बर्ड फ्लू का खतरा टालें, अपनाएं ये टिप्स और सुरक्षित रखें अपनी मुर्गियां

बर्ड फ्लू से पोल्ट्री फार्म को बचाने के लिए साफ-सफाई, कीटाणुनाशक उपयोग, फीड टैंक की सफाई, कर्मचारियों की स्वच्छता और उपकरणों की नियमित जांच बेहद जरूरी है. इन 20 उपायों से फार्म और मुर्गियां सुरक्षित रह सकती हैं.

नोएडा | Updated On: 17 Aug, 2025 | 03:15 PM

भारत में पोल्ट्री फार्मिंग ने ग्रामीण क्षेत्र में एक मजबूत आय का जरिया बना लिया है. अंडा और चिकन की बढ़ती मांग ने किसानों को इस दिशा में प्रोत्साहित किया है. लेकिन बर्ड फ्लू (Avian Influenza) जैसी गंभीर बीमारी फार्म में दाखिल हो जाए तो सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है. यह वायरस सिर्फ मुर्गियों को ही नहीं, बल्कि फार्म में काम करने वाले लोगों की सेहत को भी गंभीर खतरा पहुंचा सकता है. इसलिए समय रहते सावधानी और सुरक्षा के उपाय अपनाना बेहद जरूरी हो जाता है.

बर्ड फ्लू से बचाव के 20 आसान और असरदार उपाय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोल्ट्री फार्म की सफाई सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. फार्म के फर्श, दीवारें, पिजरे और बर्तनों को नियमित रूप से कीटाणुनाशक से धोना चाहिए. मुर्गियों को छूने से पहले और बाद में हाथों की सफाई जरूरी है. कर्मचारी डेटॉल, सेवलॉन या रेक्टिफाइड स्पिरिट का उपयोग करें. फीड टैंक को गर्म पानी से साफ करें. वाहनों की एंट्री से पहले उन्हें सैनिटाइज करें. फार्म में बाहर के लोगों की आवाजाही कम करें. उपकरणों को सोडियम हाइपोक्लोराइट या NaOH 2 फीसदी घोल से धोना असरदार उपाय है. इन छोटे-छोटे कदमों से आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं.

साफ-सफाई और कीटाणुनाशक का सही उपयोग

सैनिटाइजिंग डैड्स से बचाव बढ़ाएं

कर्मचारियों की सुरक्षा और आवागमन पर नियंत्रण

निगरानी और संक्रमण से बचाव की रणनीतियां

Published: 17 Aug, 2025 | 03:30 PM

Topics: