टमाटर के रेट में उछाल.. किसानों की बंपर कमाई, जानें देश की मशहूर मंडी का ताजा भाव

टमाटर की कीमत में तेजी आने से किसान खुश हैंं. व्यापारियों का कहना है कि इस हफ्ते मंडी में रोजाना 1,000 से 1,500 क्रेट्स टमाटर आ रहे हैं, जबकि पिछले हफ्तों में ये संख्या 2,000 क्रेट्स तक थी.

नोएडा | Updated On: 21 May, 2025 | 04:39 PM

तमिलनाडु में टमाटर किसानों को मंडी में अच्छी कीमत मिल रही है. इससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं रायकोट्टई जिले की रायकोट्टई टमाटर मंडी में इन दिनों किसानों की खूब हलचकदमी है. किसान टमाटरों से भरे क्रेट लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, क्योंकि बोली लगाकर कीमत तय हो रही है. कहा जा रहा है कि कई हफ्तों बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसानों को टमाटरों के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

पिछले हफ्ते तक टमाटर की कीमतें बहुत कम थीं. अच्छी क्वालिटी के टमाटर की एक क्रेट (25 किलो) का भाव सिर्फ 110 रुपये से 120 रुपये तक था, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा था. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत से ही मंडी में कीमतों में सुधार दिख रहा है. मंडी चलाने वाले श्रीनिवासन का कहना है कि अब अच्छी क्वालिटी के टमाटर का रेट 200 रुपये से 250 रुपये क्रेट है. यानी मंडी में टमाटर का रेट 1000 रुपये क्विंटल चल रहा है. वहीं, सेकंड क्वालिटी के टमाटर 150 रुपये से 170 रुपये और थर्ड क्वालिटी के टमाटर 60 रुपये से 100 रुपये प्रति क्रेट बिक रहे हैं.

कीमत में अभी और होगी बढ़ोतरी

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, पास के पूवाथी गांव के किसान वेलन का कहना है कि अभी टमाटरों का सबसे अच्छा दाम आना बाकी है, जो जून-जुलाई की बारिश के दौरान मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और यहां बारिश होने से टमाटर की पैदावार पर असर पड़ेगा, जिससे सप्लाई कम होगी और कीमतें अपने आप 700 रुपये क्रेट तक पहुंच जाएंगी.

बारिश से फसल को हुआ नुकसान

श्रीनिवासन के मुताबिक, टमाटर उगाने वाले इलाकों में अच्छी पैदावार होने से सप्लाई ज्यादा हो गई और मांग कम पड़ गई. एक हफ्ते पहले तक दाम पूरी तरह गिर चुके थे, लेकिन अब पिछले तीन दिनों से थोड़ी बढ़त दिख रही है. उन्होंने कहा कि वह भी मानते हैं कि आने वाले हफ्तों में कीमतें और बढ़ सकती हैं. उनके मुताबिक, कीमतें कम होने के कारण किसानों ने फसल की कटाई भी जितना हो सके, टाल दी थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई अचानक बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

मंडी में टमाटर की रोजाना सप्लाई

श्रीनिवासन ने कहा कि इस हफ्ते मंडी में रोजाना 1,000 से 1,500 क्रेट्स टमाटर आ रहे हैं, जबकि पिछले हफ्तों में ये संख्या 2,000 क्रेट्स तक थी. रायकोट्टई मंडी से टमाटर व्यापारी सेलम, धर्मपुरी, इरोड, कोयंबटूर, मदुरै, पेरावूरानी, नामक्कल, तिरुची, रामनाथपुरम और पुडुकोट्टई जैसे शहरों में भेजते हैं. किसान वेलन कहते हैं कि टमाटर की फसल 70 दिन में तैयार हो जाती है और समय पर कटाई जरूरी होती है. अगर किसान दाम बढ़ने का इंतजार करते हैं, तो क्वालिटी खराब हो जाती है.

दिल्ली में टमाटर का ताजा रेट

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में 21 मई को टमाटर का रेट 400 रुपये से 1200 रुपये क्विंटल रहा. जबकि एक दिन पहले 20 मई को भी यही रेट था. Commodity online के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की कलिकिरि मंडी में बुधवार को टमाटर का रेट 830 से 930 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

Published: 21 May, 2025 | 03:59 PM