दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में लुढ़केगा पारा, 8 राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों में पहुंच चुका है, जिससे हिमालय के पश्चिमी हिस्से में बादल छा गए हैं. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. कई उत्तर भारतीय राज्यों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 31 Jan, 2026 | 07:15 AM

Today weather: जनवरी के आखिरी दिनों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. ठंड से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए फरवरी की शुरुआत और भी सर्द साबित हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश, तेज हवाओं और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक ठंड का असर और बढ़ सकता है. खास बात यह है कि मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में भी मौसम काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फ की मोटी चादर, जनजीवन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी ने रफ्तार पकड़ ली है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है. दिन का अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात का तापमान माइनस 5 डिग्री तक गिर सकता है. बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है और सब्जियों व फसलों पर जमी बर्फ से किसानों की चिंता बढ़ गई है.

हिमाचल प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम, ठंड का असर तेज

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कुछ इलाकों में धूप जरूर निकली, लेकिन राहत ज्यादा देर की नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. शिमला और कुल्लू में अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि मनाली में दिन का तापमान 1 डिग्री और रात में माइनस 9 डिग्री तक गिर सकता है. लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे ठंड बेहद कड़ी बनी हुई है.

उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में बारिश

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम ने फिर से करवट ली है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है. देहरादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि पहाड़ों में रात का तापमान शून्य के करीब पहुंच सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा पारा, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर के लोगों को एक बार फिर सर्दी का झटका लगने वाला है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है, जिससे सुबह और रात में ठंड ज्यादा महसूस होगी.

उत्तर प्रदेश में कोहरा और बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे सख्त होता जा रहा है. 31 जनवरी को कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि 1 फरवरी से बारिश की शुरुआत होने की संभावना है. लखनऊ, प्रयागराज और मेरठ जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के बाद ठंडी हवाओं के कारण सर्दी और बढ़ सकती है.

बिहार में फिलहाल बारिश नहीं, लेकिन कोहरे से परेशानी

बिहार में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो रही है. पटना में अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ठंडी हवाओं के कारण सुबह की ठंड ज्यादा चुभने वाली महसूस होगी.

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि का खतरा

राजस्थान में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जयपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. कुछ इलाकों में ओले गिरने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाओं का असर

पंजाब और हरियाणा में भी मौसम बदलने के संकेत हैं. यहां हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. बारिश के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?