कम पानी में भी कर सकेंगे ड्रैगन फ्रूट की खेती, 20 साल तक किसानों की होगी आमदनी

ड्रैगन फ्रूट एक लंबी उम्र वाला पौधा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी खेती से किसान 20 साल तक कमाई कर सकते हैं. इसका पौधा 2 से 3 फीट की कटिंग से तैयार किया जाता है. अगर किसान ड्रैगन फ्रूट के पौधे की ही देखभाल करें को ये लंबे समय तक अच्छी उपज देता है.

नोएडा | Published: 31 May, 2025 | 02:56 PM

देश के किसान आज पारंपरिक खेती को छोड़कर व्यावसायिक खेती की ओर अपना रुख कर रहे हैं. व्यावसायिक फसलों की खेती से किसानों को भी अच्छा मुनाफा होता है. किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे ऐसी व्यावसायिक फसलों का चुनाव करें जिसकी खेती से किसानों को लंबे समय तक और अच्छा उत्पादन मिले. ऐसी ही एक व्यावसायिक फसल है ड्रैगन फ्रूट, जिसकी खेती से किसान लगभग 20 साल तक अच्छी कमाई कर सकते हैं. खबर में आगे बात करेंगे कि कम पानी में भी कैसे होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती और कितनी होती है किसानों की कमाई.

कम पानी में भी हो सकती है खेती

ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का पौधा एक तरह का कैक्टस है, जिसकी खेती किसान कम पानी में भी बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं. कम पानी में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों के लिए जरूरी है कि वे सही किस्मों का चुनाव करें. बता दें कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ड्रिप सिंचाई सबसे बेस्ट मानी जाती है. सिंचाई के इस तरीके से किसान 60 फीसदी तक पानी की बचत कर सकते हैं. गर्मियों के मौसम में ड्रैगन फ्रूट की फसल को 5 से 7 दिन में एक बार सिंचाई की जरूरत होती है. ड्रिप सिंचाई की मदद से पानी फसलों की जड़ों तक पहुंचता है.

नमी के लिए मल्चिंग करें

ड्रैगन फ्रूट की फसल में नमी बनाए रखने के लिए किसान मल्चिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पौधों के चारों ओर घास, सूखी पत्तियां या प्लास्टिक मल्च को बिछाकर मिट्टी की नमी को बना कर रखा जा सकता है. किसान मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाने से मिट्टी की पानी रोकने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. किसान चाहें तो मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए कोकोपीट या बायो जेल क्रिस्टल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

किसान 20 साल तक कर सकते हैं कमाई

ड्रैगन फ्रूट एक लंबी उम्र वाला पौधा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान 20 साल तक कमाई कर सकते हैं. इसका पौधा 2 से 3 फीट की कटिंग से तैयार किया जाता है. अगर किसान ड्रैगन फ्रूट के पौधे की ही देखभाल करें को ये लंबे समय तक अच्छी उपज देता है.बता दें कि भारत के कई राज्यों में कम पानी में भी ड्रैगन फ्रूट की सफल खेती हो रही है. राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है. ये सभी इलाके ऐसे हैं जहां की जलवायु शुष्क है.

Topics: