मूंगफली की फसल से होगी अच्छी पैदावार, किसान इन बातों का रखें खयाल

नीम की खली मूंगफली की पैदावार बढ़ाने का एक देशी उपाय है. मूंगफली की अंतिम जुताई के समय प्रति हेक्टेयर की दर से 400 किलोग्राम नीम की खली का इस्तेमाल करें.

नोएडा | Published: 14 Jul, 2025 | 10:47 PM

खरीफ सीजन की शुरुआत होते ही किसान मूंगफली की खेती शुरू कर देते हैं. बाजार में मूंगफली की मांग सालभर बनी रहती है इसलिए भारत में मूंगफली की खेती बड़े पैमाने पर होती है. वैसे तो इसकी खेती रबी और खरीफ दोनों सीजनों में की जा सकती है. लेकिन खरीफ सीजन में इसकी खेती करने से किसानों को सिंचाई के लिए अलग से पानी की जरूरत नहीं होती है. बरसात के पानी से ही फसल को पर्याप्त पानी मिल जाता है. किसान फसल की सही ढंग से देखभाल करते हैं लेकिन फिर भी कई बार मूंगफली की फसल का विकास सही से नहीं होता. ऐसे में किसान कुछ तरीकों को अपना कर पैदावार को बढ़ा सकते हैं.

उन्नत किस्मों का करें चुनाव

अगर किसान मूंगफली की फसल से अच्छी पैदावार करना चाहते हैं तो बेहद जरूरी है कि वे मूंगफली की उन्नत किस्मों का चुनाव करें जो कि अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा पैदावार दें. ताकि किसानों को अच्छी पैदावार मिलने के साथ ही कमाई भी अच्छी हो. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किस्मों के बीजों का चुनाव करें जो जिनकी अंकुरण क्षमता 90 फीसदी से ज्यादा हो. साथ ही इन बीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी हो ताकि ये किस्में जल्दी पक सकें और उन्नत क्वालिटी की पैदावार दे सकें.

सही खाद और पोषण

किसी भी फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए बेहद जरूरी है कि उसको सही पोषण और खाद दी जाए. वैसे ही मूंगफली की फसल से अच्छी पैदावार पाने के लिए बेहद जरूरी है कि किसान फसल को सही मात्रा में पोषण और खाद दें. इसके लिए किसानों को बीज बुवाई से पहले खेत की मिट्टी की अच्छे से जांच करानी चाहिए और मिट्टी की जांच के अनुसार सही मात्रा में एनपीके और अन्य जरूरी पोषक तत्व दें. ताकि फसल का विकास अच्छे से हो सके.

नीम की खली बढ़ाएगी पैदावार

नीम की खली मूंगफली की पैदावार बढ़ाने का एक देशी उपाय है. मूंगफली की अंतिम जुताई के समय प्रति हेक्टेयर की दर से 400 किलोग्राम नीम की खली का इस्तेमाल करें. नीम की खली के इस्तेमाल से फसल में दीमक लगने की समस्या को कम किया जा सकता है, साथ ही नीम की खली से मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा भी सही बनी रहती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , मूंगफली की फसल में नीम की खली के इस्तेमाल से पैदावार में 16 से 18 फीसदी तक बढ़त होती है. इसके साथ ही क्वलिटी में भी सुधार होता है.

Topics: