, 2025 | 01:06 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?