युवाओं और किसानों के लिए सुनहरा मौका, बकरी पालन से पाएं हर महीने अच्छी कमाई

बकरी पालन लोन योजना 2025 के तहत सरकार ग्रामीण लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. यह योजना बेरोजगारी घटाने और स्वरोजगार बढ़ाने का अवसर है, जिससे किसान और युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 15 Aug, 2025 | 01:16 PM

अब ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना और भी आसान हो गया है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ‘बकरी पालन लोन योजना 2025’ के तहत इच्छुक लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. बकरी पालन आज एक लाभकारी व्यवसाय बनता जा रहा है और सरकार की यह पहल युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है.

क्या है बकरी पालन लोन योजना?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बकरी पालन लोन योजना एक सरकारी पहल है, जिसके अंतर्गत सरकारी और निजी बैंक शाखाओं के माध्यम से लोगों को लोन उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाई गई है जो बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

इसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है, जिसे बकरियों की खरीद, शेड (घर) निर्माण, चारा, दवा और देखभाल जैसी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

पात्रता और जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है और उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए.

जरूरी दस्तावेजों में शामिल हैं-

आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और उसने किसी अन्य लोन में डिफॉल्ट नहीं किया होना चाहिए.

लोन की राशि, ब्याज दर और भुगतान की सुविधा

इस योजना में आवेदक को उसकी जरूरत और पात्रता के अनुसार 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। यदि वह समय पर लोन चुका देता है, तो आगे चलकर वह 50 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकता है. ब्याज दर बैंक और लोन की राशि के आधार पर 7 फीसदी से 12 प्रतिशत वार्षिक के बीच हो सकती है. लोन चुकाने के लिए ईएमआई (किस्त) की सुविधा होती है, जिससे लाभार्थी को आर्थिक दबाव नहीं होता और वह अपने व्यवसाय को आसानी से चला सकता है.

कैसे करें आवेदन? प्रक्रिया जानिए

इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी सरकारी या निजी बैंक शाखा में जाना होगा. वहां से लोन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसे भरना होगा. फॉर्म के साथ ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज और एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी संलग्न करनी होगी. बैंक दस्तावेजों की जांच करेगा, पात्रता की पुष्टि करेगा और इसके बाद लोन स्वीकृत कर राशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Published: 15 Aug, 2025 | 03:50 PM

Topics: