पशुपालकों के लिए चेतावनी, वैक्सीनेशन नहीं कराया तो पशु की जान को खतरा!

बरसात का मौसम पशुओं के लिए काफी जोखिम भरा होता है. इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिससे संक्रमण जल्दी फैलता है.

नोएडा | Published: 6 Aug, 2025 | 05:02 PM

जैसे ही मौसम बदलता है, इंसानों की तरह पशु-पक्षियों पर भी इसका असर दिखने लगता है. खासकर बरसात के समय में पशुओं की सेहत पर सीधा असर पड़ता है. इस मौसम में यदि पशुओं को जरूरी वैक्सीनेशन नहीं दिया गया, तो वे गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं और कभी-कभी उनकी जान भी जा सकती है. ऐसे में पशुपालकों के लिए जरूरी है कि वे समय पर अपने पशुओं का टीकाकरण करवा लें. एक्सपर्ट बताते हैं कि बरसात के मौसम में सिर्फ दो वैक्सीनेशन करवा लेने से पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है.

बरसात में बढ़ता है बीमारियों का खतरा

बरसात का मौसम पशुओं के लिए काफी जोखिम भरा होता है. इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिससे संक्रमण जल्दी फैलता है. पशु अगर कुछ भी खराब चीज खा लें या किसी चोट का इलाज समय पर न हो, तो वे तेजी से बीमार पड़ सकते हैं. बीमारी की स्थिति में न सिर्फ उनका स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि दूध उत्पादन भी कम हो जाता है.

एचएस और बीक्यू वैक्सीन सबसे जरूरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बरसात के मौसम में एचएस (हैमोराजिक सेप्टीसीमिया) और बीक्यू (ब्लैक क्वार्टर) दो महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन होते हैं, जो हर पशुपालक को अपने पशुओं को जरूर दिलवाने चाहिए। ये दोनों वैक्सीन गंभीर बीमारियों से बचाव करते हैं और पशुओं को बरसात के मौसम में होने वाले जानलेवा संक्रमणों से सुरक्षित रखते हैं. यदि ये वैक्सीनेशन समय पर नहीं कराए गए तो पशु बीमार पड़ सकते हैं, जिससे दूध का उत्पादन भी घटता है और पशुपालक की कमाई पर असर पड़ता है. कई बार तो पशुओं की जान भी चली जाती है.

समय पर टीकाकरण से मिलेगा आर्थिक लाभ

पशुपालक अगर बरसात के पहले ही वैक्सीनेशन करवा लें तो ना सिर्फ पशुओं की सेहत बेहतर बनी रहेगी, बल्कि उनके उत्पादन में भी गिरावट नहीं आएगी. इसका सीधा असर पशुपालकों की आमदनी पर पड़ता है. यदि पशु स्वस्थ रहेंगे तो दूध उत्पादन बेहतर होगा और पशु की देखभाल पर खर्च भी कम आएगा. इससे पशुपालकों को आर्थिक रूप से फायदा होगा.

वैक्सीनेशन कहां और कैसे कराएं?

पशुपालक के पास ज्यादा संख्या में पशु हैं तो वे नजदीकी पशु चिकित्सक या पशु अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं. चाहे तो वे अपने पशुओं को अस्पताल में लाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं या डॉक्टर को बुलाकर यह काम घर पर भी करवा सकते हैं.

Topics: