35 लाख किसानों के खाते में पहुंचा 3900 करोड़ रुपया, कृषि मंत्री ने फसल बीमा की राशि जारी की

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के झुंझुनू से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि 30 लाख से अधिक किसानों के खातों में जारी कर दी है. जिन्हें आज पैसा नहीं मिला है उनके लिए कृषि मंत्री ने उपाय बताया है.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 11 Aug, 2025 | 05:50 PM

फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. योजना के तहत 35 लाख किसानों के खातों में 3900 करोड़ रुपये की क्लेम राशि का भुगतान आज 11 अगस्त को किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रबी सीजन 2023-24, खरीफ 2024 और रबी सीजन 2024-25 की फसल बीमा दावा राशि का वितरण कर दिया है.

राजस्थान के झुंझनू से बटन दबाकर किसानों को भेजी राशि

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 35 लाख से अधिक किसानों के खातों में 3,900 करोड़ रुपये से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का डिजिटल रूप से भुगतान कर दिया है. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के किसानों को फसल बीमा दावा राशि वितरित की गई है.

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों को भेजा पैसा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 35 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा राशि जारी कर दी है. उन्होंने बट दबाकर मध्य प्रदेश के किसानों को एक हजार 156 करोड़ रुपये, राजस्थान के किसानों को एक हजार 121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं.

छत्तीसगढ़ के 1.42 लाख किसानों को मिली राशि

छत्तीसगढ़ के करीब 1.42 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत करीब 150 करोड़ रुपए की दावा राशि का भुगतान किया गया है. यह भुगतान भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण-डीबीटी के माध्यम से किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह दावा भुगतान हमारे किसानों के विश्वास और आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगा.

बैतूल के किसानों को फसल बीमा राशि मिली

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से आज 11 अगस्त को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के झुंझुनू जिले से राशि जारी कर दी है. यह कार्यक्रम बैतूल जिले में जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल बाजार एवं प्रत्येक तहसील स्तर पर तहसीलों में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बैतूल जिले के किसानों को रबी 2023-24, खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 की फसल बीमा दावा राशि का वितरण किया गया है.

जिन किसानों को नहीं मिला पैसा उनका क्या होगा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी योजना की पहली किस्त जारी की जा रही है. जनवरी से जून तक फसल नुकसान का क्लेम 11 हजार करोड़ रुपया बना है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खाते में आज पैसा नहीं आ रहा है, वे चिंता न करें उनका बीमा क्लेम राशि मिलेगी. अगर भुगतान में बीमा कंपनी क्लेम सेटलमेंट होने के बाद तय समयसीमा में किसान के पैसे नहीं देती है तो कंपनी 12 फीसदी ब्याज के साथ पैसा भुगतान करेगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Aug, 2025 | 02:42 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%