अब लाइव

20 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर ली घूस

Agriculture News Live Updates Today 17th July 2025 Thursday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

दिल्ली में 17 जुलाई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 से 34°C और 24 से 26°C के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3°C तक कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2°C तक कम रहेगा.

नोएडा | Updated On: 17 Jul, 2025 | 07:06 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में अब तक 72 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की, सतपुड़ा बांध के 5 गेट खोले गए

    मध्य प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। जिससे नदी नाले उफान पर है. प्रदेश में अब तक 72 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. करीब 18.5 इंच बारिश प्रदेश में दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग ने आज ग्वालियर समेत प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. इस वजह से उत्तरी हिस्से में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। कल जबलपुर-ग्वालियर में 9 घंटे के अंदर 1.1 इंच पानी गिर गया. प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में पौन इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई. शहडोल के बाणसागर बांध के 8 गेट खोल दिए गए. वहीं, बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट खोले गए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    20 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर ली घूस

    छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक बार फिर ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी रिकार्ड दुरुस्त करने और जमीन बंटाकन के नाम पर घूस ले रहा था. ACB बिलासपुर की टीम की कार्रवाई के बाद हड़कंप है. आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर, पुटपुरा गांव में पदस्थ है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बिलासपुर ACB से इस मामले की शिकायत की थी. इसके बाद ट्रैप किया गया और आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    AK-203 असॉल्ट राइफलों का अमेठी के कोरवा आयुध कारखाने में बढ़ रहा उत्पादन

    इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के अनुसार, भारत दिसंबर 2025 तक AK-203 असॉल्ट राइफल का पूर्ण स्वदेशी उत्पादन हासिल कर लेगा. अमेठी के कोरवा आयुध कारखाने में इन राइफलों का उत्पादन तेज़ी से बढ़ रहा है. अब तक भारतीय सेना को 35,000 से अधिक राइफलें सौंपी जा चुकी हैं. शुरुआत में रूस से आयातित पुर्जों के साथ असेंबल की गई इन राइफलों को अब 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत भारत में तैयार किया जा रहा है. 2026 तक लक्ष्य है कि हर साल 1.2 लाख राइफलें पूरी तरह भारत में बनें. 7.62x39 मिमी की यह हल्की और विश्वसनीय राइफल INSAS की जगह ले रही है. IRRPL के अनुसार, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया के कई देशों ने भारत निर्मित AK-203 में रुचि दिखाई है, जिससे भारत रक्षा उत्पादन में वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने की ओर अग्रसर है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 06:15 PM (IST)

    जामताड़ा के कद्दावर नेता तरुण गुप्ता भाजपा में हुए शामिल

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के गिरिडीह स्थित आवास पर आज कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान जामताड़ा के कद्दावर नेता तरुण गुप्ता आजसू पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. तरुण गुप्ता आजसू पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं.गिरिडीह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका पार्टी में स्वागत और अभिनंदन किया. मरांडी ने कहा कि तरुण गुप्ता के आने से संथालपरगना में भाजपा मजबूत होगी. वहीं आजसू से भाजपा में शामिल हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि यह उनकी घर वापसी है. बाबूलाल मरांडी उनके राजनीतिक गुरु रहे हैं. वह मरांडी के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, अबतक 71 फीसदी बारिश हुई

    झारखंड के कई इलाकों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे जनजीवन अस्त व्यवस्त हुआ है. पलामू और गढ़वा जैसे जिलों में भी झमाझम बारिश की वजह से लोग काफी परेशान रहे. राहत की बात यह है कि आज से बारिश में कमी आने के आसार हैं. मॉनसून के घने और बारिश वाले बादल पड़ोसी राज्य बिहार से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर चले गये हैं, जिससे बारिश का सिलसिला थोड़ा थम सकता है.

    मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र फिलहाल बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. इसके बावजूद एक या दो बार राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. धूप निकलने से तापमान में भी थोड़ी वृद्धि की संभावना है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक इकहत्तर फीसदी अधिक बारिश हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    चंदौली उत्तर प्रदेश का एक कृषि प्रधान जनपद है, इसके विकास में कसर नहीं छोड़ी जाएगी- सीएम योगी

    चंदौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश का एक कृषि प्रधान जनपद है. जनपद के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ने कई कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं. बाबा कीनाराम की स्मृति में बना हुआ यहां का मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष चालू हुआ और सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है. चंदौली कृषि प्रधान के साथ-साथ औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में विकसित हो, इस मंशा के साथ भी यहां कार्य किया जा रहा है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    पीएम ने देश और बिहार के प्रगति में कोई कसर नहीं छोड़ी- शिवराज सिंह चौहान

    समस्तीपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कभी भी प्रधानमंत्री का आगमन सौभाग्य होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. अपने देश और बिहार के प्रगति में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बिहार के विकास में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वे आएंगे तो बिहार की जनता को और लाभ मिलेगा."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव ने कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

    नई दिल्ली: (17 जुलाई) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के ज़मीन के बदले नौकरी मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने की अपनी याचिका खारिज करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ 18 जुलाई को इस मामले की सुनवाई कर सकती है। 29 मई को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा था कि कार्यवाही पर रोक लगाने का कोई ठोस कारण नहीं है।

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    स्वच्छता सर्वेक्षण: इंदौर ने आठवीं बार शीर्ष स्थान बरकरार रखा

    नई दिल्ली: (17 जुलाई) सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा, जिसके बाद सूरत और नवी मुंबई का स्थान रहा. स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर रहा, उसके बाद चंडीगढ़ और मैसूर का स्थान रहा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    पीएम धन धान्य कृषि योजना को मंजूरी से अलीगढ़ के किसानों ने जताई खुशी

    केंद्र सरकार ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इसके अंतर्गत कैबिनेट ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत सालाना 24,000 करोड़ के प्रावधान को मंजूरी दी गई है. इस पर हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही एनटीपीसी को 20,000 करोड़ रुपये नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की अनुमति दी है. अलीगढ़ के किसानों और लोगों ने खुशी जताई है. उनका कहना है कि सरकार ने किसानों के हित में कई बड़ी योजनाएं चलाई हैं. पीएम धन धान्य कृषि योजना एक बड़ा कदम है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    धर्मांतरण मामला: छांगुर बाबा का भतीजा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

    यूपी में बलरामपुर के उतरौला में धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर शिकंजा कसता जा रहा है. यूपी एटीएस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके जलालुद्दीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. अब 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह 5 बजे से बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. ईडी छांगुर के हवाला नेटवर्क, संदिग्ध फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है. बलरामपुर से लेकर मुंबई तक की गई कार्रवाई में डिजिटल दस्तावेज, बैंक लेन-देन और विदेशी स्रोतों की जानकारी खंगाली जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 03:27 PM (IST)

    नरसिंहपुर जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, तकनीकी कार्यशालाएं शुरू

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर केंद्रीय जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी कार्यशालाएं शुरू की गई हैं. कैदियों को सिलाई, प्रिंटिंग, गौ-कास्ट निर्माण, फेब्रिकेशन, वेल्डिंग, और कारपेंटिंग जैसे कार्य सिखाए जा रहे हैं. ये प्रशिक्षण उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और रिहाई के बाद आजीविका का साधन देने हेतु शुरू किए गए हैं. जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ने बताया कि इन कार्यों से तैयार उत्पादों को बाजार और सरकारी संस्थानों में भेजा जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता पंकज गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे कैदी नई शुरुआत कर सकेंगे. कैदियों को इनके कार्यों का भुगतान भी मिल रहा है और वे उत्साह से इन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    हिमाचल में सेब सीजन पर बारिश की मार, टूटी सड़कों से मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल

    हिमाचल में भारी बारिश से सेब बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टूट चुकी सड़कों की वजह से सेब को मंडियों तक पहुंचाना कठिन हो गया है. कई इलाकों में मजदूरों को पीठ पर पेटियां ढोकर ले जानी पड़ रही हैं, जिससे लागत भी बढ़ गई है. बागवान सरकार से राहत और सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    भोपाल बना देश का दूसरा सबसे साफ शहर, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

    देश की राजधानी भोपाल ने सफाई के मामले में कमाल कर दिखाया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भोपाल ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. खास बात ये है कि यह उपलब्धि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिली है, जो किसी भी शहर के लिए बहुत बड़ी बात है.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में भोपाल को यह सम्मान सौंपा. शहर की इस उपलब्धि को पाने के लिए भोपाल की महापौर मालती राय और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण खुद दिल्ली पहुंचे और पुरस्कार प्राप्त किया.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    हिमाचल में बारिश बनी आफत, 227 सड़कें बंद, अब तक 109 की मौत

    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे अब तक 227 सड़कें बंद हो चुकी हैं. चुराह के टेपा में आज सुबह एक और पहाड़ी दरक गई, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. लोकल लोगों को अब वैकल्पिक और खतरनाक रास्तों से आना-जाना पड़ रहा है.

    मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी बताया गया है. अब तक इस मानसून में 109 लोगों की जान जा चुकी है और 88 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    पीलीभीत में फिर बाघ का हमला- दो घंटे में तीन वार, महिला की मौत

    पीलीभीत के न्यूरिया इलाके में बाघों का आतंक फिर बढ़ गया है. गुरुवार सुबह दो घंटे के अंदर बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. इनमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और महिला और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. किशोर नीलेश ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 10 मिनट तक बाघ से लड़ाई की और खुद को बचाया. बाघ के बढ़ते हमलों से गांवों में डर का माहौल है, लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीमें मौजूद हैं और लगातार निगरानी की जा रही है, लेकिन अब तक बाघ पकड़ में नहीं आया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की मंजूरी पर सीएम योगी ने जताया आभार

    केंद्रीयमंत्रिमंडल ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंज़ूरी दे दी है. इस योजना का उद्देश्य फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों कोबढ़ावा देना,कटाई के बाद भंडारण क्षमता बढ़ाना, सिंचाईसुविधाओं में सुधार और ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाना है. नई दिल्ली में आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए सूचना तथा प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत देश में सौज़िलों की पहचान की जाएगी, जो तीन प्रमुख संकेतकों - कम उत्पादकता, कमफसल सघनता और कम ऋण वितरण - पर आधारित होंगे.

    वैष्‍णव ने बताया कि यह योजना ग्यारह विभागों की 36 मौजूदा योजनाओं और अन्य राज्ययोजनाओं के सम्मिलन के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी. इस योजना से देश के एक करोड़ 70 लाख किसानों को मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेटमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंज़ूरी दिए जाने को अभिनंदनीय बताया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि यहनिर्णय उत्पादकता में प्रगति, फसलों में विविधता के साथ ही दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाएगा. प्रदेश केकिसानों ने भी योजना के लिए धन्यवाद दिया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को मंजूरी मिलने से झारखंड के किसानों में खुशी

    झारखंड में हजारीबाग कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24,000 करोड़ रुपये के सालाना के खर्च के साथ पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी, इसमें 36 योजनाओं को शामिल किया जाएगा. बता दें कि बजट 2025 के दौरान इस योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद हजारीबाग के किसानों ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिससे खेती के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होगा. किसान प्रगति करेगा तो देश का प्रगति होगा. सभी किसानों ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    अंतागढ़ में पहली बार दिखा दंतैल हाथी, लोगों में उत्सुकता के साथ डर का माहौल

    छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में पहली बार दंतैल हाथी को देखा गया. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और हाथी पर नजर बनाए हुए है. टीम ने लोगों से अपील की है कि वह हाथी के आसपास न जाएं. गौरतलब है कि दंतेल हाथी को हमेशा सरगुजा, अंबिकबुर रायगढ़ जिलों में देखा जाता था, लेकिन अब दो तीन सालों से बस्तर के कांकेर जिले में भी मौजूदगी देखी जा रही है, चारामा नरहरपुर में पिछले साल झुंड में हाथी देखा गया था किंतु अब पहली बार अंतागढ़ क्षेत्र में देखा गया है जिसे लोगों में हाथी के बारे में जानने की जिज्ञासा भी देखी गई. मंगलवार को हाथी दुर्गुकोदल क्षेत्र में देखा गया था जो रात्रि के दौरान वहां से होते हुए अंतागढ़ सीमा में बड़ेतोपल पहुंचा जहां सुबह ग्रामीणों ने हाथी का पदचिन्ह देखा और तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया

    हाथी को अभी हिमोड़ा, नाहकसा गांव के जंगलों में होना बताया जा रहा है. इस संबंध में अंतागढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी बीरेंद्र यादव का कहना है कि हाथी अभी नहकशा के जंगल के नाला में है और हमारी टीम इस पर नजर बनाए रखे हुए है. साथ ही आस पास के गांव वाले को सावधान और हाथी के पास न जाने कि हिदायत दी है. तो वहीं बीती रात अंतागढ़ परिक्षेत्र मे विचरण कर रहे हाथी ने देर रात घूमसीमुण्डा गांव मे एक घर को नुकसान पहुंचाया है. और जंगल की तरफ गया है. फिलहाल हाथी का लोकेशन सरंडी क्षेत्र के बड़े धौंसा, माहूर पाट के जंगल में मिलने की जानकारी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 01:12 PM (IST)

    हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत के बाद खान मंत्रालय की टीम जांच के लिए पहुंची

    छत्तीसगढ़ में जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव की क्रेशर खदानों में हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत के बाद रायगढ़ ऑफिस से खान मंत्रालय की टीम जांच के लिए पहुंची. यहां डीसीएम श्रीनिवास ने कई खदानों की जांच की. इस दौरान शिकायत करने वाले पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे. अफसर ने मीडिया से कहा कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई. लोगों से चर्चा की गई और खदानों में ब्लास्टिंग की स्थिति को भी देखा गया. उनका कहना है कि वे अपनी रिपोर्ट खान मंत्रालय को भेजेंगे. आपको बता दें, बिरगहनी गांव में 12 से ज्यादा क्रेशर खदान है, जहां रोज हैवी ब्लास्टिंग होती है और ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आ गई है. घर बनते ही टूट जाते हैं. ब्लास्टिंग से लोग बरसों से परेशान हैं. खदान संचालकों पर कार्रवाई नहीं होती. जांच की औपचारिकता निभाई जाती है. इस वजह से क्रेशर संचालकों की मनमानी जारी और ब्लास्टिंग नहीं रुक रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    मंडला जिले के आदिवासी गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट बनी वरदान

    मध्य प्रदेश के मंडला जिले के आदिवासी गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट वरदान साबित हो रही है. मंडला जिले में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट वरदान साबित हो रही है. जिले में 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हैं. ये यूनिट उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, जहां 5 किलोमीटर के दायरे में कोई स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं है. इसे एक "चलता-फिरता अस्पताल" के रूप में संचालित किया जा रहा है, जो ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे व्यापक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.

    प्रत्येक यूनिट में 6 प्रशिक्षित कर्मचारी, 65 प्रकार की दवाइयां, 77 उपकरण की सुविधा उपलब्ध है. रूट प्लान के अनुसार यह यूनिट प्रत्येक माह कम से कम 24 दिन ग्रामों में पहुंचकर डाय-ग्नोस्टिक, क्लीनिकल और प्रयोग-शाला सेवाएं प्रदान करती है. यूनिट में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जाती है. उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं और नवजातों की विशेष देखभाल की जाती है। टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 12:40 PM (IST)

    आय बढ़ाने के लिए सहफसली खेती करें किसान- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

    यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखीमपुर खीरी में वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में किसानों को सह-फसली खेती और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखीमपुर खीरी में आयोजित वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने किसानों को सह-फसली खेती को बढ़ावा देने की सलाह दी. जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके. कार्यक्रम में विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि तकनीकों और किसानों की आमदनी दुगनी करने के उपायों पर किसानों से चर्चा की. किसानों को नई विधियों से अवगत कराते हुए उन्होंने खेती के आधुनिक तरीके अपनाने की प्रेरणा दी. इसके बाद, कृषि मंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश भी दिया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    बाराबंकी में श्रावण माह मेले की तैयारियों का कड़ा निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

    यूपी के बाराबंकी में श्रावण माह मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने लोधेश्वर महादेव धाम का दौरा किया. अधिकारियों ने मेले के मुख्य क्षेत्रों जैसे बैरिकेडिंग और अभरण सरोवर का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सुविधा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. गौरव दयाल ने कहा कि परंपरागत रूप से मेला सफलतापूर्वक आयोजित होता रहा है. उन्होंने सुधारों के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा और सुरक्षा मिल सके. प्रशासन ने मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तैयारी की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 12:05 PM (IST)

    गोदावरी के पानी पर फिर विवाद, BRS नेता कविता बोलीं- हक के लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

    हैदराबाद (तेलंगाना): BRS MLC के. कविता ने कहा, "तेलंगाना अलग प्रदेश बना, इसी मुद्दे पर कि हमारा पानी हमें चाहिए. हमारी 2 बड़ी नदियों गोदावरी और कृष्णा के पानी के लिए हमारे सैकड़ों बच्चों ने जान गंवाई है जिसके बाद हमें हमारा राज्य प्राप्त हुआ है. कल केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हमारे मुख्यमंत्री गोदावरी नदी के हमारे सभी हक गंवा कर बाहर आ गए. हम मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के तुरंत इस्तीफे की मांग करते हैं. गोदावरी नदी को लेकर हमारे हक के लिए हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 11:48 AM (IST)

    फिरोजाबाद में एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ईवीएम नहीं जनता बनाती है सरकार

    यूपी के फिरोजाबाद में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधा. बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिस पर शक करना हार मान लेना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष है और इसी ईवीएम से सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों ने सरकारें बनाई हैं. मंत्री ने कहा कि ईवीएम किसी की सरकार नहीं बनाती, बल्कि जनता ही सरकार बनाती है. उनका यह भी कहना था कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और सभी को चुनाव आयोग पर विश्वास रखना चाहिए. मंत्री की यह बात विपक्ष को कटाक्ष के रूप में मानी जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 11:38 AM (IST)

    सागर जिले की ग्राम पंचायतों में नल जल योजना का क्रियान्वयन शुरू

    हर घर जल पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा जल जीवन मिशन सफलता की नई गाथा लिख रहा है. मध्य प्रदेश के सागर जिले में इस योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है. नल जल योजना से अब गांव गांव ओर घर घर पेयजल उपलब्ध होने लगेगा. अंचल के सागर जिले के राहतगढ़ विकास खंड की कुछ ग्राम पंचायतों में नल जल योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो गया है. पहले इन ग्रामों मे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब यहां हर घर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है. इस ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के तहत शत-प्रतिशत नल कनेक्शन सुनिश्चित किए गए हैं. गांव के प्रत्येक घर में प्रतिदिन 30 मिनट तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही है. इस व्यवस्था से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. पहले जहां गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाया करती थी वहीं अब नल जल योजना से गांव के प्रत्येक परिवार को घर में नल के माध्यम से पानी मिल रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 11:19 AM (IST)

    बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री, डिप्टी सीएम बोले- डबल इंजन सरकार गरीबों के हित में फैसले ले रही

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया कि 1 अगस्त, 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की NDA सरकार बड़े फैसले गरीबों के हित में ले रही है. 1 करोड़ 86 लाख उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलने जा रही है." पारस अस्पताल में गोलीबारी की घटना पर उन्होंने कहा, "दुखद घटना है. अस्पताल के अंदर सुरक्षा के बावजूद ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी पूरी जांच होगी. कोई अपराधी बचेगा नहीं..."

     

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jul 2025 11:08 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा स्थगित, बालटाल और पहलगाम दोनों रास्ते बंद

    भारी बारिश और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. यह यात्रा दोनो मार्गों बालटाल और पहलगाम से अस्थायी रुप से स्थगित रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    हरियाणा में आज कई जिलों में बारिश, 18 जुलाई से फिर बढ़ेगा मानसून का असर

    हरियाणा में आज अंबाला, फरीदाबाद, चरखी दादरी समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जुलाई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर बारिश तेज हो सकती है. इस सिस्टम के कारण दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके असर से हरियाणा के कई इलाकों में 18 और 19 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है. हालांकि, 18 जुलाई के बाद मौसम कुछ दिन शांत हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    शहडोल की सीमा छोड़कर हाथी पहुंचे अहिरगवा, वन विभाग बोला- सही रास्ते पर लौटे

    शहडोल जिले में पिछले पांच दिनों से दहशत फैला रहे हाथियों का झुंड अब आखिरकार अपने पारंपरिक मार्ग की ओर लौट चुका है. गुरुवार सुबह करीब 5 बजे चारों हाथी अनूपपुर जिले की अहिरगवा बीट में पहुंच गए, जिससे शहडोल के ग्रामीण इलाकों में रहत का माहौल है. वन विभाग ने पुष्टि की है कि हाथी अब छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं और रास्ता भी सही है. इससे पहले ये हाथी विचारपुर और बुढार इलाके में घूमते रहे थे, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था. अब वन विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि कोई और भटकाव न हो.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    बिहार में बिजली बिल से मिलेगी राहत, 1 अगस्त से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना लागू

    चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. इस फैसले का सीधा लाभ करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा. सरकार का कहना है कि इससे आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और बिजली की खपत भी संयमित होगी. योजना को लेकर पावर कंपनी और ऊर्जा विभाग तैयारी में जुट गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    2025 में घट सकती है देश की चीनी उत्पादन क्षमता, एथनॉल नीतियों से मिलों पर दबाव

    ICRA की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस साल चीनी उत्पादन में गिरावट आ सकती है. मॉनसून की अनिश्चितता, एथनॉल के लिए गन्ने का डायवर्जन और कीमतों में उतार-चढ़ाव इसकी बड़ी वजहें बताई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025-26 सीजन में चीनी उत्पादन 6 फीसदी घट सकता है. इससे मिलों की आमदनी पर असर पड़ने की संभावना है, हालांकि एथनॉल बिक्री से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    सांगला में गंगारंग नाले में बाढ़, 21-22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के सांगला में गंगारंग नाले में बाढ़ आ गई है. बाढ़ का मलबा बगीचों और खेतों में घुस गया है, जिससे सिंचाई और पेयजल लाइनें बह गईं. मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. कई सड़कें और बिजली ट्रांसफॉर्मर भी खराब हुए हैं. कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    पीलीभीत में फिर बाघ का हमला, महिला को खेत से घसीटा, पीठ पर गहरे घाव

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह सहजनिया गांव में खेत जा रही एक 50 साल की महिला मीना पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ ने महिला को खेत से घसीटते हुए दूर तक ले गया और पीठ पर गंभीर घाव किए. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया. महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाघ को पकड़ने की वन विभाग की कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं. पिछले दो महीनों में इस इलाके में छह लोगों की जान बाघ के हमलों में जा चुकी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    बिहार में 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट फ्री बिजली, नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. इससे करीब 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा होगा. सरकार का यह फैसला चुनाव से पहले लिया गया बड़ा कदम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    पशुपालन में दवा बैन: दूध और शहद की गुणवत्ता पर सरकार की सख्ती

    सरकार ने पशुपालन में इस्तेमाल हो रही 37 दवाओं पर रोक लगा दी है, जिनमें 18 एंटीबायोटिक और 18 एंटीवायरल शामिल हैं. ये दवाएं आमतौर पर दूध देने वाले जानवरों, मुर्गियों और मधुमक्खियों को दी जाती थीं ताकि उत्पादन बढ़े. लेकिन अब इनका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि दूध, अंडे और शहद की गुणवत्ता बेहतर रहे और मानव स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर न हो.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    हरियाणा में 4 दिन और बरसेगा मानसून, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

    हरियाणा में मानसून की मेहरबानी थमने का नाम नहीं ले रही है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर और अंबाला जैसे जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की टर्फ लाइन बीकानेर और ग्वालियर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जिससे लगातार नमी वाली हवाएं हरियाणा में प्रवेश कर रही हैं. इस सीजन में अब तक राज्य में सामान्य से 38% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अगले चार दिन तक इसी तरह बारिश जारी रहने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    बिहार-बंगाल में बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

    बिहार और बंगाल में मानसून की रफ्तार ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पटना, गया, औरंगाबाद और नालंदा जैसे जिलों में तेज बारिश के बाद फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और नालंदा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उधर, बंगाल में भी कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि झारखंड की ओर बढ़ते सिस्टम के कारण कुछ राहत के संकेत हैं, लेकिन 22 जुलाई तक बंगाल के ज़्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और हालात पर नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बादलों की आवाजाही जारी, आज बारिश से मिलेगी राहत

    दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक ऐसे ही बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी. 17 जुलाई को भी बारिश की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में तेज बारिश का खतरा, लैंडस्लाइड का भी अलर्ट

    देहरादून, नैनीताल समेत उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज़ गरज के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार को देहरादून के कुछ इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे तापमान में करीब 2.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का भी खतरा बना हुआ है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर, 30 जिलों में चेतावनी

    यूपी के 30 से ज़्यादा जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, कानपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, बरेली जैसे जिलों में तेज़ बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    केरल में बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

    दक्षिण भारत में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. केरल के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर, एर्नाकुलम और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बाकी 9 जिलों में येलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज़ हवाएं चल सकती हैं और कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश बनी जानलेवा, अब तक 100 से ज्यादा मौतें

    हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में 199 सड़कें बंद हो चुकी हैं और दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. मानसून शुरू होने से लेकर अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 105 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

 

 

 

 

Published: 17 Jul, 2025 | 06:59 AM