इन विदेशी बकरियों से पाएं हर दिन 5 लीटर तक दूध, हैरान कर देंगी इनकी खूबियां

विदेशी नस्लों की बकरियां जैसे एंग्लो नूबियन, सानेन और टोगेनबर्ग रोज 4-5 लीटर तक दूध देती हैं. इनका पालन कर किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. बाजार में इनके दूध की भारी मांग है.

नोएडा | Updated On: 17 Aug, 2025 | 01:37 PM

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन (Goat Farming) एक तेजी से उभरता हुआ व्यवसाय बनता जा रहा है. बहुत से किसान इसे दूध, मांस और जैविक खाद के लिए अपनाते हैं. लेकिन एक बड़ी समस्या यह है कि ज्यादातर किसान अभी भी पारंपरिक नस्लों पर निर्भर हैं, जिनसे बहुत कम दूध या मांस उत्पादन होता है. अगर किसान विदेशी नस्लों की बकरियों को पालें, तो वे गाय के बराबर दूध उत्पादन कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको ऐसी 3 विदेशी बकरी नस्लों के बारे में बताएंगे, जो रोज़ाना 4 से 5 लीटर तक दूध देती हैं और बाजार में जिनके दूध और मांस की भारी मांग है.

एंग्लो नूबियन बकरी- दूध और मांस दोनों में बेस्ट

सानेन बकरी- दूध देने में सबसे आगे

टोगेनबर्ग बकरी-सुंदरता और दूध उत्पादन में दमदार

Published: 17 Aug, 2025 | 05:37 PM

Topics: