बाढ़ प्रभावित लोगों को CM योगी की बड़ी राहत, जो बेघर हुए उन्हें दिए जाएंगे मकान

सीएम योगी के निर्देश के अनुसार सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं.

नोएडा | Published: 7 Aug, 2025 | 02:10 PM

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यसत हो गया है. कितने ही लोग ऐसे हैं जिनके घर भी बाढ़ में उजड़ गए और वे अब बेघर हो गए हैं. इन लोगों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है जिसके बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है. दरअसल, प्रदेश में बाढ़ प्रभाविक इलाकों की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी खुद इन इलाकों में पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने ये घोषणा की कि जिन लोगों का घर बाढ़ में बह गया है उन्हें सरकार की तरफ से नया घर दिया जाएगा. सीएम योगी की ये घोषणा ऐसे आपदा के समय में प्रभावित लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके अलावा सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों से सितंबर तक सचेत रहने की अपील की है.

सरकार करेंगी नुकसान की भरपाई

सीएम योगी ने ये ऐलान किया है कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिन लोगों के घर बह गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नए घर दिए जाएंगे. साथ ही जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं उनका सर्वे करा कर किसानों को भी उचित मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि भारी बारिश के चलते प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सीएम ने बाढ़ पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया है कि इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग घरों में रह सकते हैं वे घर पर ही रहें और इस आपदा में जानहानि होने पर सरकार की तरफ से मुआवजे के तौर पर परिवार को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.

सरकार ने की खाने और दवा की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकार ने नाश्ते से लेकर खाने तक की व्यवस्था की है. इसके साथ ही लोगों के लिए शुद्ध पानी, बाढ़ राहत शिविर और बीमारियों के लिए गांव में इलाज की भी सुविधा की गई है. सीएम ने बताया कि सरकार की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन से लेकर दवा तक की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया और बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत किट भी बांटी.

NDRF-SDRF की टीमें तैनात

सीएम योगी के निर्देश के अनुसार सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. बता दें कि बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ (NDRF) की 16, एसडीआरएफ (SDRF) की 18 और पीएसी फ्लड यूनिट (PAC Flood Unit) की 31 टीमें राहत के कामों में लगी हुई हैं. इसके अलावा इन इलाकों में लोगों की आवाजाही के लिए 1250 नाव भी चलाई गई हैं ताकि लोगों को कहीं भी आने जाने में समस्या का सामना न करना पड़ें.