फसलों को मौसम की मार से बचाना है, आज ही डाउनलोड करें ये ऐप

दामिनी ऐप की मदद से आपको अपने आसपास के 40 किमी के दायरे में बिजली गिरने की जानकारी दी जाती है. बता दें कि यह ऐप बिजली गिरने की स्पीड भी बताता है. मुख्य रूप से इस ऐप को बारिश के मौसम में लोगों की मदद के लिए तैयार किया गया है.

नोएडा | Updated On: 2 May, 2025 | 12:59 PM

कितना अच्छा हो अगर किसानों को बेमौसम बारिश की चेतावनी पहले ही मिल जाए. अगर ऐसा होने लगे तो किसान अपनी फसलों को मौसम की मार से बचा सकते हैं. अकसर बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं और किसानों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है. किसानों की इस समस्या को समझते हुए सरकार की तरफ से कुछ मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए हैं. उन्हीं में से एक है दामिनी ऐप. तो चलिए जान लेते हैं क्या है दामिनी ऐप और किस तरह इसकी मदद से किसानों को फायदा हो रहा है.

क्या है दामिनी ऐप

बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए पुणे स्थित मौसम विज्ञान संस्थान ने दामिनी ऐप को तैयार किया था. इस ऐप की मदद से लोगों को बिजली गिरने की सही और सटीक जानकारी दी जाती है. दामिनी ऐप की मदद से आपको अपने आसपास के 40 किमी के दायरे में बिजली गिरने की जानकारी दी जाती है. बता दें कि यह ऐप बिजली गिरने की स्पीड भी बताता है. मुख्य रूप से इस ऐप को बारिश के मौसम में लोगों की मदद के लिए तैयार किया गया है.

किसानों को कैसे करती है मदद

किसानों के लिए यह ऐप बेहद ही कारगर है. बारिश के मौसम के अकसर बिजली गिरने से किसानों की फसलों को आग लग जाती है जिसके कारण फसल तो बर्बाद होती ही है साथ ही किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर किसान अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करके रखते हैं तो उनके लिए यह बेहद ही फायदेमंद है. किसानों को अपने आसपास के 40 किमी के दायरे में गिरने वाली बिजली की जानकारी मिल जाएगी. जिसकी मदद से किसान अपनी फसलों की सुरक्षा का इंतजाम कर सकेंगे.

मवेशियों के उपचार में भी होगी मदद

इस ऐप की खास बात यह भी है कि यह चिकित्सा से जुड़ी जानकारी भी देती है. ऐसे में बिजली गिरने से अकसर खेतों में मवेशियों को भी नुकसान पहुंचता है. हांलांकि बिजली गिरने को रोका नहीं जा सकता लेकिन पहले से जानकारी होने के कारण किसान बिजली से फसलों और अपने पशुओं की सुरक्षा जरूर कर सकते हैं. ऐसे में दामिनी ऐप द्वारा दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी की मदद से मवेशियों का इलाज किया जा सकेगा. जिसके कारण किसानों के पास सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए पर्याप्त समय रहता है.

गूगल प्ले से करें डाउनलोड

किसान अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से दामिनी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजसिट्रेशन कर लें. इसके बाद ऐप आपको बिजली गिरने से 15 मिनट पहले ही आपको जागरूक कर देगा. जिसकी मदद से समय रहते बचाव के उपाय किए जा सकते हैं.

Published: 2 May, 2025 | 12:56 PM