Mandi Bhav: 1600 रुपये क्विंटल हुआ लाल प्याज, टमाटर का भाव 2500 रुपये के पार
प्रयागराज मंडी में 18 जनवरी को सब्जियों के भाव सामान्य बने रहे. मंडी में लाल प्याज का थोक भाव 1,580 रुपये प्रति क्विंटल और फुटकर भाव 30 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. पक्के टमाटर का थोक भाव 2,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
Vegetable Market Rates: महाराष्ट्र में हरी सब्जियां धीरे-धीरे सस्ती हो रही हैं. इससे आम जनता ने राहत की सांस ली है. लेकिन उत्तर प्रदेश में सब्जियों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. लखनऊ मंडी में 18 जनवरी को सब्जियों की अच्छी आवक देखने को मिली. लाल प्याज का थोक भाव 1,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि फुटकर कीमत 28 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई और इसकी आवक 900 क्विंटल रही. वहीं, पक्के टमाटर का थोक भाव 2,600 रुपये प्रति क्विंटल और फुटकर भाव 45 रुपये प्रति किलो रहा. वहीं इसकी आवक 470 क्विंटल रही. बात अगर सफेद आलू की करें तो इसकी सबसे ज्यादा आवक दर्ज की गई, जिसका थोक भाव 670 रुपये प्रति क्विंटल और फुटकर भाव 10 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि मंडी में 6,200 क्विंटल आलू पहुंचा.
प्रयागराज मंडी में 18 जनवरी को सब्जियों के भाव सामान्य बने रहे. मंडी में लाल प्याज का थोक भाव 1,580 रुपये प्रति क्विंटल और फुटकर भाव 30 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. पक्के टमाटर का थोक भाव 2,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि फुटकर कीमत 45 रुपये प्रति किलो रही. वहीं सफेद आलू का थोक भाव 580 रुपये प्रति कुंतल और फुटकर भाव 10 रुपये प्रति किलो रहा.
सब्जियों की कीमत में गिरावट
वहीं, महाराष्ट्र के पुणे के गुलटेकड़ी थोक बाजार में सब्जियों की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. कहा जा रहा है कि जिले की मंडियों में महाराष्ट्र के साथ-साथ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में सब्जियां पहुंचने के कारण सप्लाई बढ़ गई है. बाजार में करीब 100 ट्रक सब्जियां आने से आलू, टमाटर, लहसुन और शेवगा (सहजन) के दाम घट गए हैं. हरी मिर्च और तोतापुरी आम भी सस्ते हुए हैं, जबकि ज्यादातर अन्य सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
संतरे के भाव लगभग 10 फीसदी घटे
बाजार में करीब 15,000 क्रेट टमाटर के साथ बड़ी मात्रा में प्याज, आलू, मटर, गाजर, पत्तागोभी और शिमला मिर्च भी पहुंची है, जिससे कीमतों पर दबाव बना है. वहीं पुणे क्षेत्र से लगभग 1.5 लाख गड्डी धनिया आने के बावजूद धनिया, मेथी और पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों के दाम स्थिर हैं, जो मजबूत मांग को दर्शाता है. फलों के बाजार में इस समय मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते की तुलना में फलों की आवक बढ़ी है, लेकिन कीमतें अलग-अलग दिशा में गई हैं. अमरूद, मौसंबी और बेर के दाम करीब 10 से 20 फीसदी तक बढ़े हैं, जबकि संतरे के भाव लगभग 10 फीसदी घटे हैं. इससे उपभोक्ताओं के लिए तस्वीर मिली-जुली बनी हुई है, जहां सब्जियां सस्ती हुई हैं लेकिन कुछ फलों के दाम बढ़े हैं.