पौधों की जड़ों में डालें आलू के छिलके से बनी ये लिक्विड खाद, फूलों से महक उठेगा आपका गार्डन

लिक्विड खाद बहुत ताकतवर होती है. अगर आप इसे सीधे पौधों पर डालते हैं तो जड़ों को नुकसान हो सकता है. इसलिए एक लीटर फर्टिलाइजर में 4-5 लीटर पानी मिलाकर पतला कर लें. ऐसा करने के बाद इसे किसी भी पौधे पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोएडा | Updated On: 10 Nov, 2025 | 06:41 PM

Potato peel fertilizer: आम तौर पर आलू की सब्जी बनाने के लिए लोग छिलके उतारकर फेंक देते हैं. लेकिन लोगों को मालूम होना चाहिए कि आप जिस छिलके को फेंक रहे हैं, वह कचरा नहीं बल्कि एक जबरदस्त खाद है. इसके छिलके का जैविक विधि से इस्तेमाल करने पर फसल की पैदावार बढ़ जाएगी. अगर आप चाहें, तो आलू के छिलके को अपने किचन गार्डन ने भी खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं. इससे पोधों की ग्रोथ तेजी से होगी. साथ ही पौधे फूलों से लद जाएंगे. क्योंकि आलू के छिलके में पोटैशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे जरूरी मिनरल्स प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं.

आप छिलके से लिक्विड खाद भी बना सकते हैं, जो पौधों को तुरंत पोषण देता है. खास बात यह है कि लिक्विड खाद बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले 100 ग्राम आलू के छिलके को आधा लीटर पानी में डाल दें. इसके बाद दूसरे बर्तन में 100 ग्राम वर्मीकंपोस्ट और तीसरे में 10 ग्राम इस्तेमाल की हुई चायपत्ती डालें. फिर दोनों में भी आधा-आधा लीटर पानी मिलाएं. अब तीनों बर्तनों को दो दिन के लिए ढककर रख दें, ताकि पोषक तत्व पानी में अच्छी तरह घुल जाएं. आप दो दिन बाद, तीनों घोल को छानकर एक बड़े कंटेनर में अच्छी तरह से मिला लें. लिक्विड छानने के बाद जो ठोस हिस्सा बचे उसे फेंकें नहीं, बल्कि मिट्टी में मिला दें. क्योंकि वह मिट्टी की उर्वरता और भी बढ़ाता है.

इस तरह करें लिक्विड खाद का इस्तेमाल

ध्यान रखें कि यह लिक्विड खाद बहुत ताकतवर होती है. अगर आप इसे सीधे पौधों पर डालते हैं तो जड़ों को नुकसान हो सकता है. इसलिए एक लीटर फर्टिलाइजर में 4-5 लीटर पानी मिलाकर पतला कर लें. ऐसा करने के बाद इसे किसी भी पौधे पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अब आप इस लिक्विड खाद को फूल या सब्जियों के इंडोर प्लांट्स के गमले में डाल सकते हैं. इससे पौधों की जड़ें मजबूत बनती हैं और उनकी ग्रोथ तेजी सी होती है.

फूलों की खुशबू से महक उठेगा गार्डन

अगर आप चाहें, तो आलू के छिलके को सूखी खाद के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह पौधों को धीरे-धीरे पोषण देता है. इसके लिए पहले आलू के छिलके को 3 दिन तक धूप या हवा में सुखा लें. जब ये पूरी तरह सुख जाए और कुरकुरे हो जाए, तो इन्हें वर्मीकंपोस्ट और इस्तेमाल की हुई चायपत्ती के साथ बराबर मात्रा में मिला दें. फिर मिश्रण को मिट्टी में डालने से पहले हल्की गुड़ाई कर लें, ताकि पोषक तत्व जमीन में अच्छी तरह पहुंच सकें. फिर इसे गमले के किनारे पतली परत में डालें और ऊपर से हल्का पानी दें. यह खाद धीरे-धीरे घुलती है और लंबे समय तक पौधों की जड़ों को पोषण देती रहती है. अगर आप सूखी खाद डालते हैं, तो पौधों का विकास तेजी से होगा और देखते ही देखते आपका किचन गार्डन फूलों की खुशबू से महक उठेगा.

Published: 10 Nov, 2025 | 03:52 PM

Topics: