देश के 10वीं पास युवाओं के लिए कृषि इनपुट डीलर बनने का एक सुनहरा मौका है. राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान ने इन युवाओं के लिए एक कोर्स शुरु किया है. दरअसल, देश में कृषि-इनपुट डीलर कृषि समुदाय और किसानों के लिए इनपुट और लोन की आपूर्ति के अलावा कृषि संबंधी जानकारी देने का भी एक प्रमुख माध्यम हैं. लेकिन इन कृषि इनपुट डीलरों में से ज्यादातर ऐसे हैं जिन्होंने कृषि क्षेत्र में पढ़ाई नहीं की है. इसी कड़ी में इन डीलरों और 10वीं पास युवाओं के लिए कोर्स लाया गया है.
एक साल के डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) ने इनपुट डीलरों के लिए एक साल के डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है जिसकी फीस 20,000 रुपये है. बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों में इनपुट डीलरों के लिए इस कोर्स को शुरु करने का फैसला लिया है. यह कोर्स राज्य कृषि प्रबंधन और विस्तार प्रशिक्षण संस्थानों (एसएएमईटीआई) के माध्यम से मैनेज द्वारा चलाया जाएगा.
50 परसेंट तक मिलेगी सब्सिडी
भारत सरकार की कृषि एवं सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग (डीएसी एंड एफडब्ल्यू) इस कोर्स के लिए इनपुट डीलरों कों 50 परसेंट यानी 10 हजार रुपये की मदद करेगा. इसके साथ ही जिन जगहों पर कृषि व्यवासायिक कंपनियां जुड़ी होंगी वहां इन डीलरों के लिए कोर्स का 50 परसेंट यानी 10 हजार कंपनियां देंगी. बचे हुए 10 हजार में 5 हजार रुपये सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग और बचा हुआ 5 हजार इनपुट डीलर खुद देंगे.
इन विषयों की दी जाएगी जानकारी
इस कोर्स के तहत इनपुट डीलरों को फसल के बेहतर उत्पादन से जुड़ी तकनीकों, मिट्टी की जांच , फसलों में लगने वाले कीट और रोगों की जानकारी , साथी ही फसलों के लिए जरूरी पोषक तत्वों की जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इस कोर्स में कृषि विशेषज्ञों और चिकित्सकों द्वारा जिला स्तर पर तकनीकी जानकारी मुहैया कराई जाती है. रविवार या बाजार की छुट्टियों पर 48 दिनों के लिए संपर्क कक्षाओं के माध्यम से दी जाती है.
डिप्लोमा कोर्स के लाभ
इस एक साल के डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद इनपुट डीलरों को कई लाभ भी होंगे. इनपुट डीलर किसानों को सही जानकारी दे सकेंगे जिसके कारण किसान अपने उत्पादन से जुड़े सही फैसले ले सकेंगे. डिप्लोमा होने के बाद इनपुट डालरों की आय में भी बढ़त होगी. इसके साथ ही इस डिप्लोमा कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रतिभागियों को मैनेज की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.