AI की मदद से स्मार्ट खेती करेंगे किसान, उत्पादन में आएगी 40 फीसदी बढ़ोतरी

नोएडा | Published: 7 Aug, 2025 | 06:07 PM

ISMA और ADT बारामती ने मिलकर गन्ना किसानों के लिए एक राष्ट्रीय AI-ML नेटवर्क की शुरुआत की है, जिससे खेती होगी स्मार्ट, उत्पादन बढ़ेगा 40 फीसदी तक और लागत घटेगी. इस पहल से 1,000 से ज़्यादा किसान जुड़ चुके हैं. जानिए कैसे AI, मशीन लर्निंग और डिजिटल टेक्नोलॉजी बदल रही है गन्ना खेती की तस्वीर . देखें पूरा वीडियो.

Topics: