फसलों में नहीं होगी सल्फर की कमी, खेत में करें इस दवा का इस्तेमाल

सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस) इफको द्वारा बनाई गई एक ऐसी दवा है जिसके इस्तेमाल से फसलों में लंबे समय तक सल्फर की मौजूदगी बनाए रखने में मदद मिलती है.

नोएडा | Updated On: 4 May, 2025 | 04:01 PM

किसी भी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए जरूरी है कि फसल को सभी सही और जरूरी पोषण दिए जाएं. ताकि फसल अच्छे से बढ़ सके और अच्छी उपज दे सके. किसान भी अपनी फसलों का बहुत अच्छे से ध्यान रखते हैं . लेकिन फिर भी कई बार किसी न किसी पोषक तत्व की कमी के कारण फसल कमजोर हो जाती है. जिसका असर उत्पादन पर पड़ता है. ऐसे में किसान के लिए जरूरी होता है कि फसलों पर उन दवाओं का छिड़काव करें जिनके इस्तेमाल से पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सके. फसलों के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक पोषक तत्व सल्फर भी है. सल्फर की कमी को पूरा करने के लिए बाजार में इफको की दवा सल्फर बेंटोनाइट (90% ऐस) उपलब्ध है . तो चलिए जान लेते हैं कि किस तरह इस दवा किसानों की मदद करती है.

ऐसे काम करता है सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस)

सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस) इफको द्वारा बनाई गई एक ऐसी दवा है जिसके इस्तेमाल से फसलों में लंबे समय तक सल्फर की मौजूदगी बनाए रखने में मदद मिलती है. इसके साथ ही फसलों के अच्छे उत्पादन और उनकी गुणवत्ता बढ़ाने में भी यह दवा कारगर साबित होता है. पौधों के लिए जरूरी सभी पोषक तत्वों में से एक सल्फर भी है जो कि पौधों के लिए जरूरी एनजाइम्स और प्रोटीन बनाने का काम करता है. बता दें कि सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस) को शुद्ध सल्फर और बेंटोनाइट क्ले का मिश्रण से बनाया गया है.

ऐसे करें दवा का इस्तेमाल

सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस) का इस्तेमाल दो बार किया जाना चाहिए. पहला बुवाई के समय और दूसरा फसल की बुवाई के 40 से 50 दिन बाद करना चाहिए. ऐसा करने से फसलों को सही समय पर सही मात्रा में सल्फर जैसा पोषक तत्व मिलेगा. जिसकी मदद से पौधों की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता में बढोतरी होगी.

दाल, अनाज समेत अन्य फसलों में डालें

सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस) के तेलबीज और दाल वाली फसलों में 12 से 15 किलो प्रति एकड़ में डालना चाहिए. वहीं अनाज वाली फसलों में इसे 8 से 10 किलो प्रति एकड़ के अनुसार डालना चाहिए. बात करें फलों और सब्जियों की तो इनमें इसे 10 से 12 किल प्रति एकड़ की मात्रा में खेत में डालें. किसान चाहें तो अपनी नजदीकी इफको केंद्र से इसे खरीद सकते हैं.

जायद सीजन की फसलों में करें इस्तेमाल

इस समय जायद सीजन की बुवाई चल रही है. किसान इस समय जायद फसले जैसे खीरा , ककड़ी, तरबूज, मक्का समेत अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसान अपनी फसलों में सल्फर बेंटोनाइट (90 % ऐस) का इस्तेमाल कर सल्फर जैसे पोषक तत्व की कमी को पूरा कर सकते हैं.

Published: 4 May, 2025 | 04:01 PM