मछलियों का साइज बढ़ाने के लिए क्या खिलाएं? जानें सटीक आहार और देखभाल के टिप्स

Fish Farming Tips: मछलियों का साइज तेजी से बढ़ाना चाहते हैं? तो अपनाएं ये आहार और देखभाल के स्मार्ट तरीके. इसके लिए प्रोटीनयुक्त खाना और तालाब की सही सफाई है सबसे जरूरी.

नोएडा | Updated On: 1 May, 2025 | 10:57 PM

मछलियों का आकार बढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन अगर उन्हें सही आहार और देखभाल मिले तो यह संभव है. सही आहार, सही मात्रा में और सही समय पर मछलियों को खिलाने से उनका वजन तेजी से बढ़ सकता है. मछली पालन में सफलता पाने के लिए आहार का चयन बहुत जरूरी है. इसके अलावा, गर्मी में मछलियों का ध्यान रखना और तालाब की सफाई करना भी उनकी सेहत और आकार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. यहां हम जानेंगे कि मछलियों के आहार और उनकी देखभाल के लिए क्या- क्या जरूरी है?.

सही आहार का चयन चावल की भूसी

मछलियों के साइज को बढ़ाने के लिए उनके आहार का सही चयन बेहद महत्वपूर्ण है. चावल की भूसी और सरसों की खली जैसे सामग्री को समान मात्रा में मिला कर दिया जा सकता है. इसके साथ ही, बाजार में मिलने वाले चारे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सही मात्रा में आहार देने से मछलियां जल्दी वजन बढ़ा सकती हैं.

प्रोटीनयुक्त आहार से मछलियों की तेजी से वृद्धि

मछलियों को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रोटीनयुक्त आहार देना जरूरी है. इसके लिए 30 से 35 प्रतिशत प्रोटीन युक्त आहार जैसे धान के कुंडे और खली मिलाकर दिया जा सकता है. इस आहार से मछलियों के मांसपेशियों का विकास होता है और उनका साइज तेजी से बढ़ता है. प्रत्येक महीने मछलियों का वजन मापने से भोजन की मात्रा को सही किया जा सकता है.

गर्मी में मछलियों का आहार और देखभाल

गर्मियों में मछलियों के आहार प्रबंधन में खास सावधानी बर्तनी जरूरी है. इस मौसम में दोपहर के समय उन्हें 10 फीसदी से ज्यादा आहार न दें, क्योंकि गर्मी में पाचन धीमा हो जाता है. बेहतर परिणाम के लिए सुबह, शाम और रात के समय 30-30 फीसदी मात्रा में आहार दें, ताकि मछलियों का स्वास्थ्य और वृद्धि दोनों संतुलित रहें.

तालाब की सफाई और पानी का ध्यान रखें

मई और जून की तपती गर्मी में तालाब का पानी तेजी से गर्म हो जाता है, जिससे मछलियों के लिए ऑक्सीजन की कमी और बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पोटेशियम परमैग्नेट और भिगोया हुआ चूना छिड़कना बेहद जरूरी है. यह तालाब में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखता है और मछलियों को गर्मी से बचाता है.

Published: 2 May, 2025 | 09:00 AM