धान-गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार, अखिलेश बोले- बिना अनाज खरीदे ही खातों में ट्रांसफर हुए करोड़ों रुपये

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में धान और गेहूं खरीद में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिना खरीद के बीजेपी से जुड़े लोगों के खातों में करोड़ों भेजे गए. मूंगफली और फायर एनओसी में भी घोटाले का दावा किया गया है.

नोएडा | Updated On: 5 May, 2025 | 04:30 PM

उत्तर प्रदेश में जारी गेहूं खरीद के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में धान और गेहूं खरीद प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली हो रही है. बिना फसल खरीदे ही बीजेपी से जुड़े लोग के खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार, बेईमानी और लूट अपने चरम पर है. फसलों की खरीद में बड़ा घोटाला हो रहा है. धान की खरीद में रिकॉर्ड स्तर पर कागजों पर भ्रष्टाचार हुआ है. विधानसभा से लेकर कई मंचों पर शिकायतें की गईं, लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड में मूंगफली खरीद में भी बड़ा घोटाला हुआ है. किसानों को मूंगफली का सही दाम नहीं मिला, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता और बिचौलिए फायदा कमा रहे हैं. अब गेहूं खरीद में भी गड़बड़ी हो रही है. सरकार की तरफ से सही तरीके से गेहूं की खरीद नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों का गेहूं बिचौलियों के जरिए उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है.

विरोध करने पर उछाली जा रही पगड़ी

अखिलेश यादव ने कहा कि पीसीएफ (प्राइमरी कोऑपरेटिव फेडरेशन) के अधिकारी ने भी धान-गेहूं खरीद घोटाले के खिलाफ लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली और डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. साथ ही बीजेपी सरकार किसानों का अपमान कर रही है. सवाल पूछने पर एफआईआर कर दी जाती है, और विरोध करने पर पगड़ी तक उछाली जाती है. गाजीपुर से गाज़याबाद तक बीजेपी ने कई बार किसानों का अपमान किया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में हर विभाग और हर स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है. रिश्वत की वसूली के लिए अधिकारियों ने एक तय ‘मंथली लिमिट’ बना रखी है.

64 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में धान की खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. सिद्धार्थनगर जिले में बिना धान या गेहूं खरीदे ही 64 करोड़ रुपये खातों में भेजे गए. जिन लोगों को पैसा मिला है, उनमें ज्यादातर बीजेपी से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर अन्य जगहों पर की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बिहार तक के लोगों के खातों में भेजे गए.

Published: 5 May, 2025 | 04:25 PM