इस फल की खेती से होगा 2 लाख तक मुनाफा, 11 महीने में कटाई के लिए तैयार होती है फसल

केले की फसल से मिलने वाली उपज की बात करें तो इसकी एक हेक्टेयर फसल से किसानों को औसतन करीब 30 से 60 टन तक पैदावार मिल सकती है. बता दें कि केले की फसल बुवाई के 11 से 14 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

नोएडा | Published: 4 Jul, 2025 | 02:27 PM

केला एक ऐसा फल है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक पसंद करते हैं. भारत में लोग केला बहुत पसंद करते हैं लिहाजा भारत में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है. बता दें कि किसान केले की फसल को व्यावसायिक फसल के तौर पर देखते हैं,क्योंकि केले की फसल से किसानों की अच्छी आमदनी होती है. केले की फसल की खास बात यह है कि ये एक पोषण तत्वों से भरपूर और अच्छा मुनाफा देने वाली फसल है. जिसकी खेती हर तरह के किसान कर सकते हैं.

जुलाई में करें केले की खेती

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार , जुलाई के महीने में केले की खेती करना सही होता है. केले की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट, बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है जिसका pH मान 6.0 से 7.5 तक होना चाहिए. बता दें कि केले की खेती के लिए 1000 से 2500 मिलीमीटर बारिश की जरूरत होती है और तापमान 20 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए. मॉनसून सीजन में केले की खेती जुन से जुलाई के बीच में करनी चाहिए.

ऐसे करें खेत की तैयारी

केले की फसल को लगाने से पहले खेत की अच्छे से 2 से 3 बार गहरी जुताई करें ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए और खरपतवारों को भी नष्ट करने में आसानी हो. जुताई के बाद खेत में 20 से 25 टन प्रति हेक्टेयर की दर से सड़ी हुई गोबर की खाद डालें. इसके बाद खेत में 45 सेमी लंबा , 45 सेमी चौड़ा और 45 सेमी गहरे गड्ढे बना लें . अब इन गड्ढ़ों में गोबर, मिट्टी और नीमखली को मिलाकर रखें. केले की प्रति हेक्टेयर फसल के लिए लगभग 2200 से 2500 पौधों की जरूरत पड़ती है.

उपज और कमाई

केले की फसल से मिलने वाली उपज की बात करें तो इसकी एक हेक्टेयर फसल से किसानों को औसतन करीब 30 से 60 टन तक पैदावार मिल सकती है. बता दें कि केले की फसल बुवाई के 11 से 14 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है. ध्यान रहे जब फसल पर गोल कोने वाली मोटा फल जो कि देखने में हल्के हरे रंग का हो तो फसल की कटाई करें. केले की खेती से किसान2 से 5 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से कमा लेते हैं.