देश में तमाम फसलों की खेती के बीच धान की फसल सबसे प्रमुख है. धान की खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं, जिससे उत्पादन के साथ-साथ किसानों की कमाई भी अच्छी होती है. धान की खेती से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे धान की उन्नत किस्मों का चुानव करें. धान की उन्नत किस्मों में से एक है धान एमटीयू-7029 (Paddy MTU- 7029). खबर में आगे बात करेंगे क्या है धान की इस किस्म की खासियत और किसान कहां से सस्ते में खरीद सकते हैं इसके बीज.
यहां से सस्ते में खरीदें बीज
किसानों की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार हर तरह से उनकी मदद करती है. किसानों को खेती से जुड़ी सभी चीजें बाजार से कम कीमतों में मुहैया कराती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को धान की इस किस्म के बीज बाजार से कम कीमतों पर उपलब्ध करा रहा है.

Paddy MTU-7029 seeds
बता दे कि धान की किस्म एमटीयू-7029 के बीज का 30 किग्रा का पैकेट बाजार में 2214 रुपये का है जबकि बीज निगम यहा पैकेट मात्र 1699 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन बस एक क्लिक में इन्हें मंगवा सकते हैं. इसके साथ ही 17 जून तक इसके 30 किग्रा के 2 पैकेट ऑर्डर करने पर आपको एक जैकेट फ्री दी जाएगी.
क्या है इस किस्म की खासियत
धान एमटीयू-7029 को स्वर्णा या नाटी मंसूरी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खेती देश के कई अलग-अलग हिस्सों में होती है. धान की इस किस्म की खासियत है कि ये पत्ती ब्लास्ट, बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट, शीथ ब्लाइट, ब्राउन प्लांट हापर और लीफ फोल्डर जैसे रोगों के प्रति सहनशील है. इसके पौधों की ऊंचाई लगभग 105 से 110 सेमी तक होती है. इसकी एक और खासियत ये है कि ये किसी भी किस्म की मिट्टी में उगाई जा सकती है.
उत्पादन और कमाई
बात करें एमटीयू-7029 के उत्पादन की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान करीब 60 से 70 क्विंटल तक पैदावार कर सकते हैं. यह एक ऐसा किस्म है जो बुवाई के 140 से 145 दिनों में पककर तैयार हो जाती है, जिससे किसानों को समय पर उपज मिलती है. किसानों के लिए धान की इस किस्म की खेती करना फायदे का सौदा साबित होता है. इसकी खेती से किसान प्रति एकड़ लगभग 12.6 हजार रुपये तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं.