सरकारी योजनाओं से मजबूत हो रही देश की महिलाएं, जानें किस राज्य में मिलते हैं कितने रुपये

समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर कई खास योजनाएं शुरू करती हैं. इन योजनाओं का मकसद है महिलाओं को आर्थिक सहारा देना, ताकि वे न सिर्फ अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर सकें बल्कि आत्मनिर्भरता की राह पर भी आगे बढ़ें.

नई दिल्ली | Published: 20 Aug, 2025 | 09:06 AM

आज भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. शिक्षा हो या खेल, आर्मी हो या डॉक्टर-इंजीनियर जैसी जिम्मेदार भूमिकाएं, महिलाएं हर जगह आगे बढ़ रही हैं. लेकिन समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है. इसी वजह से केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर महिलाओं के लिए कई खास योजनाएं (Women Welfare Schemes) शुरू करती हैं. इन योजनाओं का मकसद है महिलाओं को आर्थिक सहारा देना, ताकि वे न सिर्फ अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर सकें बल्कि आत्मनिर्भरता की राह पर भी आगे बढ़ें.

हरियाणा- लाडो लक्ष्मी योजना

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है. इसमें महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की मदद दी जाती है. यह योजना खासतौर पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को आर्थिक मजबूती देती है.

उत्तर प्रदेशनिराश्रित महिला पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश सरकार की निराश्रित महिला पेंशन योजना उन महिलाओं के लिए है, जिनके पास परिवार का सहारा नहीं है. इसमें महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. यह योजना विधवाओं और बेसहारा महिलाओं के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है.

पश्चिम बंगाललक्ष्मी भंडार योजना

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने लक्ष्मी भंडार योजना चलाई है. इसके तहत सामान्य वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति की महिलाओं को 1,200 रुपये प्रति माह मिलते हैं. यह योजना महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने की दिशा में अहम कदम है.

झारखंडमंईयां सम्मान योजना

झारखंड सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. यह योजना ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को बड़ी राहत देती है, ताकि वे घरेलू खर्च और बच्चों की पढ़ाई जैसे जरूरी काम पूरे कर सकें.

मध्य प्रदेशलाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना काफी चर्चित है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. सरकार का कहना है कि इस योजना से लाखों बहनों को घर की जिम्मेदारियों में सहूलियत मिली है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं.

महाराष्ट्रमुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपयेप्रति माह दिए जाते हैं. अब तक इस योजना की 12 किस्तें जारी हो चुकी हैं. यह योजना खासकर मध्यमवर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को राहत देती है.

छत्तीसगढ़महतारी वंदन योजना

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भी महिलाओं के लिए राहत का साधन है. इसमें पात्र महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं.

हिमाचल प्रदेशइंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना

हिमाचल सरकार ने इस योजना की शुरुआत महिलाओं को पेंशन उपलब्ध कराने के लिए की है. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं.

दिल्ली-महिला समृद्धि योजना

दिल्ली की रेखा सरकार ने महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना भी लाई गई है, जिसमें महिलाओं को 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. हालांकि इसका लाभ अभी शुरू नहीं हुआ है.

इन योजनाओं से साफ है कि देश की हर सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठा रही है. ये योजनाएंसिर्फ महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देती हैं बल्कि उन्हें समाज में और अधिक आत्मनिर्भर बनाने का काम भी करती हैं.

Topics: