एक महीने बाद फिर से यूपी में बर्ड फ्लू का अटैक, चिकेन-अंडा बिक्री पर रोक लगी
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने मुर्गियों, अंडों और अन्य पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन व बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के संक्रमण ने फिर से पोल्ट्री इंडस्ट्री को झटका दे दिया है. राज्य के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए मुर्गी, अंडा और पोल्ट्री प्रोडक्ट की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इससे पहले मई और जून में राज्यभर में बर्ड फ्लू का संक्रमण देखा गया था. बर्ड फ्लू इसलिए खतरनाक है कि सिर्फ पक्षी ही नहीं इसकी चपेट में दूसरे पशु भी आ रहे हैं. मई में बाघिन, तेंदुआ, शेर समेत कई जानवर संक्रमण की चपेट में आकर मर गए थे. जबकि, इटावा लायन सफारी समेत राज्यभर के चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया था.
रामपुर में अंडा-चिकेन बिक्री पर रोक लगी
उत्तर प्रदेश के रामपुर और बरेली में बर्ड फ्लू के तेज संक्रमण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ने मुर्गियों, अंडों और अन्य पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन व बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण और फार्म परिसर का पूर्ण सैनिटाइजेशन करने को कहा है.
10 किलोमीटर एरिया सर्विलांस जोन घोषित
रामपुर के जिलाधिकारी ने पशुपालन, स्वास्थ्य, वन, पंचायतीराज और पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है. इसके अलावा, 10 किलोमीटर के सर्विलांस जोन की घोषणा कर निगरानी के लिए टीमों की तैनाती करने को कहा गया है. पुलिस विभाग को भी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन नियंत्रण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
बेरली केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान पर एंट्री बैन की गई
रामपुर के बाद बरेली में में बर्ड फ्लू के कुछ मामले सामने (एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) की पुष्टि के बाद केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) इज्जतनगर बरेली में बचाव के प्रयास शुरू हो गए हैं. संस्थान में बाहरी व्यक्ति समेत वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. यहां तक कि अफसरों के वाहन बाहर खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं.
गोरखपुर-कानपुर जू के कई जानवर मर चुके
गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू फैल चुका है. मई में भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब से आई रिपोर्ट में चार जानवरों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. गोरखपुर से कानपुर लाए गए शेर पटौदी की मौत हो चुकी है. जबकि, यहां कि दो बाघिनों को क्वारंटीन किया गया है और कई अन्य वन्यजीवों में भी लक्षण नजर आ रहे हैं. वहीं, गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में हाल ही में एक बाघिन, तेंदुआ और भेड़िए की मौत हुई थी. जांच में बाघिन और तेंदुए के सैंपलों में बर्ड फ्लू पाया गया.